कई बार क्या होता है किसी से बैंक के द्वारा एटीएम कार्ड को ब्लॉक कर दिया जाता है जिसके बाद आप अपने एटीएम कार्ड से कोई भी लेन देन नहीं कर पाते हैं जिसके कारण आप अपने एटीएम कार्ड के माध्यम से न तो पैसा निकाल सकते हैं और ना ही जमा करा सकते हैं । यदि उसी एटीएम कार्ड को फिरसे उपयोग में लाना होता है तो आपको अपने बैंक जाकेर उस एटीएम कार्ड को अनब्लॉक करवाना पड़ता है जिसके बाद आप फिरसे उसके माध्यम से लेन देन कर पाते हैं ।
इस लेख में मई आप सभी को बताने वाला हूँ की कैसे आप अपना एटीएम कार्ड ब्लॉक होने के बाद चालू करा सकते हैं और अपने एटीएम कार्ड को अनब्लॉक करने के लिए कैसे आवेदन पत्र (ATM Card Unblock Application in Hindi) लिखना है, सारी जानकारी आपको इस लेख में दिया गया है ।
ब्लॉक एटीएम कार्ड कैसे चालू करे | ATM Card Unblock Kaise Kare
ब्लॉक एटीएम कार्ड चालू करने का सबसे सरल तरीका है अपने बैंक में जाकर, बैंक प्रबंधक को एक आवेदन पत्र लिखना है जिसमे अपना एटीएम कार्ड चालू करने का अनुरोध करना है और साथ में अपना पहचान सत्यापित करने के लिए कुछ जरूरी कागजात , जैसे अपना आधार कार्ड और पैन कार्ड का फोटो कॉपी जमा कर देंगे जिसके बाद आपके एटीएम कार्ड को बैंक के द्वारा अनब्लॉक कर दिया जाएगा । उसके बाद आप फिरसे उस एटीएम कार्ड को अपने इस्तेमाल मे ला सकते हैं । नीचे में बताया गया है की आपको अपना एटीएम कार्ड चालू करवाने के लिए कैसे आवेदन पत्र लिखना है , उसको देखकर आप अपना भी आवेदन पत्र लिख सकते हैं ।
और यदि आपका atm card expire हो गया है तो उसको अनब्लॉक नहीं किया जा सकता , उस स्थिति में बैंक आपको दूसरा एटीएम कार्ड भेज देगी जिसको आप फिरसे उपयोग मे ला सकते हैं ।
ATM Card Unblock Application in Hindi | एटीएम कार्ड अनब्लॉक करने के लिए आवेदन पत्र
आपको अपना एटीएम कार्ड अनब्लॉक करने के लिए अपने बैंक प्रबंधक को एक आवेदन पत्र देना होगा जिसमे आपको उनसे अपना एटीएम कार्ड फिरसे चालू करने का निवेदन करना है उसके वे आपके एटीएम कार्ड को चालू कर देंगे । आपको अपने आवेदन पत्र के विषय में लिखना है – एटीएम कार्ड अनब्लॉक करने हेतु और फिर जो जो आपको बैंक को बताना वो आप उस आवेदन पत्र में बताएंगे की कैसे और क्यूँ आपका कार्ड ब्लॉक हुआ था ये सब लिख कर अपना आवेदन पत्र बैंक में जमा कर देना है ।
यदि और कोई कारण हुआ तो ओ आपको उसका हाल बताएंगे की कैसे क्या करना है । बाकी आप नीचे दिए गए आवेदन पत्र को देखकर आप भी अपने बैंक के लिए आवेदन पत्र लिख सकते हैं । सभी आवेदन पत्रों का प्रारूप एक ही होता है बस विषय बदल जाता है और आपको कार्ड नंबर, खाता संख्या, और व्यक्तिगत जानकारी देकर पहचान सत्यापित करनी होगी ।
ये भी पढ़ें : बैंक में पैसा होल्ड कैसे हटाए
एटीएम कार्ड ब्लॉक होने के कारण | ATM Card Block Hone ke Karan
atm card block होने के कई कारण हो सकते हैं , जिनमे से कुछ कारण नीचे दिया गया है :
- गलत पिन डालना : यदि आप बार बार गलत पिन डालेनेगे तो ऐसे में बैंक आपको एटीएम कार्ड को ब्लॉक कर देती है ।
- धोखाधड़ी की गतिविधि का संदेह : यदि बैंक को आपके खाते से धोखाधड़ी के लेन देन का संदेह होता है तो आपको कार्ड को ब्लॉक कर देता है ।
- कार्ड चोरी होने के स्थिति में : और यदि कहीं आपका एटीएम कार्ड चोरी हो जाता है या गिर जाता है तो आप उसको ब्लॉक करवा सकते हैं ताकि कोई उसका गलत इस्तेमाल न कर सके ।
SBI ATM Card Unblock Aoolication | एसबीआई एटीएम कार्ड अनब्लॉक करने के लिए आवेदन पत्र
यदि आपका बैंक खाता भारतीय स्टेट बैंक में है और किसी कारण से आपके डेबिट कार्ड को ब्लॉक कर दिया गया है तो आप उसको फिरसे चालू करवा सकते हैं उसके लिए आपको अपने बैंक में जाना होगा और अपने बैंक प्रबंधक को एक आवेदन पत्र लिख कर अपना एटीएम कार्ड फिरसे चालू करने के अनुरोध करना है जिसके बाद वे आपके डेबिट कार्ड को चालू करवा देंगे और यदि चोरी हो गया है या इक्स्पाइर हो गया है तो दूसरा डेबिट कार्ड बनवा देंगे ।
यहाँ पर एक आवेदन पत्र दिया गया है, जिसको देखकर आप अपने लिए भी एक आवेदन पत्र लिख सकते हैं , बस ध्यान रहे की आपको वहाँ पर अपनी जानकारी भरणी है :
ATM ब्लॉक हो गया कैसे चालू करें?
यदि किसी कारण एटीएम कार्ड ब्लॉक हो गया है तो आप उसको आसानी से अपने बैंक जाकर चालू करवा सकते है । उसके लिए आपको अपने बैंक से कार्ड को ब्लॉक होने हा कारण पूछेंगे और फिर जरूरी दस्तावेज़ को जमा करके, अपना पहचान सत्यापित करते हुए अपने बैंक से एटीएम कार्ड को फिरसे से चालू करने का अनुराध करना होगा ।
- यूनियन बैंक खाता बंद करने के लिए आवेदन पत्र | Union Bank Account Close Application in hindi full details
- एटीएम कार्ड एक्सपायर होने पर क्या करें | ATM Card Expired Application in hindi full details
- ब्लॉक एटीएम कार्ड कैसे चालू करे : ATM Card Unblock Application in Hindi Full details
- एसबीआई जन धन खाता लिमिट क्या है | sbi jan dhan khata limit full details
- एसबीआई डायमंड अकाउंट के फायदे | sbi diamond salary account benefits full details in hindi