Application for Bank Statement in Hindi full details : बैंक खाते का विवरण जानने के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें पूरी जानकारी

इस लेख में आप सभी को बताने वाला हूं की आप कैसे आवदेन पत्र लिखकर अपने खाता का विवरण (statement) ले सकते हैं यानी application for bank statement।  जब आपको अपने खाता के लेन देन  के बारे में जानकारी लेना होता है तो सबसे अच्छा उपाय रहता है अपने खाते का statement देखना यानी विवरण देखना, जिसमे सारे लेन देन जानकारी रहती है की कितना रुपए किस खाते में किस तारीख़ को गया और कितना रुपए आपके खाते में किस तारीख़ को आया । 

वैसे तो आप आसानी से भी अपना बैंक खाते का विवरण (statement) निकाल सकते हैं उसके लिए आप अपना पासबुक लेकर बैंक में जाएंगे तो वहा पासबुक वाली मशीन से अपना statement निकाल सकते हैं लेकिन कई बार ऐसा होता है किसी विशेष परिस्थिति में आपको अपने बैंक से इजाज़त लेकर अपने खाते का विवरण देखना पड़ता है या बैंक प्रबंधक को आवदेन पत्र लिखकर खाते का विवरण (statement) लेना पड़ता है ऐसे आपको कैसे अपना आवेदन पत्र लिखना है आप देख सकते हैं और वैसे ही अनुसरण करके आप भी आवेदन पत्र लिख सकतें हैं । 

application for bank statement in hindi format

किसी भी तरह के आवदेन पत्र लिखने का एक तरीका (फॉर्मेट) होता है जिसके अनुसार किसी भी आवेदन पत्र को लिखा जाता है । जैसे सबसे पहले प्राप्तकर्ता का पत्ता लिखा जाता है फिर विषय लिखा जाता है की आपके आवेदन पत्र का विषय क्या है किस लिए आप आवदेन पत्र लिख रहे हैं फिर संबोधन लिखा जाता है जैसे महोदय या महोदया, पुरुष प्राप्तकर्ता अगर पुरुष है तो महोदय और यदि स्त्री है तो महोदया और फिर लिखा जाता हैं आवदेन का विवरण जिस में आप आवदेन के माध्यम से जो कहना चाहते हैं उसको संक्षेप में लिखा जाता है और फिर नीचे में भवदीय लिख कर अपना नाम , मोबाइल नंबर और तारीख लिखा जाता है ।

जैसे नीचे में एक आवेदन पत्र का प्रारूप दिया गया है : 👇 Application for bank statement in hindi format 

प्रबंधक महोदय,

[बैंक का नाम]

[शाखा का नाम]

[शाखा का पता]

विषय: बैंक स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए आवेदन

महोदय/महोदया,

सविनय निवेदन है कि मैं [आपका नाम], आपके बैंक की शाखा का खाताधारक हूँ। मेरे खाते का खाता संख्या [आपका खाता संख्या] है। मुझे [यहां पर स्टेटमेंट की अवधि लिखें, उदाहरण के लिए: पिछले 6 महीनों] का बैंक स्टेटमेंट चाहिए जिसकी मुझे आवश्यकता हैं ।

अतः आपसे निवेदन है की मेरे उपरोक्त खाते का बैंक स्टेटमेंट जारी करने की कृपा करें। यदि इसके लिए कोई शुल्क या औपचारिकता की आवश्यकता हो, तो कृपया मुझे सूचित करें।

धन्यवाद।

भवदीय,

[आपका नाम]

[आपका पता]

[आपका संपर्क नंबर]

[आज की तारीख]

इस तरह से आप अपने बैंक खाते के statement के लिए अपने बैंक को आवदेन पत्र लिख सकते हैं जिसने आप अपने बैंक का नाम लिखें, शाखा का नाम लिखें और पता लिखें और अपने खाते की जानकारी सही सही दें और साथ में यह भी जरूर लिखे की कब से कब तक की statement आपको चाहिए। 

Application for bank statement in hindi sbi

यदि आपका बैंक खाता भारतीय स्टेट बैंक में है और आपको अपने बैंक खाते का विवरण (statement) देखने के लिए आवदेन पत्र लिखना है तो आप नीचे दिए गए आवदेन पत्र को देखकर लिख सकते हैं जिसने आप अपनी जानकारी देंगे यह केवल उदाहरण के लिए लिखा गया है की कैसे आपको अपना आवेदन पत्र लिखना है । application in hindi bank statement

प्रबंधक महोदय,

भारतीय स्टेट बैंक

कनॉट प्लेस शाखा ( यहां पर आपने बैंक शाखा का नाम लिखें ) 

नई दिल्ली, 110001 ( आप अपने बैंक का पत्ता लिखें ) 

विषय: बैंक स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए आवेदन

महोदय/महोदया,

सविनय निवेदन है कि मैं राजेश वर्मा (अपना नाम ) , आपके बैंक की शाखा का खाताधारक हूँ। मेरे खाते का खाता संख्या 1234567890 (आपको अपना खाता संख्या लिखना है ) है। मुझे पिछले 6 महीनों का बैंक स्टेटमेंट चाहिए (जितने दिन का statement चाहिए उसका date लिखें) ।

कृपया मेरे उपरोक्त खाते का बैंक स्टेटमेंट जारी करने की कृपा करें। यदि इसके लिए कोई शुल्क या औपचारिकता की आवश्यकता हो, तो कृपया मुझे सूचित करें।

धन्यवाद।

भवदीय,

राजेश वर्मा (अपना नाम) 

456, लक्ष्मी नगर (अपना पत्ता ) 

नई दिल्ली, 110092

9876543210 (अपना मोबाइल नंबर ) 

18 मई 2024 (दिनांक ) 

इस तरह से आप अपने भारतीय स्टेट बैंक को अपने खाते का statement देखने के लिए आवेदन पत्र लिख सकते हैं । आप भारतीय स्टेट बैंक में बिना आवेदन पत्र लिखे भी पासबुक के माध्यम से अपना बैंक statement देख सकते हैं आपको आसानी से किसी भी भारतीय स्टेट बैंक में पासबुक अपडेट मशीन दिख जाएगा जिसके माध्यम से आप खुद अपने पासबुक को अपडेट करके अपने बैंक खाते का statement यानी विवरण देख सकते हैं । 

pnb bank statement application in hindi 

यदि आपका बैंक खाता Punjab National Bank में है और आपको अपने खाते का विवरण (statement) देखना है तो आप आसानी से देख सकते हैं अपने पासबुक को बैंक में प्रिंट करवाकर किंतु कभी कभी क्या होता कोई पुराना statement की जरूरत पड़ जाती है जिसे आप अपने बैंक को आवेदन पत्र लिखकर अपने खाते का विवरण (statement) मंगवा सकते हैं (Punjab national bank statement application) और आपका खाता पंजाब नेशनल बैंक में हैं तो अपने खाता प्रबंधक को प्रेषित करते हुए एक आवेदन पत्र लिख सकते हैं । नीचे उदाहरण के लिए आवेदन पत्र का प्रारूप दिया गया है जिसे देखकर आप भी आवेदन लिख सकते हैं : Pujab National Bank Statement in Hindi

Application for Bank Statement in Hindi Punjab National Bank

ये भी पढ़ें :

bob bank statement application in hindi 

यदि आपका बैंक खाता बैंक ऑफ बड़ौदा में है और आपको अपने खाते का विवरण यानी statement देखना है तो आप आसानी से अपने बैंक में जाकर अपने पासबुक को प्रिंट कराकर देख सकते हैं या यदि आपके पास bob world है तो आप ऑनलाइन भी अपने मोबाइल से देख सकते हैं लेकिन यदि आपको किसी निश्चित विशेष समय का अपने खाते का पूरा विवरण यानी statement चाहिए तो अपने शाखा के बैंक प्रबंधक को आवेदन पत्र लिखकर अपना statement मांग सकते है उसके लिए आपको सही फॉर्मेट में एक आवेदन पत्र अपने शाखा प्रबंधक को लिखना होगा तो आपको अपने शाखा प्रबंधक को बैंक statement के लिए कैसे आवेदन पत्र लिखना है .

नीचे दिया गया है जिसे देखकर आप भी अपना आवेदन पत्र ( bank of baroda application for bank statement) लिख सकते हैं और ध्यान रहे आपको अपने आवेदन में अपनी जानकारी सही सही देना है बस फॉर्मेट यही रहेगा जो नीचे दिया गया हैं। bob ka statement kaise nikaale

Application for Bank Statement in Hindi Bank of Baroda

1 thought on “Application for Bank Statement in Hindi full details : बैंक खाते का विवरण जानने के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें पूरी जानकारी”

Leave a Comment