हैलो दोस्तों , इस लेख में मैं आप सभी को sbi diamond salary account ( एसबीआई डायमंड अकाउंट के फायदे ) से जुड़ी जानकारियाँ देने वाला हूँ की एसबीआई डायमंड अकाउंट कौन कौन खोल सकता है , कितना आय होना चाहिए और साथ उससे क्या क्या लाभ हर एक चीज मैं आपको इस लेख में बताने वाला हूँ तो यदि आपको भी एसबीआई डायमंड अकाउंट के बारे में जानना है तो इस लेख को पूरा पढ़ें और यदि कोई प्रश्न हो तो नीचे कमेन्ट करके जरूर पूछें ।
एसबीआई डायमंड अकाउंट क्या है | SBI Diamond Salary Account Kya Hai
एसबीआई डायमंड अकाउंट भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा खोल जाने वाला बैंक अकाउंट का एक प्रकार है जिसे 50,000 से 1,00,000 आय वाले कर्मचारी खोलवा सकते हैं और इसके अलग अलग कई फायदे हैं जिससे की लोगों को इस खाते को खुलवाने में दिलचस्पी रहती है । बहुत सारी ऐसी भी कॉम्पनियाँ है जो भारतीय स्टेट बैंक से जुड़ी है और अपने कर्मचारियों को इस बैंक में डायमंड सैलरी अकाउंट का सुविधा प्रदान करवाती है । यदि आपका भी आय एक लाख तक है तो आपको एसबीआई का डायमंड सैलरी अकाउंट खुलवा लेना चाहिए ताकि आप उन सुविधाओं का लाभ उठा सकें ।
एसबीआई डायमंड अकाउंट के फायदे | sbi diamond salary account benefits
एसबीआई डायमंड अकाउंट के बहुत सारे फायदे हैं जिनका लाभ आप उठा सकते हैं यदि आपका भी खाता इस अकाउंट में है । चलिए जानते हैं की आप एसबीआई डायमंड अकाउंट से क्या क्या लाभ उठा सकते हैं :
- खाते में शून्य बैलेंस की सुविधा : आपको इस खाते में न्यूनतम बैलेंस रखने की कोई जरूरत नहीं होगी ।
- आपको फ्री डेबिट कार्ड की सुविधा दी जाएगी और साथ ही विशेष प्रकार का डेबिट कार्ड आपको बैंक के द्वारा प्रदान किया जाएगा जिसकी लेन देन की सीमा उच्चतम रहती है ।
- बैंक के द्वारा ग्राहकों को बीमा कवर की भी सुविधा दी जाती है : खाता धारकों को 20 लाख तक का दुर्घटना बीमा कवर मिलता है ।
- लोन की सुविधाये : खाता धारकों को आसानी से व्यक्तिगत लोन , होम लोन या कार लोन मिल जाता है ।
- खाता धारकों को डिमांड ड्राफ्ट और चेक बुक की भी सुविधा दी जाती है ।
- म्यूचूअल फंड , दिमात अकाउंट और निवेश सेवाओं पर विशेष लाभ दिया जाता है ।
- दो महीने के आय पर ओवरड्राफ्ट को सुविधा
- साथ ही साथ बैंक के लाकर किराये पर भी छूट दिया है । और भी कई सारे फायदे हैं ।
ये भी पढ़ें : SBI सिम्प्ली क्लिक क्रेडिट कार्ड ऑफर जाने
- इससे जुड़ी विशेष जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी बैंक में जाकर और भी विस्तृत जानकारी ले और तभी अपना खाता खुलवाए ।
एसबीआई डायमंड सैलरी अकाउंट कैसे खुलवाए | How to open SBI Diamond Salary Account
sbi diamond salary account खुलवाने के लिए आपको जरूरी दस्तावज जैसे आपका आधार कार्ड , पान कार्ड इत्यादि लेकर अपने नजदीकी बैंक मे जाए और वहाँ के कर्मचारी से बात करके, खाता खुलवाने का फॉर्म ले और उसको भर कर बैंक में जमा करदे और साथ ही में जो जरूरी दस्तावेज़ है उसको भी जमा करना होगा और बैंक यदि कोई और दस्तावेज़ माँगता है तो आपको उसको भी जमा करना है जिसके बाद आपका डायमंड अकाउंट खोल दिया जाएगा, ध्यान रहे की आपका मासिक आय 50,000 से 1,00,000 तक हो ।
बाकी सैलरी अकाउंट से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए बैंक से संपर्क करे और अच्छे तरह से पूरा जानकारी ले लें उसके बाद ही अपना खाता खुलवाए यदि आपको सही लगे तो ।
अधिक जानकारी के लिए आप भारतीय स्टेट बैंक के आधिकारिक वेबसाईट भी विज़िट कट सकते हैं : sbi.co.in
Sbi diamond salary account benefits in hindi
एसबीआई में डायमंड अकाउंट क्या है?
एसबीआई में डायमंड अकाउंट एक प्रकार का सैलरी खाता है जिसमे ऐसे लोगों की खाता खोली जाती है जिनकी आय 50,000 रुपये से 1,00,000 रुपये प्रतिमाह हो । इस खाते को खास कर उच्च आय वाले व्यक्तियों के लिए बनाया गया है और इस प्रकार के खाते को बैंक के माध्यम से विभिन्न सुविधाएं प्रदान की जाती है ।
सैलरी अकाउंट पर कितना लोन मिल सकता है?
मुख्यतः बैंक लोगों को उनके सैलरी के 20 से 30 गुण तक लॉन प्रदान करती है लेकिन लोन देने से पहले बैंक बहुत सारी चीजों को देखती है जैसे आपके बैंक खाते की क्रेडिट हिस्ट्री, मासिक खर्च इत्यादि, यानि कुल मिलकर आपके खाते का क्रेडिट स्कोर देखती है और उसके अनुसार आपको लोन प्रदान करती है आवस्यक है की इसके लिए आप बैंक में जाकर अच्छे से बात करे और इसके बार में अधिक जानकारी लें ।
- यूनियन बैंक खाता बंद करने के लिए आवेदन पत्र | Union Bank Account Close Application in hindi full details
- एटीएम कार्ड एक्सपायर होने पर क्या करें | ATM Card Expired Application in hindi full details
- ब्लॉक एटीएम कार्ड कैसे चालू करे : ATM Card Unblock Application in Hindi Full details
- एसबीआई जन धन खाता लिमिट क्या है | sbi jan dhan khata limit full details
- एसबीआई डायमंड अकाउंट के फायदे | sbi diamond salary account benefits full details in hindi