हैलो दोस्तों, इस लेख में मैं आप सभी को बताने वाला हूँ की बैंक में पैसा होल्ड कैसे हटाए (bank me paisa hold kaise hataye)। कई बार क्या होता है की आपके बैंक खाते में पैसा तो होता है लेकिन आप उसका उपयोग किसी तरह के लेन देन में नहीं कर पाते। । बैंक खाता होल्ड कई कारणों से किया जाता है और जब आपका खाता होल्ड पर होता है तो आप अपने खाते में मौजूद रुपये का उपयोग नहीं कर पाते ।
अपने खाते से होल्ड हटाने के लिए आपको अपने होम ब्रांच में जाना होगा, जहां से आपने अपना खाता खुलवाया था, वहां आपको पता करना होगा की आपके खाते को होल्ड पर क्यूँ रखा गया है उसके बाद आपको बैंक वाले उसका समाधान बताएंगे जो आपको करना होगा, तो चलिए देखते हैं की आप कैसे अपने खाते से होल्ड हटा सकते हैं ।
ये भी पढ़ें : SBI सिम्प्ली क्लिक क्रेडिट कार्ड ऑफर जाने
बैंक खाते में होल्ड का मतलब क्या होता है | Bank Account Hold Ka Matlab Kya Hota Hai
किसी तरह के आपतिजनक लेन देन के कारण खाते को होल्ड पर डाल दिया जाता है, किसी तरह के लोन का भुगतान न करने के स्थिति में भी खाते पर होल्ड लगा दिया जाता है या आपके खाते का kyc पूर्ण नहीं है , और भी कई कारण है जिससे लोगों के बैंक खाते को होल्ड पर डाल दिया जाता है जिसके बाद आप अपने खाते में मौजूद धनराशि का उपयोग नहीं कर पाते हैं । बैंक खाता होल्ड होने पर निम्नलिखित चीजें हो सकती हैं :
- आपके खाते से पैसे निकासी पर रोक लग जाएगा । किसी भी तरह से आप अपने खाते से पैसा नहीं निकाल सकते हैं ।
- हर तरह का लेन देन रुक जाता है, आपके ऑटो डेबिट भी फेल हो सकते हैं या किसी तरह का भुगतान रुक सकता है ।
- कई तरह के बैंक सेवाओं का लाभ नहीं उठा पाएंगे ।
- यदि किसी तरह के आपराधिक मामले के कारण होल्ड लगा है तो आप पर प्रशासनिक कार्यवाही भी हो सकती है ।
Bank me paisa hold kaise hataye | बैंक में पैसा होल्ड कैसे हटाए
अपने बैंक खाते से होल्ड हटाने के लिए आपको सबसे पहले अपने बैंक जाकर पता करना होगा की आपके खाते को किस कारण से होल्ड पर रखा गया है और फिर बैंक वाले जो बताएंगे ओ आपको करना होगा क्यूंकी खाते को होल्ड पर अलग अलग कारणों से रखा जाता है जिसका अलग अलग समाधान होता है । जैसे :-
- अगर आपका खाता KYC के कारण होल्ड पर रखा गया है तो आपको अपने बैंक को जरूरी दस्तावेज जमा करना होगा जिसके बाद आपके खाते से होल्ड हटा दिया जाएगा ।
- यदि आपको खाते पर किसी तरह के संदिग्ध लेन देन के कारण हुआ है तो आपको अपने बैंक को उस लेन देन का स्पष्ट जानकारी देनी होगी जिससे सहमत होने पर बैंक आपके खाते से होल्ड हटा देगी ।
- और यदि किसी तरह के लोन या EMI के बकाया के कारण हुआ है तो उस बकाया का भुगतान करने के बाद, आपके खाते से होल्ड हटा दिया जाएगा । और यदि कोई अन्य कारण है तो उसके लिए आपको अपने बैंक के द्वारा बताए गए समाधान के अनुसार काम करना होगा फिर आपके खाते से होल्ड हट दिया जाएगा ।
बैंक खाते से होल्ड हटाने के लिए आवेदन पत्र । bank account hold application in hindi
यदि किसी कारणवस आपके बैंक खाते को होल्ड पर डाल दिया जाता है जिसके कारण आप अपने मे मौजूद पैसे का उपयोग नहीं कर पाते, तो उस होल्ड को हटाने के लिए आपको अपना होम ब्रांच विज़िट करना होगा और पता करना होगा की आपके खाते पर होल्ड लगने का कारण क्या है? क्यूंकी बैंक खाते को बहुत सारे कारणों से होल्ड पर डाल दिया जाता है । बैंक के कर्मचारियों से बात करेंगे तो वे आपको बता देंगे की आपको क्या करना होगा और फिर आप अपने बैंक प्रबंधक को एक आवेदन पत्र लिखेंगे और बताएंगे की आपको अपने खाते से होल्ड हटाना है और साथ में जो जरूरी दस्तावेज़ होंगे उनको सबमिट करना होगा ।
अपने बैंक खाते से होल्ड हताने के लिए आपको कुछ इस तरह से अपने बैंक प्रबंधक को आवेदन पत्र लिखना है । नीचे लिखे गए आवेदन पत्र को देखकर आप पाने लिए भी लिख सकते हैं बस आपको वहाँ पर अपनी जानकारी देनी है :
KYC न होने पर बैंक से होल्ड कैसे हटाए
यदि आपके बैंक खाते का KYC ( Know Your Customer ) पूरा नहीं है जिसके कारण आपके bank account hold पर डाल दिया गया है तो आपको अपने खाते का kyc पूरा करना होगा जिसके बाद, आपके खाते से होल्ड हटा दिया जाता है । अपने खाते का kyc पूर्ण करने के लिए आपको बैंक द्वारा दिए गए फॉर्म को भरना होगा और साथ में जरूरी दस्तावेज के साथ बैंक में एक आवेदन पत्र जमा करना होगा ।
KYC Update करके बैंक से होल्ड हटाने के लिए आवेदन पत्र
अपने खाते का kyc अपडेट करके होल्ड हटाने के लिए आपको अपने बैंक में एक आवेदन पत्र जरूरी दस्तावेज के साथ जमा करना होगा जिसको आप नीचे दिए गए आवेदन पत्र को देखकर लिख सकते हैं ।
अकाउंट होल्ड कैसे हटाएं?
यदि बैंक खाते पर किसी कारण होल्ड लगा दिया जाता है तो सबसे पहले आपको अपने होम ब्रांच में जाना होगा और पता कारण अहोगा आपके खाते पर होल्ड लगाने का क्या कारण है उसके बाद आपको बैंक के प्रबंधक या किसी क्रंचरी से उसका साधन जानना है और उसको पूरा करके एक आवेदन पत्र के साथ बैंक कुछ जरूरी कागजात जरूरत के अनुसार जमा कर देना है ।
- यूनियन बैंक खाता बंद करने के लिए आवेदन पत्र | Union Bank Account Close Application in hindi full details
- एटीएम कार्ड एक्सपायर होने पर क्या करें | ATM Card Expired Application in hindi full details
- ब्लॉक एटीएम कार्ड कैसे चालू करे : ATM Card Unblock Application in Hindi Full details
- एसबीआई जन धन खाता लिमिट क्या है | sbi jan dhan khata limit full details
- एसबीआई डायमंड अकाउंट के फायदे | sbi diamond salary account benefits full details in hindi
2 thoughts on “बैंक में पैसा होल्ड कैसे हटाए पूरी जानकारी : bank me paisa hold kaise hataye full details in hindi”