नमस्कार दोस्तों , इस लेख में मैं आप सभी को बताऊँगा की यदि आपका मौजूदा एटीएम कार्ड एक्सपायर हो जाए तो क्या करना चाहिए और उसके लिए आपको कैसे आवेदन पत्र लिखकर बैंक में जमा करना है, सारी जानकारियाँ आपको यहाँ पर दिया जाएगा तो इस लेख को अच्छे से पढ़ें और जाने की कैसे आप एटीएम कार्ड एक्सपायर होने के बाद दूसरा कार्ड बैंक से मँगवा सकते हैं । साधारणतः ऐसा होता है की जब भी आपका कार्ड एक्सपायर होता है तो तुरंत ही बैंक के द्वारा आपका दूसरा एटीएम कार्ड भेज दिया जाता है ।
एटीएम कार्ड एक्सपायर का क्या मतलब है | ATM Card expire kya hota hai
एटीएम कार्ड जब एक्सपायर हो जाता है तो आप उस कार्ड के माध्यम से एटीएम मशीन से पैसा नहीं निकाल पाते हैं और न ही एटीएम मशीन के माध्यम से पैसा अपने खाते में डाल पाते हैं ऐसे मे यदि आपको अपने खाते से पैसा निकालना है तो आपको बैंक जाना होगा या अनलाइन बैंकिंग का उपयोग करना होगा । जब आपको बैंक के द्वारा एटीएम कार्ड दिया जाता है तो उसका प्रयोग करने के अवधि निर्धारित राहत है और आपके कार्ड पर उसके एक्सपायर होने का दिनांक (महिना और साल) लिखा रहता है, उस महीने और साल के बाद आपका एटीएम कार्ड एक्सपायर हो जाता है और फिर बैंक के द्वारा दूसरा कार्ड आपको दिया जाता है ।
एटीएम कार्ड एक्सपायर होने पर रिन्यू क्यों रुक जाता है
कई बार क्या होता है की एटीएम कार्ड एक्सपायर होने के बाद भी दूसरा कार्ड आपको नहीं भेज जाता है तो ऐसे स्थिति में आपको अपने बैंक जाना है और हेल्प डेस्क पर जाकर आपको अपना समस्या बताना है जिसके बाद वे चेक करके आपको बताएंगे की किस कारण से आपका कार्ड रुक हुआ है ।
यदि आप लंबे समय से अपने डेबिट कार्ड का उपयोग नहीं करेंगे या कई बार क्या होता है की यदि आपके खाते का KYC पूर्ण नहीं है तो आपका एटीएम कार्ड का रिन्यू रोक दिया जाता है और kyc पूरा होने पर फिरसे भेज दिया जाता है लेकिन उसके लिए आपको अपने बैंक को एक आवेदन पत्र भी लिख कर देना होता है की आपका एटीएम कार्ड एक्सपायर हो गया है आपको फिरसे नए कार्ड की जरूरत है ।
ये भी पढ़ें : बैंक में पैसा होल्ड कैसे हटाए
एटीएम कार्ड एक्सपायर होने पर आवेदन पत्र | ATM Card Expired Application in hindi
यदि आपका एटीएम कार्ड एक्सपायर हो गया है और नए एटीएम कार्ड के लिए आवेदन लिखना है तो आपको अपने बैंक प्रबंधक को एक आवेदन पत्र लिख कर अनुरोध करना होगा की आपका पुराना एटीएम कार्ड एक्सपायर हो गया है और आपको दूसरे एटीएम कार्ड की आवश्यकता है और विषय में लिखना होगा – नए एटीएम कार्ड जारी करने हेतु और फिर आपको हर चीज बटन है की कैसे एटीएम कार्ड एक्सपायर होने के बाद भी आपका दूसरा कार्ड नहीं आया है और अपने आवेदन पत्र के साथ कुछ जरूरी कागजात जैसे पैन कार्ड और आधार कार्ड का फोटो कॉपी बैंक में जमा कर देंगे ।
नीचे दिए गए आवेदन पत्र को देखकर आप अपने लिए भी एक आवेदन पत्र लिख सकते हैं , बस ध्यान रहे की उसमे आपको अपनी जानकारियाँ देनी है : ( ATM Card Expired Application in hindi )
एक्सपायर्ड डेबिट कार्ड का नवीनीकरण कैसे करें?
यदि आपका डेबिट कार्ड एक्सपायर हो गया है तो उसका नवीनीकरण के लिए आपको अपने नजदीकी बैंक में जाना है और एक आवेदन पत्र लिख कर अपने बैंक प्रबंधक को देना है जिसमे बताना है की आपका कार्ड एक्सपायर हो गया है आपको दूसरे कार्ड की आवश्यकता है इसलिए आपको जल्द से जल्द नए कार्ड उपलब्ध कराया जाए। सामान्यतः डेबिट कार्ड एक्सपायर होने से पहले ही बैंक के द्वारा भेज दिया जाता है ।
अगर मेरा एटीएम कार्ड एक्सपायर हो जाए तो क्या करें?
यदि आपका एटीएम कार्ड एक्सपायर हो जाता है तो बैंक जाकर पता करें की आपका नया डेबिट कार्ड बैंक के द्वारा जारी किया गया है या नहीं, यदि जारी कर दिया गया होगा तो कुछ दिनों में आप तक पहुँच जाएगा और यदि नहीं जारी किया गया है तो आपको पता करना है की क्यूँ नहीं जारी हुआ है , और अपने बैंक को एक आवेदन पत्र लिखकर अपने डेबिट कार्ड की नवीनीकरण करने का अनुरोध कारना है ।
एक्सपायरी डेट के बाद नया एटीएम कार्ड कैसे एक्टिवेट करें?
नए डेबिट कार्ड को एक्टिवेट करने के लिए अपने बैंक के एटीएम मे जाएँ और otp डालकर उसको एक्टिवेट कर सकते हैं और आप घर बैठे भी मोबाईल बैंकिंग के माध्यम से अपना डेबिट कार्ड एक्टिवेट कर सकते हैं । अलग अलग बाँकों में ये प्रक्रिया थोड़ा भिन्न हो सकता है ।
क्या मैं अपने नए डेबिट कार्ड को किसी भी एटीएम में सक्रिय कर सकता हूं?
यदि आप अपना डेबिट कार्ड एक्टिवेट करना चाहते हैं तो आपको अपने ही बैंक के किसी भी एटीएम में जाना होगा । आप ऐसे ही किसी भी बैंक के एटीएम में जाकर एक्टिवेट नहीं कर सकते हैं । मतलब की यदि आपका डेबिट कार्ड भारतीय स्टेट बैंक का है तो आप भारतीय स्टेट बैंक के किसी भी एटीएम से ऐक्टवैट कर सकते हैं लेकिन किसी दूसरे बैंक के एटीएम से नहीं कर पाएंगे ।
- यूनियन बैंक खाता बंद करने के लिए आवेदन पत्र | Union Bank Account Close Application in hindi full details
- एटीएम कार्ड एक्सपायर होने पर क्या करें | ATM Card Expired Application in hindi full details
- ब्लॉक एटीएम कार्ड कैसे चालू करे : ATM Card Unblock Application in Hindi Full details
- एसबीआई जन धन खाता लिमिट क्या है | sbi jan dhan khata limit full details
- एसबीआई डायमंड अकाउंट के फायदे | sbi diamond salary account benefits full details in hindi