क्रेडिट कार्ड बैंक के द्वारा दिया जाने वाला एक ऐसा कार्ड है जिसके माध्यम से आप पैसा न होने पर भी लेन देन कर सकते हैं और उस पैसे को बाद में बैंक में जमा कर सकते हैं । लेकिन क्रेडिट कार्ड की सुविधा बैंक से द्वारा सभी खाता धारकों को नहीं दी जाती , यह सुविधा कुछ चुनिंदा खाता धारकों को दी जाती है जो हमेशा अपने खाता से लेन देन करते रहते हैं और उनका क्रेडिट स्कोर बढ़िया रहता है और भी कई सारे चीजों पर निर्भर करता है ।
बाकी इस आर्टिकल में, मैं आपको बताने वाला हूँ की यदि आप अपने क्रेडिट कार्ड का पिन भूल गए हैं तो उसको कैसे बदल सकते हैं । SBI Credit Card ka Pin Kaise Change Kare
SBI क्रेडिट कार्ड
SBI Credit Card स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा जारी किया गया ऐसा कार्ड है जीसके माध्यम से आप बिना पैसे के भी लेन देन कर सकते हैं और उस खर्च किए हुए पैसे को बाद में बैंक में जमा कर सकते हैं । SBI के इस क्रेडिट कार्ड का भी बहुत सारा प्रकार होता है और अलग अलग क्रेडट कार्ड्स का अलग अलग सुविधा होता है जो की निर्भर करता है की आपके पास किस प्रकार का क्रेडिट कार्ड है ।
यदि आपके पास SBI का क्रेडिट कार्ड है लेकिन आप उसका पिन भूल गए हैं और कोई लेन देन नहीं कर पा रहे हैं तो चलिए आपको बताते हैं की आप अपने SBI Credit Card का पिन कैसे चेंज कर सकते हैं और फिर से आसानी से लेन देन कर पाएंगे ।
SBI क्रेडिट कार्ड का पिन कैसे चेंज करे | SBI Credit Card ka Pin Kaise Change Kare | How to Change SBI Credit Card Pin
यदि आप अपने SBI Credit Card का पिन भूल गए हैं और उससे लेन देन नहीं कर पा रहें हैं तो आइए जानते हैं की आप अपने क्रेडिट कार्ड का पिन कैसे बदल सकते हैं . वैसे तो SBI Credit Card का पिन बदलने का कई तरीका है जैसे आप अपने नेट बैंकिंग के माध्यम से भी पिन बदल सकते हैं, उसके अनलाइन ऐप्लकैशन के माध्यम से पिन बदल सकते हैं या आप बैंक जाकर भी बदलवा सकते हैं लेकिन सबसे पहले हम जानते हैं की अनलाइन ऐप्लकैशन से कैसे पिन बदल सकते हैं ।
प्रक्रिया 01 – सबसे पहले आपको अपने फोन में SBI Card के ऐप्लकैशन को डाउनलोड करके इंस्टॉल कर लेना है ।
प्रक्रिया 02 – SBI Card को खोलकर उसमे अपना Mpin डाल कर उसमे लॉगिन कर लेना है ।
प्रक्रिया 03 – उसके बाद आपको terms and conditions का ऑप्शन आएगा उसको स्वीकार कर लेना है और आगे बढ़ना है ।
प्रक्रिया 04 – फिर वहां पर आपका सारा कार्ड दिखेगा जो आपने SBI से लिया है जहां से आपको उस कार्ड पर क्लिक करना है जिसका आप पिन बदलना चाहते हैं ।
प्रक्रिया 05 – सिलेक्ट करने के बाद नीचे में आपओ service का ऑप्शन दिखेगा जिस क्लिक करके उसको खोल लेना है ।
प्रक्रिया 06 – उसके बाद आपको एक ऑप्शन दिख जाएगा change card pin जिसपर आपको क्लिक करना है ।
प्रक्रिया 07 – उसके बाद आपका कार्ड दिखेगा जिसपर अंतिम चार अंक लिखा होगा और नीचे मे वही पर Change Pin का ऑप्शन होगा जिस पर क्लिक करना है आपको ।
प्रक्रिया 08 – क्लिक करने के बाद आपके रेजिस्टर्ड मोबाईल नंबर और ईमेल पर एक 6 अंक का OTP जाएगा जिसको आपको भर देना है ।
प्रक्रिया 09 – उसके बाद अब आपको नया पिन डालने का ऑप्शन आएगा जहां आपको नया पिन डाल देना है और एक बार फिरसे उसी पिन को डाल कर कन्फर्म कर देना है
और फिर continue पर क्लिकके कर देना है जिसके बाद आपका नया पिन बन जाएगा और आपको कुछ ऐसे दिखेगा :
ये भी पढ़ें :
- SBI का प्रोफाइल पासवर्ड कैसे चेंज करे पूरी जानकारी : SBI Ka Profile Password Kaise Change Kare in hindi
- SBI ATM कार्ड अप्लाइ कैसे करे : SBI ATM card apply kaise kare in hindi full details
अब जानते हैं की आप sbi के आधिकारिक वेबसाईट से अपने SBI Credit Card का पिन कैसे बदल सकते हैं तो सबसे पहले आपको बता दें की इसके लिए आपका नेट बैंकिंग होना अनिवार्य है :
प्रक्रिया 01 – सबसे पहले आपको आपको SBI का आधिकारिक वेबसाईट पर जाना है जो इस प्रकार है www.onlinesbi.com
प्रक्रिया 02 – ऊपर मे दिए गए मेनू बटन से My Account पर क्लिक करके उसको खोल लें ।
प्रक्रिया 03 – उसके बाद अब Manage Pin के ऑप्शन पर क्लिक करें ।
प्रक्रिया 04 – अब वहाँ पर आपको सारे कार्ड्स दिख जाएंगे जहां आपको उस कार्ड को सिलेक्ट कर लेना है जिसका आप पिन चेंज करना चाहते हैं।
प्रक्रिया 05 – अब जेनरैट otp पर क्लिक करें और अपने फोन मे आए otp को भर दें और continue पर क्लिक करें ।
प्रक्रिया 06 – अब अपना नया पिन दो बार डाल कर submit के बटन पर क्लिक करें और आपका नया पिन बन जाएगा .
- इन्ही सब प्रक्रियाओं को फॉलो करके आपके जीतने भी SBI के कार्ड हैं उनका पिन आसानी से घर बैठे बदल सकते हैं।
क्या हम ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड का पिन बदल सकते हैं?
हाँ , यदि आपके पास स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का कोई भी क्रेडिट कार्ड है और आप यदि उसका पिन भूल गए हैं तो आसानी से आप उसका पिन बदल सकते हैं। उपर्युक्त दिए गए प्रक्रियाओं को आसानी से अनुसरण करने खुद से ही अपना पिन बदल सकते हैं।
ऑनलाइन SBI क्रेडिट कार्ड का पिन कैसे बदले ?
SBI क्रेडिट कार्ड का पिन बदलना बहुत ही आसान है कोई भी व्यक्ति आसानी से बिना बैंक जाए अपने घर से ही पिन बदल सकता है । यदि आपके पास SBI का कोई क्रेडिट कार्ड है तो आप घर से ही उसका पिन बदल सकते हैं , सबसे पहले आपको अपने फोन मे SBI Card ऐप्लकैशन को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लेना है और उसमे अपना mpin डाल कर लॉगिन कर लेंगे फिर जिस कार्ड का पिन बदलना है उस पर क्लिक करके खोल लेना है और change pin पर क्लिक करके अपना पिन बदल लेना है । ऐसे ही आप उस ऐप्लकैशन से अपने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का किसी भी कार्ड का पिन बदल सकते हैं ।
इसके अलावा SBI क्रेडिट कार्ड का पिन बदलने का और भी बहुत तरीका है जिसके माध्यम से आप अपने कार्ड का पिन बदल सकते हैं । यदि किसी कारणवस आप अपना पिन नहीं बदल पा रहे हैं तो आप अपने बैंक मे जाए और वहाँ से अपना पों बदलवा लें.
- यूनियन बैंक खाता बंद करने के लिए आवेदन पत्र | Union Bank Account Close Application in hindi full details
- एटीएम कार्ड एक्सपायर होने पर क्या करें | ATM Card Expired Application in hindi full details
- ब्लॉक एटीएम कार्ड कैसे चालू करे : ATM Card Unblock Application in Hindi Full details
- एसबीआई जन धन खाता लिमिट क्या है | sbi jan dhan khata limit full details
- एसबीआई डायमंड अकाउंट के फायदे | sbi diamond salary account benefits full details in hindi
3 thoughts on “SBI क्रेडिट कार्ड का पिन कैसे चेंज करे पूरी जानकारी : SBI Credit Card ka Pin Kaise Change Kare in hindi full details”