Application for bank account transfer in hindi full details: बैंक खाता स्थानांतरण आवेदन पत्र पूर्ण जानकारी

नमस्कार दोस्तों, यदि आपका बैंक खाता किसी और ब्रांच में खुला है, और आप उसे अपने नजदीकी बैंक के ब्रांच में स्थानांतरित करवाना चाहते हैं ताकि आप आसानी से अपने खाता का उपयोग कर सके तो इस आर्टिकल में मैं आपको बताने वाला हूं की कैसे आप अपने बैंक खाता को एक ब्रांच से दूसरे ब्रांच में कैसे स्थांतरित करवा सकते हैं . तो पूरे लेख को अच्छे से पढ़िए और जानिये की आप कैसे अपने खाते को स्थानांतरित कर सकते हैं / how to transfer bank account 

Bank Account Transfer Kaise kare 

यदि आप अपना बैंक खाता स्थानांतरित करवाना चाहते हैं तो अब आप आसानी से अपना बैंक खाता एक ब्रांच से दूसरे ब्रांच में स्थानांतरित करवा सकते हैं , उसके लिए आपको अपने ब्रांच में एक आवेदन पत्र देना होगा और आवेदन पत्र के विषय में खाता स्थानांतरण हेतु लिख कर आपको लिखना होगा की आप अपना बैंक खाता किसी दूसरे ब्रांच में स्थानांतरित करवाना चाहते हैं जिसके साथ आपको निम्न जानकारियां भी देनी होगी जैसे : मौजूदा ब्रांच का नाम , खाता संख्या , नई ब्रांच का नाम, IFSC कोड और साथ ही साथ यह भी बताना होगा की आप क्यों अपना खाता स्थानांतरित करवाना चाहते हैं 

इसके अलावा आपको अपने पुराने बैंक का पासबुक, चेक बुक आदि आपको अपने पुराने बैंक में जमा करवाना होगा . और फिर बैंक बैंक वाले आपको एक ट्रांसफर रिक्वेस्ट फॉर्म देंगे जिसको भर कर आपको बैंक में जमा कर देना है . इस फॉर्म में आपको अपना खाता संख्या, अपना संपर्क सूत्र, और उस शाखा का नाम और पता जहां आप अपना खाता स्थानांतरित करवाना चाहते हैं . 

Application for bank account transfer

यदि आप अपना बैंक खाता स्थानांतरित करवाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको अपने बैंक में एक आवेदन पत्र देना होता है जिसमे पूरी जानकारी होती है की आप क्यों खाता स्थानांतरित करवाना चाहते हैं और कहां करवाना चाहते हैं. तो चलिए जानते हैं की बैंक खाता स्थानांतरित करने के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखना है. तो आपका आवेदन पत्र कुछ ऐसे लिखना है : 

प्रबंधक महोदय
[बैंक का नाम]
[शाखा का नाम]
[शहर का नाम]
दिनांक: [तारीख]

विषय: बैंक खाता स्थानांतरण के लिए आवेदन

महोदय/महोदया,

मैं [आपका नाम], आपके बैंक का एक खाताधारक हूं। मेरा खाता संख्या [खाता संख्या] आपकी [वर्तमान शाखा का नाम] शाखा में है। अब, मुझे अपने निवास स्थान में परिवर्तन के कारण यह खाता आपकी [नई शाखा का नाम] शाखा में स्थानांतरित कराने की आवश्यकता है।

अतः आपसे निवेदन है कि मेरा खाता उपरोक्त शाखा में स्थानांतरित करने की कृपा करें। इसके लिए आवश्यक कार्रवाई करने की कृपा करें।

मैं आपके उत्तर का इंतजार करूंगा।

धन्यवाद।

सादर,
[आपका नाम]
[पता]
[संपर्क नंबर]

 आवेदन लिखने के साथ साथ आपको बैंक से एक खाता स्थानांतरण पत्र भी भरना है जिसे आप बैंक से प्राप्त कर सकते हैं और उस फॉर्म को भरके कुछ आवश्यक डॉक्यूमेंट्स के साथ उसे बैंक में जमा कर देंगे जिसके बाद आपका खाता स्थानांतरण हो जाएगा . 

आवश्यक दस्तावेज़ संलग्न करें:

  1. पहचान प्रमाण (जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड)
  2. पता प्रमाण (जैसे बिजली बिल, टेलीफोन बिल)
  3. पिछले छह महीने का बैंक खाता स्टेटमेंट (यदि आवश्यक हो)

यह भी पढ़ें : Application for Bank Statement in Hindi full details : बैंक खाते का विवरण जानने के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें

Application for bank account transfer of SBI / भारतीय स्टेट बैंक खाता स्थानांतरण आवेदन पत्र 

यदि आपका बैंक खाता भारतीय स्टेट बैंक में है और आप उस खाते को किसी और ब्रांच से अपने होम ब्रांच में स्थानांतरित करवाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको अपने मौजूदा बैंक के प्रबंधक महोदय को एक आवेदन पत्र लिखें होगा जिसमे आपको बताना होगा की आप अपना खाता किसी दूसरे ब्रांच में स्थानांतरित करवाना चाहते हैं . उसके लिए अपना आवेदन पत्र कैसे लिखें है नीचे देखकर समझ सकते हैं . आपको बिलकुल नीचे दिए गए प्रारूप में अपना आवेदन पत्र भरना है बस जानकारी आपको अपना दें है : 

प्रबंधक महोदय,

भारतीय स्टेट बैंक

[वर्तमान शाखा का नाम]

[वर्तमान शाखा का पता]

[शहर का नाम]

दिनांक: [तारीख]

विषय: खाता स्थानांतरण के लिए आवेदन

महोदय/महोदया,

मैं [आपका नाम], आपके बैंक का एक खाताधारक हूं। मेरा खाता संख्या [खाता संख्या] आपकी [वर्तमान शाखा का नाम] शाखा में है। मुझे अपने निवास स्थान में परिवर्तन के कारण अपना खाता आपकी [नई शाखा का नाम] शाखा में स्थानांतरित कराने की आवश्यकता है।

अतः आपसे निवेदन है कि कृपया मेरे खाते को [नई शाखा का नाम] शाखा में स्थानांतरित करने की कृपा करें। मैं इस शाखा में मेरे खाते से संबंधित सभी कार्यवाही करने के लिए सहमत हूं।

आपके उत्तर की प्रतीक्षा रहेगी।

धन्यवाद।

सादर,

[आपका नाम]

[आपका पता]

[संपर्क नंबर]

[ईमेल आईडी, यदि लागू हो]

Application for bank account transfer of Bank of Baroda in hindi  / बैंक ऑफ बड़ौदा खाता स्थानांतरण आवेदन पत्र 

यदि आपका बैंक खाता किसी बैंक ऑफ बड़ौदा के ब्रांच में है और आप उसे अपने नजदीकी ब्रांच में स्थानांतरित करवाना चाहते हैं तो आपको अपने खाता प्रबंधक को एक आवदेन पत्र लिखना होगा, जिसमे आपको बताना है की आप क्यों अपना खाता किसी दूसरे ब्रांच में स्थानांतरित करवाना चाहते हैं और किस ब्रांच में स्थानांतरित करवाना छाते हैं और कुछ आवश्यक कागज़ात के साथ बैंक में जमा कर देना है जिसके बाद आपका खाता स्थानांतरित कर दिया जाएगा . अपना खाता स्थानांतरित करने के लिए नीचे दिए gyae आवेदन पत्र के प्रारूप में लिख सकते हैं बस आपको ध्यान दें है की आपको उसमे जानकारी अपनी देनी है : 

Application for bank account transfer
Application for bank account transfer

State Bank of India Account Transfer with Yono SBI / SBI Online Account Transfer 

भारतीय स्टेट बैंक में आप अपना खाता एक ब्रांच से दूसरे ब्रांच में अपने घर बैठे स्थानांतरण कर सकते हैं अपने Yono SBI के माध्यम से तो चलिए जानते हैं कि आप कैसे अपना बैंक खाता घर बैठे स्थानांतरण कर सकते हैं । 

  1. सबसे पहले आपको अपना SBI YONO एप्लीकेशन खोलना है और उसमे अपना Mpin डाल कर लॉगिन कर लेना है । 
Application for bank account transfer
  1. अब आपके सामने डैशबोर्ड खुल जाएगा जिसके सबसे नीचे में आपको Service Request का ऑप्शन दिखेगा जिसपर क्लिक करके खोल लेना है । 
Application for bank account transfer
  1. अब आपको Account का ऑप्शन दिखेगा उसे भी क्लिक करके खोल लेना है ।

  1. अब आपको Change Home Branch का ऑप्शन दिखेगा जिस पर क्लिक करके खोल लेना है ।
Application for bank account transfer
  1. अब आपको Select Account का ऑप्शन दिखेगा ऊपर में जहां का खाता का अंतिम अंक लिखा होगा उसके बाद आपको नीचे में Next ke ऑप्शन पर क्लिक कर देना है । 
Application for bank account transfer
  1. अब आपको Select by Location के ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है और जिस राज्य और शहर में अपना खाता स्थानांतरण करवाना चाहते हैं उसका लोकेशन डाल देंगे और Next के ऑप्शन पर क्लिक कर देंगे ।
Application for bank account transfer
  1. अब आपको review दिखाएगा की आपका खाता किस ब्रांच से किस ब्रांच में जा रहा है और नया ब्रांच एड्रेस दिखाएगा जिसको चेक करने के बाद आपको Next ke ऑप्शन पर क्लिक कर देना है । 
Application for bank account transfer
  1. उसके बाद आपके बैंक से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा जिसको भर देना है और Submit ke बटन पर क्लिक कर देना है ।
Application for bank account transfer
  1. और फिर आपका खाता आपके नए ब्रांच में स्थानांतरित हो जाएगा । 
Application for bank account transfer

1 thought on “Application for bank account transfer in hindi full details: बैंक खाता स्थानांतरण आवेदन पत्र पूर्ण जानकारी”

Leave a Comment