हैलो दोस्तों, यदि आपने अपना बैंक खाता इलाहाबाद बैंक में खुलवाया है और सुविधाओं का लाभ उठाने में समस्याएं आ रहीं जिसको दूर करने के लिए आपको KYC करवाना जरूरी है जिसके बाद ही आप कुछ सुविधाओं का लाभ उठा पायेंगे. यदि आप जानना चाहते हैं कि Allahabad Bank Ka KYC Form Kaise Bhare तो इस आर्टिकल को पढ़ कर आप आसानी से अपना Allahabad bank ka kyc कर पायेंगे. तो चलिए जानते हैं इलाहाबाद बैंक का kyc फॉर्म कैसे भरें .
Allahabad बैंक का kyc फॉर्म कैसे भरे / Allahabad Bank Ka KYC Form Kaise Bhare
यदि इलाहाबाद बैंक में आपका खाता है और आपको अपना KYC Form भरना है तो सबसे पहले आपको जरूरत पड़ेगी KYC Form की जिसको आप अपने बैंक में जाकर प्राप्त कर सकते हैं. बैंक से kyc form लेने बाद आपको उसमे दिए गए सारी जानकारी को भर देना और उसके बाद आपको उस फॉर्म को अपने बैंक मे वापिस जमा कर देना है जिसके बाद बैंक वाले आपका kyc कर देंगे । kyc form मे आपको निम्न जानकारियाँ देनी पड़ेगी जैसे :
- CIF नंबर ( आपको अपना CIF नंबर पासबूक मे मिल जाएगा जहां से आप उसको सही सही फॉर्म में भर देंगे )
- जन्म की तिथि / Date of Birth (आपको अपना जन्म तिथि भर देना है जो आपके आधार कार्ड मे दिया गया है)
- आपको अपना पूरा नाम भरना है
- पूरा पत्ता लिखना है कहाँ आपका घर है या आप कहाँ के निवासी हैं
- अपना पिन कोड
- आपकी नागरिकता कहा की है
- अपना मोबाईल नंबर
- ईमेल
- फॉर्म भरने का दिनांक और अपना हस्ताक्षर करना है इसी तरह से और भी दिए गए जानकारियों को अछे से भर देना है । बाकी आप नीचे दिए गए विडिओ को देख कर भी अपना फॉर्म भर सकते हैं :
इन सारी जानकारियों को kyc form में सही सही भरना है ताकि आगे kyc करने में समस्या न हो । form को भरने के बाद फॉर्म के साथ अपने आधार कार्ड ओर पैन कार्ड का एक एक फोटो कॉपी लगा कर उसको बैंक मे जमा कर देना है जिसके बाद आपका kyc पूर्ण हो जाएगा और आप सारी सुविधाओं का लाभ आसानी से उठा पाएंगे ।
इलाहाबाद बैंक में kyc करने का पूरी प्रक्रिया / How to fill Allahabad Bank KYC Form :
1. सबसे पहले आपको अपने बैंक मे जाकर kyc फॉर्म ले लेना है,
2. फॉर्म लेने के बाद आपको उस फॉर्म पर दी गई सारी जानकारियों को अछे से भर देना है ,
3. फिर आपको अपने आधार कार्ड और पैन कार्ड का एक एक फोटो कॉपी कर लेना है और उन पर अपना हस्ताक्षर कर देना जो आपने अपना खाता खुलवाते वक्त किया था क्यूंकी आपका हस्ताक्षर भी मिलाया जाता है इसलिए कोशिश करें की हमेशा एक तरह से ही हस्ताक्षर करें।
4. अब आपको अपने आधार कार्ड और पैन कार्ड का फोटो कॉपी अपने फॉर्म के साथ बैंक मे जमा कर देना है जिसके बाद आपका kyc बैंक के द्वारा 24 घंटे में पूर्ण कर दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें :
- एसबीआई लॉगिन पासवर्ड चेंज कैसे करें पूरी जानकारी : SBI login password change Kaise kare in hindi full details
- SBI का प्रोफाइल पासवर्ड कैसे चेंज करे पूरी जानकारी : SBI Ka Profile Password Kaise Change Kare in hindi
- SBI ATM कार्ड अप्लाइ कैसे करे : SBI ATM card apply kaise kare in hindi full details
Kyc क्या होता है ?
Kyc का पूर्ण रूप होता है “Know Your Customer” मतलब अपने ग्राहक को जाने। इसलिए सभी बैंक सुनिश्चित करते हैं की उनके पास उनके सारे ग्राहकों की जानकारी रहें ताकि कोई भी व्यक्ति असंवैधानिक लेन देन न कर सके और किसी भी तरह के आतंकबाद या मनी लौंडरींग जैसे गतिविधियों मे सामील न हो सके, कर की चोरी न करें और काला धन इधर उधर न कर सके एसलिए सभी ग्राहकों को अपना kyc करवाना अनिवार्य रहता है अन्यथा आप बैंक के किसी भी तरह के सुविधाओं का लाभ नहीं उठा पाएंगे।
KYC के लिए आवश्यक दस्तावेज ?
KYC के लिए आवश्क दस्तावेज कुछ इसप्रकार है आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस , पासपोर्ट, वोटर कार्ड इनमेंसे कोइ एक, बैंक का पासबुक, पैन कार्ड, एक फोटो आदि. इन सभी दस्तावेज होने पर ही आपका KYC पूर्ण होगा तो kyc करवाने से पहले इन सभी दस्तावेजों को जरूर लेले जिसके बाद आप आसानी से अपना kyc करवा पायेंगे.
KYC का फॉर्म कैसे भरा जाता है?
KYC फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले आपको एक KYC फॉर्म लेना होगा जो आप अपने बैंक से ले सकते हैं या ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं. उसके बाद आपको फॉर्म को अच्छे से सही सही पूरी जानकारी के साथ भर देना है और जरूरी दस्तावेज जैसे आधार कार्ड और पैन कार्ड के साथ बैंक मे जमा कर देना है जिसके 24 घंटे के अंदर में आपका KYC पूर्ण हो जाएगा.
बैंक खाते में KYC नहीं होने पर क्या होगा?
यदि आपके बैंक खाते में KYC पूर्ण नहीं है तो आपको कुछ सीमित सुविधाएँ ही दी जायेंगी कुछ दिनों तक और जब आप kyc करवा लेते हैं तो सारी सुविधाएं प्रदान की जायेगी लेकिन आपको अपना KYC करवाना अनिवार्य है यदि लंबे समय तक आप KYC नहीं कराते हैं तो बैंक आपके खाते को सस्पेंड कर सकती है और आप अपने खाते से किसी भी तरह का लेन देन नहीं कर पायेंगे.
KYC का पूरा नाम क्या है?
KYC का पूरा नाम होता है Know Your Customer मतलबी की अपने ग्राहकों को जाने, जिसके तहत बैंकों के पास उनके ग्राहक का सभी जानकारियां होना अनिवार्य रहता है .
बैंक केवाईसी क्यों मांगते हैं?
RBI के नियमों के अनुसार सभी बैंकों के पास उनके ग्राहकों का पूरी जानकारि होना अनिवार्य है ताकि खाता धारक किसी भी तरह के असंवैधानिक गति-विधि में संलिप्त न हो, कीसी तरह के आतंकवाद में हिस्सा न लें, काले धन को इधर उधर न कर सके इत्यादि. इसलिए KYC करवाना आवश्क है अन्यथा यह RBI के नियमों का उल्लंघन होगा और उस बैंक पर कारवाई भी हो सकती है. इसलिए किसी भी खाता धारक के लिए KYC करवाना जरूरी होता है.
KYC के लिए कौन से दस्तावेज चाहिए?
KYC करवाने के लिए कुछ दस्तावेजों की आवश्कता होती है जो इस प्रकार है अपने मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस का भी उपयोग कर सकते हैं। फोटो के साथ आपका पैन कार्ड. आवेदक की फोटो वाला एक आवश्यक दस्तावेज। इसे राज्य या केंद्र सरकार द्वारा जारी किया जाना आवश्यक है। इन सभी दस्तावेज को अपने KYC फॉर्म के साथ बैंक मे जमा कर देना पड़ता है.
और यदि Allahabad Bank Ka KYC Form Kaise Bhare से जुड़ी किसी तरह की जानकारियां चाहिए तो आप कमेन्ट करके जरूर पूछें.
- यूनियन बैंक खाता बंद करने के लिए आवेदन पत्र | Union Bank Account Close Application in hindi full details
- एटीएम कार्ड एक्सपायर होने पर क्या करें | ATM Card Expired Application in hindi full details
- ब्लॉक एटीएम कार्ड कैसे चालू करे : ATM Card Unblock Application in Hindi Full details
- एसबीआई जन धन खाता लिमिट क्या है | sbi jan dhan khata limit full details
- एसबीआई डायमंड अकाउंट के फायदे | sbi diamond salary account benefits full details in hindi
1 thought on “Allahabad बैंक का kyc फॉर्म कैसे भरे पूरी जाकारी : Allahabad Bank Ka KYC Form Kaise Bhare Full Details”