BOB में बैंक खाते का विवरण कैसे निकाले (bob ka statement kaise nikaale online) यानि आपके खाते से कितना लेन-देन हुआ है उसके बारे में कैसे पता करे ये आपको इस आर्टिकल में बताने वाला हूँ यदि आपका खाता बैंक ऑफ बड़ौदा में है तो । कई बार क्या होता है, किसी काम के लिए आपको आपके बैंक के विवरण यानि statement की जरूरत पड़ती है ।
खाते के विवरण में बताया गया रहता है कि आपके खाते से कब कब और कितना कितना धनराशि आया है या आपने किसी को भेजा है , इन्ही चीजों को देखने के लिए आपको अपने खाते के विवरण की आवश्यकता पड़ती है । इस आर्टिकल में आपको बताने वाला हूँ की कैसे आप अपने खाते का घर बैठे विवरण निकाल सकते हैं ।
BOB में बैंक खाते का विवरण कैसे निकाले | bob ka statement kaise nikaale online
वैसे तो बैंक खाते का विवरण निकालने का कई सारा तरीका है । आप बैंक जाकर भी अपने खाते का विवरण यानि statement निकलवा सकते हैं जिसके लिए आपको अपना पासबूक लेकर अपने घरेलू ब्रांच में जाना है जहां से आपने, अपना खाता खुलवाया था और वहाँ जाकर अपना पासबुक प्रिन्ट करवाकर पूरा विवरण निकाल सकते हैं और यदि आप चाहे तो एक आवेदन पत्र लिखर अपने ब्रांच के प्रबंधक (Manager ) को देंगे और बताएंगे की कब से कब तक का विवरण चाहिए तो वे आपको निकाल कर दे देंगे।
इसके अलावा अब आप चाहे तो घर बैठे अपना बैंक का विवरण अपने ईमेल पर मँगवा सकते हैं जो pdf के फॉर्म में आपके द्वारा दिए गए ईमेल पर बैंक के द्वारा भेज दिया जाएगा और कई जगह आपको atm machine के साथ पासबूक प्रिंटिंग मशीन भी मिल जाएगा जहां जाकर आप अपना पैस्बुक खुद से प्रिन्ट कर सकते हैं। और इसके अलावा आप bob world से भी अपना बैंक विवरण देख सकते हैं या बैंक ऑफ बड़ौदा मिनी स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए 8468001122 पर मिस्ड कॉल दें सकते हैं ।।आगे पूरा जानकारी अच्छे से दिया गया है
ये भी पढ़ें :
BOB में पासबूक से खाते का विवरण कैसे निकाले | Bank of Baroda me Passbook se statement kaise nikaale
इसके लिए आपको अपने बैंक में पासबुक लेकर जाना है और बैंक बने पासबुक प्रिंटिंग काउंटर पर जाकर उनको बोलना है कि पासबुक अपडेट कर दीजिए तो वे आपका पासबुक प्रिंट कर देंगे जिसमें आपको उसदीन तक के लेन देन का विवरण छप जाएगा या आप चाहे तो बैंक लगे पासबुक प्रिंटिंग मशीन से भी आप खुद से अपना पासबुक अपडेट कर सकते हैं ।
इसके अलावा यदि आपको किसी निश्चित अंतराल के लेन देन का विवरण निकलवाना है तो आप अपने बैंक में एक आवेदन पत्र लिखकर जमा करेंगे जिसमें ये बताया गया हो को आपको कब से कब तक लेन देन का विवरण चाहिए जिसके बाद आपको उस समय का विवरण मिल जाएगा। नीचे दिए गए आवेदन पत्र को देखकर आप अपना आवेदन पत्र भी लिख सकते हैं जिसमें आपको अपने खाते की जानकारी भरनी है ।
Application for bob bank statement in hindi
bob world se bank statement kaise nikaale | bob world से खाते का विवरण कैसे निकाले
यदि आपका बैंक खाता बैंक ऑफ बड़ौदा में है और आपने अपना bob world चालू करवा लिया है तो आप अपने घर बैठे अपने बैंक का विवरण मंगवा सकते हैं जो आपके ईमेल पर बैंक से द्वारा pdf के रूप में भेज दिया जाएगा तो चलिए जानते हैं कि bob world से बैंक खाता विवरण कैसे निकाले :
- प्रक्रिया 01 – सबसे पहले आपको अपना BOB World एप्लीकेशन अपने मोबाइल में खोल लेना है .( यदि bob world चालू नहीं है तो अपने बैंक में जाकर चालू करवा सकते हैं )
- प्रक्रिया 02 – BOB World खोलने के बाद आपको एक Passbook का ऑप्शन दिखेगा जिस पर क्लिक करके उसको खोल लेना है .
- प्रक्रिया 03 – यहां पर आपको एक Refresh का बटन दिखेगा जिसके बगल में पेज का icon होगा रुपए के साइन के साथ, उसपर क्लिक करके उसको खोल लेना है .
- प्रक्रिया 04 – अब आपको Account Number के ऑप्शन में अपना खाता चुन लेना है जिसका विवरण निकालना है .
- प्रक्रिया 05 – अब आपको दिनांक चुनना हुआ की कब से से कब तक का खाता विवरण निकालना है ( आप केवल 3 महीने का खाता विवरण ही इसके माध्यम से निकाल सकते हैं.
- प्रक्रिया 06 – कब से कब तक का विवरण निकालना है उसका दिनांक चुनने के बाद आपको Email Statement के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है इसके बाद जो ईमेल आपके बैंक खाते से जुड़ा हुआ है, उसपर आपके खाते का विवरण चला जाएगा .
- प्रक्रिया 07 – अब थोरी देर बाद आपको उस ईमेल को खोलना है जो आपके बैंक के द्वारा भेज गया होगा जिसमे एक pdf जुड़ा होगा उसको डाउनलोड कर लेना है , और साथ में उसी ईमेल मे बताया होगा की उस pdf का पासवर्ड क्या है । अक्सर आपका जो मोबाईल नंबर बैंक से जुड़ा है वही नंबर उस pdf का पासवर्ड होता है ।
- प्रक्रिया 08 – अब आपको उस pdf को खोलना है जहां पासवर्ड मांगेगा तो आपको अपना बैंक से रेजिस्टर्ड मोबाईल नंबर डालेंगे तो वो खुल जाएगा और उसमे आपके खाते का लेन देन का पूरा ब्योरा रहेगा , जिसको आप प्रिन्ट भी करवा सकते हैं अपने जरूरत के अनुसार ।
Official website of Bank of Baroda : bankofbaroda.in
बैंक ऑफ बड़ौदा में खाता विवरण कैसे देखें?
बैंक ऑफ बड़ौदा का खाता विवरण यानि की स्टेटमेंट देखना बहुत ही आसान है आप अपने पसबूक के माध्यम से भी देख सकते हैं या यदि आप bob world ऑनलाइन ऐप्लकैशन उपयोग करते हैं तो वहाँ भी आप आसानी से पाने खाते का विवरण देख सकते हैं या अपने बैंक को एक आवेदन पत्र लिखकर अपने खाते का विवरण मांग सकते हैं । बाकी अधिक जानकारी के लिए आप इस लेख को पूरा पढ़ें ।
बैंक खाते का विवरण क्या होता है?
बैंक खाते का विवरण आपके खाते का लेख जोखा होता है यानि आपके बैंक खाते से कितना और कब-कब लेन देन हुआ है उसकी पूरी जानकारी रहती है उस विवरण में।
खाते का विवरण क्यों आवश्यक है?
आपके बैंक खाते से कब और किसको पैसा भेज गया है या किसके द्वारा आपके खाते में पैसा भेज गया उसके बारे में जानने के लिए आपको खाते के विवरण की आवस्यकता होती है । और कई बार कोई लोन बगैरा लेने में भी खाते की विवरण की जरूरत पड़ती है ।
- यूनियन बैंक खाता बंद करने के लिए आवेदन पत्र | Union Bank Account Close Application in hindi full details
- एटीएम कार्ड एक्सपायर होने पर क्या करें | ATM Card Expired Application in hindi full details
- ब्लॉक एटीएम कार्ड कैसे चालू करे : ATM Card Unblock Application in Hindi Full details
- एसबीआई जन धन खाता लिमिट क्या है | sbi jan dhan khata limit full details
- एसबीआई डायमंड अकाउंट के फायदे | sbi diamond salary account benefits full details in hindi