SBI सिम्प्ली क्लिक क्रेडिट कार्ड ऑफर जाने : SBI Simply Click Credit Card Fees, Hidden Charges, Coupons, Problems and Benefits full details

मैं पिछले 4 साल से SBI का सिम्पली क्लिक क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल कर रहा हूँ. और इस लेख में मैं आपको सभी क्रेडिट कार्ड के सभी Terms And Conditions और सभी hidden Charges के बारे में बताने वाला हूँ. ताकि आपको SBI का क्रेडिट कार्ड  अप्लाई करने से पहले आपको सभी बातों का पता हो. साथ ही मैं आपको यह भी बताने वाला हूँ की मुझे कौन कौन से परेशानी का सामना करना पड़ा था इस क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने वक़्त. 

SBI Credit Card Fees and Hidden Charges.

अब हम जानते हैं कि एसबीआई सिंपली क्लिक क्रेडिट कार्ड में कौन सी हीरोइन जागे लगते हैं और कब कितना फीस पे करना पड़ता है. अगर आप SBI का Simply Click Credit Card लेना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करें.

  1. SBI Credit Card को लेते हैं तो आपको Rs. 499 का जॉइनिंग फीस जमा करना होता है. और साथ में आपको इसके साथ लगभग 18% का GST  देना पड़ता है. जो कि लगभग ₹90 का होता है. यानी की पहली बार अगर आप यह क्रेडिट अग्नि की अगर आप पहली बार एसबीआई का क्रेडिट कार्ड लेते हैं तो आपको कॉल 589 रुपया देने होंगे.
SBI Simply Click Credit Card
SBI Simply Click Credit Card
  1. पहले साल का Joining Fees  देने के बाद  अगले साल से आपको Rs.499 का annual Fee देना होगा. और इस annual fee पर IGST @18%  का देना होगा. जो कि लगभग 90 रुपए का होता है.
  1. अब जब भी रिवॉर्ड पॉइंट को इस्तेमाल करेंगे जब आपको आरएस Rs.99 का charge  देना पड़ता है. इसलिए आप reward point को थोड़ा थोड़ा करके इस्तेमाल मत करना.
  1. अगर आप इसके कार्ड पर इस्तेमाल करके ₹500 से काम का Fuel ⛽ खरीदने हैं या ₹3000 से अधिक का फ्यूल तो  आपको 1% का चार्ज देना होगा.
SBI Simply Click Credit Card

SBI Credit Card Rewards 

क्रेडिट कार्ड की सबसे अच्छी बात नहीं होती है कि यह हमें पैसा खर्च करने पर Rewards देती है. तो अब जानते हैं कि एसबीआई सिंपली क्लिक क्रेडिट कार्ड हमें कब और कितना रिवॉर्ड देती है. अगर आप SBI का Simply Click Credit Card लेना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करें.

  1. जब आप SBI Simply click credit card में Joining Fees जमा कर देते हैं तो आपको उसी वक़्त आपको 500 रूपए का Amazon Gift Voucher आपको मिल जाएगा. जिसे आपको एक साल के अंदर ही रिडीम करना होगा. आप नीचे दिए गए वीडियो को देख करके Amazon Gift Voucher  को redeem  करना सीख सकते हैं.
SBI Simply Click Credit Card
  1. इसमें आपको e-Gift Voucher का ऑप्शन Option  मिलता है. अगर आप साल मैं ₹1,00,000 खर्च कर देते हैं तो आपको ₹2,000 का Clear trip का आपको E-Gift Voucher  मिलेगा.
  1. अगर आप साल में ₹2,00,000 खर्च करते हैं तो आप उनके पास में कंपनी में से किसी भी कंपनी में ₹2000 का की E-Gift Voucher ले सकते हैं. Partner Company (Cleartrip, Easydiner, Netmads, Apollo 24/7,Dineout, Lenscart). आप अपनी इच्छा अनुसार किसी का भी Gift Vouchers पहुंचा ले सकते हैं. ( आप चाहें तो आप Cleartrip का ₹2000 का 2 गिफ्ट वाउचर खरीद सकते हैं )
  1. अगर आप SBI Credit Card के पार्टनर कंपनी के ऊपर इस गेट कार्ड का इस्तेमाल करके खर्च करते हैं तो आपको लगभग 2.5% का कैशबैक मिलेगा. जो की रिवॉर्ड पॉइंट के फॉर्मेट में होगा. यानी कि अगर आप ₹100 खर्च करते हैं तो आपको 10 reward point मिलेगा और 1 Reward point का वैल्यू 0.25 रूपए होता है. 
  1. अगर आप कहीं और ऑनलाइन ग्रीन कार्ड इस्तेमाल करके सामान खरीदते हैं तो आपको ₹100 खर्च करने पर 5 reward point मिलेगा.
  1. अगर आप ऑफलाइन यानी किसी दुकान से सामान खरीदने वक्त क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो आपको ₹100 ख़र्च करने पर 1 reward point मिलेगा.

(एक बात और कि आप redeem point इस्तेमाल करने जाएंगे तो आपको हर बार 99 रुपए का चार्ज देना पड़ता है.)

  1. इसके अलावा Amazon और Flipkart  से Order करने वक्त आपको एसबीआई क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल करने पर discount  देखने को मिलता है.

 ( हाल ही में मैंने Amazon से  फोन मंगवाया था तो मुझे उसे पर एसबीआई क्रेडिट कार्ड  का इस्तेमाल करने पर Rs.3000 का discount  मिला था.)

  1. अगर आप इस क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके Rs.500 से Rs.3000 का Fuel ⛽ ख़रीदते हैं तो  तो आपको उसे पर 1% का reward मिलेगा. और आपको एक महीने में अधिक से अधिक ₹100 का ही reward मिलेगा. इसके  बाद आपको अगले महीने से ये reward मिलेगा. 

SBI Simply Click credit Card के फ़ायदे & Features. 

SBI Simply Click credit card में reward point और cashback के अलावा भी कई सारे फायदे मिलते हैं। 

  1. इस क्रेडिट कार्ड में आपको 50 दिन का interest free period मिलता है. यानि कि इस क्रेडिट कार्ड में से आप पैसा निकालते हैं तो आपको 50 दिन तक कोई भी ब्याज नहीं देना होगा। 
  1. स्पीकर का दूसरा फायदा है Tap and Pay का. यानि कि आप स्वाइप करें और टैप करके ऑफलाइन स्टोर्स पर पेमेंट कर सकते हैं। वाह भी बिना पिन डाले. लेकिन आप 5000 से ज्यादा का ट्रांजैक्शन नहीं कर सकते हैं.
  1. अगर आप साल में ₹100000 खर्च कर देते हैं तो तो आपको जो 1 साल पूरा होने पर ₹499 का annula fee  देना पड़ता है वह माफ हो जाएगा.
  1. अगर आप SBI Credit Card का इस्तमाल करके आप ₹2500  या उसे अधिक खर्च करते हैं तो आप उन सभी पैसों को ही अपने EMI में कन्वर्ट कर सकते हैं. यानी कि आपको सभी पैसे एक साथ नहीं होगी.
  1. अगर आपके पास SBI Simply Click Credit Card  के अलावा  आप दूसरे बैंक का Credit Card इस्तेमाल कर रहे हैं तो आप दूसरे क्रेडिट कार्ड में ख़र्च को SBI Simply Click Credit Card में बदल सकते हैं. और उस पर आपको हर महीने 0.75%  का EMI देना होगा, और इसके साथ आपको 1.5% या ₹199 का Processing Fees देना होगा.
  1. इस क्रेडिट कार्ड में आपको Add On Card का भी features मिल जाता है.  इसमें होता यह है कि अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड है और आपके माता-पिता के पास क्रेडिट कार्ड नहीं है  तो आप अपने क्रेडिट कार्ड से ही आप अपने माता-पिता के लिए 2 Credit card  मंगवा सकते हैं. और इस वक्त अगर आपके क्रेडिट कार्ड में ₹60000 का लिमिट होगा, और आप चाहते हैं कि आपके माता-पिता के कार्ड में 20-20 हजार का लिमिट हो, तो आपका ₹60,000 का लिमिट घट कर  ₹20,000 हो जाएगा और आपके माता-पिता को जो क्रेडिट कार्ड मिलेगा उसमें 20-20 हजार का लिमिट होगा. (लेकिन हर तरफ से बैंक के लिए accountable आप ही रहेंगे.)

3 thoughts on “SBI सिम्प्ली क्लिक क्रेडिट कार्ड ऑफर जाने : SBI Simply Click Credit Card Fees, Hidden Charges, Coupons, Problems and Benefits full details”

Leave a Comment