ATM card block karne ke liye application in hindi full details :  एटीएम कार्ड ब्लॉक करने के लिए हिंदी में आवेदन पत्र कैसे लिखें

इस लेख में मैं आपको बताने वाला हूं कि आप एटीएम कार्ड ब्लॉक करने के लिए हिंदी में आवेदन पत्र कैसे लिख सकते हैं या कहे तो आप ATM card block karne ke liye application कैसे लिख सकते हैं? जब भी हमें एटीएम कार्ड ब्लॉक करना होता है तो हमें बैंक जाना पड़ता है और बैंक जाने के बाद हमें आवेदन देखकर के या एप्लीकेशन दे कर एटीएम कार्ड ब्लॉक करना पड़ता है. इस लेख में मैं आपको बताऊंगा कि आप अपना एटीएम कार्ड ब्लॉक करने के लिए आवेदन पत्र कैसे लिख सकते हैं.

मैंने आपकी सुविधा के लिए एक वीडियो भी डाल रखा है जी वीडियो को देखकर एटीएम कार्ड ब्लॉक करने के लिए letter लिखना सीख सकते हैं.

atm card kho jane par application in hindi | ATM कार्ड खो जाने पर आवेदन

अब जानते हैं की अगर आपका एटीएम कार्ड खो जाए तब आपको एटीएम कार्ड ब्लॉक /बंद करने के लिए एप्लीकेशन / आवेदन पत्र कैसे लिख सकते है। 

सेवा में,   

बैंक प्रबंधक,   

बैंक शाखा का नाम,   

बैंक का पता  

विषयः एटीएम कार्ड ब्लॉक करने के लिए आवेदन पत्र  

महोदय,  

मेरा नाम [अपना नाम] है। मेरा आपकी बैंक शाखा में बचत खता है जिसका  A/C संख्या : XXXXXXXXXXX है। मेरा एटीएम कार्ड खो गया है जिसके कारण मैं अपना एटीएम कार्ड ब्लॉक करना चाहता हूँ।

अतः आपसे निवेदन है की आप जल्द से जल्द मेरा एटीएम कार्ड ब्लॉक कर दें ताकि मेरे एटीएम कार्ड का कोई गलत इस्तेमाल ना हो। 

भवदीय   

आपका नामः   

A / C संख्या: XXXXXXXXXX   

मोबाइल नंबरः   

पता:   

हस्ताक्षरः

ATM card block karne ke liye application
ATM card block karne ke liye application

ATM card block karne ke liye application in hindi 

जैसे कि आपको पता होगा कि जब भी हमें अपना एटीएम कार्ड ब्लॉक करना होता है तो उसके लिए हमें एक एप्लीकेशन लिखकर जमा करना होता है. बिना एप्लीकेशन लिखे हम अपना एटीएम कार्ड ब्लॉक नहीं कर सकते हैं. ऑनलाइन मेथड से जो एटीएम कार्ड ब्लॉक होती है वह टेंपरेरी होती है उसे इजीली एक्टिवेट किया जा सकता है लेकिन अगर आपको हमेशा के लिए एटीएम कार्ड ब्लॉक करना है तो आपको एक आवेदन पत्र जमा करना पड़ेगा. तभी आपका एटीएम कार्ड हमेशा के लिए ब्लॉक हो सकता है. नीचे हमने बताया है कि आप एटीएम कार्ड ब्लॉक करने के लिए एप्लीकेशन हिंदी में कैसे लिख सकते हैं. 

सेवा में,  

बैंक प्रबंधक,  

बैंक शाखा का नाम,  

बैंक का पता 

विषयः एटीएम कार्ड ब्लॉक करने के लिए आवेदन पत्र 

महोदय, 

मेरा आपकी बैंक में बचत खता है। मेरा नाम [अपना नाम ] है। मेरे बैंक खाते का संख्या है। A/C : XXXXXXXXXXX । किसी कारण वश मैं इस खाते से जुड़ी ATM कार्ड को ब्लॉक करना चाहता हूँ। 

अतः आपसे निवेदन है की आप जल्द से जल्द मेरा ATM कार्ड बंद कर दें। 

भवदीय  

आपका नामः  

A / C संख्या: XXXXXXXXXX  

मोबाइल नंबरः  

पता:  

हस्ताक्षरः

atm band karne ke liye application

SBI atm card block karne ke liye application in hindi 

अगर आपके पास एसबीआई का एटीएम कार्ड है और किसी भी कारण बस आप उसे ब्लॉक या बंद करवाना चाहते हैं. उसके लिए आपको एक आवेदन पत्र लिखकर बैंक में जमा करना पड़ता है. तो ऊपर मैंने विस्तार से बताया है कि आप कैसे आवेदन पत्र लिख सकते हैं. और मैं आपकी सुविधा के लिए नीचे एक चित्र भी दे दिया है. जिसे देखकर हूं बहू आप आवेदन पत्र लिखकर एसबीआई के बैंक में जमा कर सकते हैं.

atm block application in hindi

Bank of Baroda atm card block karne ke liye application in hindi 

अगर आपका बैंक खाता बैंक ऑफ़ बड़ौदा में है. तो मैं आपको बताने वाला हूं कि अगर आपका बैंक ऑफ़ बड़ौदा का एटीएम कार्ड गुम हो जाता है चोरी हो जाता है या किसी भी कारण वश आप अपने बैंक ऑफ़ बड़ौदा का एटीएम कार्ड हमेशा के लिए ब्लॉक या बंद करना चाहते हैं तो उसके लिए आवेदन पत्र कैसे लिख सकते हैं. यह पूरी जानकारी मैंने ऊपर विस्तार से बताई हुई है तो आप चाहे तो ऊपर जाकर यह पूरी जानकारी ले सकते हैं या फिर नीचे मैंने एक चित्र डाल दिया है जिसे देखकर आप सीख सकते हैं कि कैसे आप एटीएम कार्ड ब्लॉक करने के लिए आवेदन पत्र लिख सकते हैं.

atm card band karne ke liye application

Central Bank of India ndia atm card block karne ke liye application in hindi

अगर आपको बजट खाता सेंट्रल बैंक आफ इंडिया में और आपका एटीएम कार्ड गुम हो गया है और आप अपने एटीएम कार्ड ब्लॉक करने के लिए आवेदन पत्र लिखना चाहते हैं और आपको पता नहीं है कि एटीएम कार्ड ब्लॉक करने के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखना है. तो नीचे दिए गए चित्र में मैं विस्तार से एक सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया के लिए एटीएम ब्लॉक करने का आवेदन पत्र लिख रखा है जिसे देखकर आप सेंट्रल बैंक आफ इंडिया में एटीएम ब्लॉक करने के लिए आवेदन पत्र लिख सकते हैं.

atm block karne ke liye application

Axis Bank atm card block karne ke liye application in hindi

अगर आपका बचत खाता एक्सिस बैंक ऑफ़ इंडिया में है. और आपका  डेबिट कार्ड गुम हो गया है और आप  उसे ब्लॉक या बंद करने के लिए आवेदन पत्र लिखना चाहते हैं और आपको पता नहीं है कि एटीएम कार्ड ब्लॉक करने के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखना है. मैंने ऊपर विस्तार से बता रखा है कि आप एटीएम कार्ड ब्लॉक किया बंद करने के लिए आवेदन पत्र कैसे लिख सकते हैं. यह नीचे दिए गए फोटो को देखकर भी आप आवेदन पत्र लिख सकते हैं.

atm card block application in hindi

ICICI Bank atm card block karne ke liye application in hindi

अगर आपके पास ICICI बैंक का एटीएम कार्ड है और आप उसे ब्लॉक या बंद करवाना चाहते हैं. तो नीचे दिए गए फोटो से देखकर आप एटीएम कार्ड ब्लॉक करने के लिए आवेदन पत्र लिखना सीख सकते हैं.

atm card block application in hindi

ये भी पढ़ें :

HDFC Bank atm card block karne ke liye application in hindi

अगर आपका बैंक खाता एचडीएफसी बैंक में है और एचडीएफसी बैंक का एटीएम कार्ड ब्लॉक करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए फोटो को देखकर या मैं ऊपर भी विस्तार से बता रखा है कि आप कैसे एटीएम कार्ड ब्लॉक या बंद करने के लिए आवेदन लिख सकते हैं.

Union Bank of India atm card block karne ke liye application in hindi

अगर आपका बैंक खाता यूनियन बैंक आफ इंडिया में है और आप यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया का एटीएम कार्ड ब्लॉक करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए चित्र को देखकर आप एटीएम कार्ड ब्लॉक करने के लिए आवेदन पत्र लिख सकते हैं.

bank application in hindi

Allahabad Bank atm card block karne ke liye application in hindi

अगर आपका बैंक शाखा इलाहाबाद बैंक में है. और आपका एटीएम कार्ड या डेबिट कार्ड चोरी हो गया है या किसी कारणवश आप उसे ब्लॉक करना चाहते हैं. और आप उसके लिए एक आवेदन पत्र लिखना चाहते हैं तो नीचे दिए गए फोटो में लिखे गए आवेदन पत्र को देखकर आप आवेदन पत्र लिख सकते हैं या फिर मैंने ऊपर विस्तार से बता रखा है.

bank applicaton in hindi

2 thoughts on “ATM card block karne ke liye application in hindi full details :  एटीएम कार्ड ब्लॉक करने के लिए हिंदी में आवेदन पत्र कैसे लिखें”

Leave a Comment