बैंक खाता बंद करने के लिए आवेदन पत्र | Application for closing bank account in hindi full details

Application for closing bank account in hindi : यदि आपने किसी बैंक में अपना खाता खुलवाया हुआ है जिससे आप लेन देन नहीं करते या उस बैंक में आपको असुविधा हो रही है जिस कारण आप अपना खाता उस बैंक में बंद कराना चाहते हैं तो आप आसानी से एक आवदेन पत्र बैंक प्रबंधक को देकर अपना खाता उस बैंक से हमेशा के लिए बंद करवा सकते हैं ऐसे में आपको पता होना चाहिए की आपको खाता बंद करने के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखना है । इसी समस्या का समाधान लेकर मैं आया हूं । इस लेख में, मैं आप सभी को बताने वाला हूं की आप कैसे आवदेन पत्र लिख सकते हैं और अपना खाता बंद करवा सकतें हैं चाहें आपका खाता किसी भी बैंक में हो। 

बैंक खाता बंद करने के लिए जरूरी दस्तावेज़

यदि आप किसी बैंक में खाता बंद करवाने जाते हैं तो बैंक वाले आपसे कुछ जरूरी दस्तावेज़ मांग सकते हैं और साथ में ही आपको खाता बंद करने के लिए बैंक का फॉर्म भी भरना [याद सकता है और साथ में आपको एक आवेदन पत्र भी लिखकर जमा करना होगा । किसी भी बैंक में खाता बंद करने के लिए आपसे निम्न दस्तावेज़ मांगा जा सकता है :

  • पासबुक
  • चेकबुक
  • एटीएम कार्ड (डेबिट/क्रेडिट)
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड और
  • पहचान प्रमाण

बैंक खाता बंद करने के लिए आवदेन पात्र | Application for bank account closing in hindi 

यदि आप अपना खाता किसी बैंक से बंद करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको बैंक प्रबंधक को एक आवेदन पत्र लिखकर देना होता है जिसमे आपको बताना होता है की आप अपना बैंक खाता बंद करवाना चाहते हैं जिसके लिए आपको यहाँ एक प्रारूप देकर बताया गया है की आप कैसे बैंक खाता बंद करने के लिए आवदेन पात्र लिख सकते हैं । नीचे दिए गए आवेदन पत्र को देखकर ऐसे ही आप किसी भी बैंक के लिए आवेदन पत्र लिख सकते हैं बस वहाँ पर आपको अपनी जानकारी दहनी होगी ।

प्रबंधक महोदय
[बैंक का नाम]
[शाखा का नाम]
[शाखा का पता]

विषय: बैंक खाता बंद करने हेतु आवेदन पत्र

महोदय/महोदया,

सविनय निवेदन है कि मैं [आपका नाम], आपके बैंक की शाखा का खाताधारक हूँ। मेरा खाता संख्या [खाता संख्या] है। वर्तमान में, मैं अपना यह खाता बंद कराना चाहता/चाहती हूँ।

कृपया मेरा खाता बंद करने की प्रक्रिया आरंभ करें और मेरे खाते में मौजूद शेष राशि को [चेक/ड्राफ्ट/अन्य खाता संख्या] के माध्यम से मुझे प्रदान करें।

आवश्यक औपचारिकताओं को पूरा करने के लिए मैं बैंक की सभी शर्तों का पालन करने के लिए तैयार हूँ। कृपया मुझे खाता बंद करने के लिए आवश्यक आगे की प्रक्रिया और दस्तावेजों के बारे में सूचित करें।

आपकी सहायता के लिए धन्यवाद।

भवदीय,

[आपका नाम]

[आपका पता]

[आपका संपर्क नंबर]

[तारीख]

Application for closing bank account overview

आर्टिकल का नाम बैंक खाता बंद करने के लिए आवेदन पत्र | Application for closing bank account in hindi
आर्टिकल का प्रकार बैंक सेवा
बैंक का नाम भारतीय स्टेट बैंक , बैंक ऑफ बड़ौदा , पोस्ट पेमेंट बैंक इत्यादि
आर्टिकल की भाषा हिन्दी
आर्टिकल का मुख्य उद्देस्य बैंक खाता बंद करने के लिए आवेदन का प्रारूप
Bank Account Band karne ke liye Application

SBI में खाता बंद करने के लिए आवेदन पत्र

यदि आपने अपना बैंक खाता भारतीय स्टेट बैंक यानि SBI में खुलवाया हुआ है लेकिन किसी कारण बस आप उस खाते को बंद करवना चाहते हैं तो उसके लिए आपको अपने बैंक में एक आवेदन पत्र लिखकर बैंक के प्रबंधक के पास जमा करना होगा जिसके बाद ही आपका खाता बंद हो पाएगा, ऐसे में यह आप सभी को बताया गया है कि आप कैसे अपने बैंक प्रबंधक को आवेदन पत्र लिखकर अपना खाता बंद करवा सकते हैं । नीचे दिए गए आवेदन पत्र को देखकर आप अपने लिए भी आवेदन पत्र लिख सकते हैं बस आपको अपने खाता की जानकारी देनी है :

SBI में खाता बंद करने के लिए आवेदन पत्र

बैंक ऑफ बड़ौदा में खाता बंद करने के लिए आवेदन पत्र | Bank of Baroda Account Band karne ke liye Application in hindi

यदि आपका खाता बैंक ऑफ बड़ौदा में है और आप उस खाते को बंद करवाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको अपने बैंक में जाकर बैंक प्रबंधक को एक आवेद्य पत्र देना है जिसमे बताना है की आप क्यूँ अपना खाता बंद करवाना चाहते हैं, आवेदन पत्र जमा करने के बाद बैंक वाले किसी फॉर्म को भरवाएंगे उसके बाद आपके खाते में जितना पैसा होगा ओ आपको दे देंगे और आपका खाता उस बैंक से हमेशा के लिए बंद कर दिया जाएगा। नीचे दिए गए आवेदन पत्र को देखकर आप पाने लिए आवेदन पत्र लिख सकते हैं लेकिन आपको ध्यान देना है की आपको वहाँ पर जानकारी अपना देना है जैसे खाता संख्या ,खाता धारक का नाम , ifsc कोड, ब्रांच का नाम इत्यादि ।

Bank of Baroda Account Band karne ke liye Application in hindi


बैंक ऑफ बड़ौदा का अकाउंट कैसे बंद करें?

बैंक ऑफ बड़ौदा का अकाउंट बंद करने के लिए आपको बैंक ऑफ बड़ौदा के ब्रांच में जान अहै जहां से आपका बैंक खाता खुला हुआ है वहां आपको एक आवेदन पत्र लिख कर देना है जिसमे आपको बताना है की आप अपना बैंक खाता उस बैंक से हमेशा के लिए बंद करवाना चाहते हैं जिसके बाद आपको बैंक के तरफ से एक फॉर्म मिलेगा जिसको भरके कुछ जरूरी दस्तावेज़ के साथ जमा कर देना है और फिर बैंक के द्वारा आपका खाता बंद कर दिया जाएगा ।

पोस्ट ऑफिस बैंक में खाता बंद करने के लिए आवेदन पत्र

यदि आपने अपना खाता पोस्ट पेमेंट बैंक में खुलवाया है जो की भारतीय पोस्ट ऑफिस के द्वारा संचालित किया जाता है लेकिन किसी कारणवस आप उस खाते को बंद करवाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाना होगा जहां जाकेर आपको पोस्ट पेमेंट बैंक के प्रबंधक से बात करना होगा जिनका ऑफिस पोस्ट ऑफिस में ही होता है उसके बाद उनको आपको एक आवेदन पत्र लिख कर देना होगा जिसमे आपको बताना होगा की आप अपना खाता बंद करवाना चाहते हैं उसके बाद वे आपसे और भी किसी फॉर्म पर आपका हस्ताक्षर करवाएंगे और फॉर्म भरवाएंगे उसके बाद आपका खाता पोस्ट पेमेंट बैंक से बंद हो जाएगा । नीचे दिए गए आवेदन पत्र को देखकर आप भी अपने लिए एक आवेदन पत्र लिख सकते हैं जिसमे आपको बतान अहइगा कि आप क्यूँ अपना खाता बंद करवाना चाहते हैं।

पोस्ट ऑफिस बैंक में खाता बंद करने के लिए आवेदन पत्र

1 thought on “बैंक खाता बंद करने के लिए आवेदन पत्र | Application for closing bank account in hindi full details”

Leave a Comment