ग्रामीण बैंक से लोन कैसे लें पूरी जानकारी / Gramin Bank se Loan Kaise le in hindi full details

अगर आप गांव से हैं और आप कम ब्याज दर पर लंबे समय के लिए लोन लेना चाहते हैं तो आपके लिए ग्रामीण बैंक से लोन लेना सबसे सही होगा |  ग्रामीण बैंक में आपको आसानी से कम ब्याज दर पर, लंबे समय के लिए लोन मिल जाता है|  ग्रामीण बैंक मुख्य रूप से मध्य वर्ग तथा न्यूनतम वर्ग के लोगों के लिए बनाया गया है| Gramin Bank se Loan Kaise le

 सभी ग्रामीण बैंक एक बड़े बैंक से जुड़ा होता है|  जैसे कि बिहार का ग्रामीण बैंक सेंट्रल बैंक आफ इंडिया से जुड़ा हुआ है और  उत्तर प्रदेश का ग्रामीण बैंक  बैंक ऑफ़ बड़ौदा से जुड़ा हुआ है|  जिसके कारण हर ग्रामीण बैंक में आपको थोड़ी बहुत अंतर देखने को मिलेगी|  लेकिन सभी ग्रामीण बैंक को  रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा चलाया जाता है|  जिसके कारण आपको सभी ग्रामीण बैंकों में समान सेवाएं मिलेगी|

GRAMIN BANK KITNE TARAH KA LOAN DETA HAI.

ग्रामीण बैंक भारतीय गांवों में एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है। यह बैंक ग्रामीण क्षेत्रों में वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए उत्कृष्ट माध्यम होता है। यहां के लोगों को विभिन्न विकासत्मक योजनाओं और व्यापारिक क्रियाकलापों के लिए ऋण देना, इस बैंक का उद्देश्य होता है। 

 इसके अलावा, ग्रामीण बैंक विभिन्न सरल संगठनों और समुदायों को वित्तीय सेवाओं और बैंकिंग सुविधाओं को पहुंचाने में मदद करता है। इसका उद्देश्य है कि गांव के लोगों को आर्थिक स्वतंत्रता प्राप्त करने में मदद की जाए, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत हो सके और उनके विकास का मार्ग साफ हो सके । 

ग्रामीण बैंक आपको कई तरह का ऋण आपको प्रदान करता है|  सभी ऋण आपको आसानी से मिल जाएगी और ग्रामीण बैंक से मिले ऋण का ब्याज दर काफी कम होता है|  ग्रामीण बैंक में आप ट्रैक्टर लोन, कृषि लोन, आदि के लिए  आप आसानी से आवेदन दे सकते है |

अगर आपको 50000 से 10 लख रुपए तक की लोन चाहिए, तब आप प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत लोन अप्लाई कर सकते हैं | प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की सबसे खास बात यह है कि आपको इसके तहत लोन लेने पर कोई भी गारंटी देने की आवश्यकता नहीं होती |

Gramin Bank Loan Overview

बैंक का नाम ग्रामीण बैंक
न्यूनतम लोन राशि50,000
अधिकतम लोन राशि5 लाख
ब्याज दर9.99%
लोन प्रोसेसिंग फीस1% से 2%
लोन का कार्यकाल12 महीने से 60 महीने
लोन आवेदन का माध्यमऑनलाइन ऑफलाइन दोनों तरफ से
Gramin Bank se Loan Kaise le

Gramin Bank Loan Apply Online – ग्रामीण बैंक लोन कैसे ले | Gramin Bank se Loan Kaise le

Gramin Bank Loan apply online  करना चाहते हैं| तब आप नीचे दिए गए सभी स्टेप को फॉलो करें इसे आप Gramin Bank online loan apply कर सकते हैं| नीचे मैंने आपको  फोटो के साथ समझाया है कि आप कैसे online loan apply कर सकते हैं| (Gramin Bank se Loan Kaise le)

  • Step 1:- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में सर्च करना है “Gramin Bank Loan Apply”
Gramin Bank se Loan Kaise le
  • Step 2 :- आपको ग्रामीण बैंक के ऑफिशल वेबसाइट का चयन करना है
Gramin Bank se Loan Kaise le
  • Step 3:- अब आपको जो भी लोन चाहिए, उस लोन का चयन करें
Gramin Bank se Loan Kaise le
  • Step 4 :- लोन का चयन करने के बाद आपको आवेदन करें पर क्लिक करना है
Gramin Bank se Loan Kaise le
  • Step 5 :- अब आपके सामने यह form खुल जाएगा अब आपको यह form  भरना करना है
Gramin Bank se Loan Kaise le
  • Step 6 :- यह फॉर्म सबमिट होने के 48 घंटे के अंदर आपको बैंक के कर्मचारियों से  फोन आएगा|
  • Step 7:- इसके बाद आपको बैंक बुलाया जाएगा या फिर बैंक के कर्मचारी आपके घर आएंगे और आपके जरूरी दस्तावेज लेकर जाएंगे|

राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक पर्सनल लोन क्या है? | Gramin Bank Personal Loan In Hindi Kya Hai

व्यक्तिगत लोन बड़े ही आसानी से मिल जाता है. लेकिन इसमें आपको सबसे अधिक ब्याज दर देखने को मिल सकता है. अब व्यक्तिगत लोन किसी भी इमरजेंसी के वक्त ले सकते हैं. यह लोन ज्यादातर अचानक होने वाले खर्च के लिए लिए जाते हैं क्योंकि यह बहुत ही आसानी से मिल जाता है.  ग्रामीण बैंक आपको 25 लाख तक का व्यक्तिगत लोन दे सकता है. वैसे आप ग्रामीण बैंक से 50000 से 5 लाख तक का व्यक्तिगत लोन बड़े ही आसानी से ले सकते हैं.  इसमें आपको 8.5% से 16%  तक का ब्याज दर देखने को मिल सकता है.  यह ब्याज दर आपके क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करता है. 

ग्रामीण बैंक पर्सनल लोन के प्रकार | Gramin Bank Personal Loan Types

व्यक्तिगत लोन कई  तरह के होते हैं.  नीचे कुछ व्यक्तिगत लोन के प्रकार के बारे में बताया गया है. जब आप ग्रामीण बैंक से व्यक्तिगत लोन लेने जाएं तो इन सभी प्रकार  को ध्यान में रखें.  और उसी हिसाब से व्यक्तिगत लोन ले. 

  • फ्रेशर फंडिंग लोन
  • हॉलीडे लोन
  • पर्सनल लोन बैलेंस ट्रांसफर
  • होम रिनोवेशन लोन
  • टॉप अप लोन
  • एनआरआई लोन

ग्रामीण बैंक लोन के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज 

जब भी आप ग्रामीण बैंक से लोन लेने जाए तो इन दस्तावेजों को अपने पास जरूर रखें और हो सके तो इन दस्तावेजों का एक फोटो कॉपी भी अपने पास रखें | कभी भी बैंक के अधिकारी आपसे फोटो कॉपी मांगते हैं |

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • जाति प्रमाण पत्र
  • निवास स्थान का प्रमाण पत्र
  • सैलेरी की सैलरी स्लिप
  • आय प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर

ग्रामीण बैंक शिक्षा ऋण/एजुकेशन लोन – Gramin Bank Education Loan

ग्रामीण बैंक शिक्षा ऋण या एजुकेशन लोन ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए होता है। इसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में छात्रों को उच्च शिक्षा या पेशेवर शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना होता है। इसके माध्यम से, छात्र अपने शैक्षणिक या पेशेवर लक्ष्यों को पूरा करने के लिए धन की समस्या से मुक्त हो सकते हैं। 

ये लोन सामान्यत: आवंटित ब्याज दर के साथ दीए जाते हैं और ग्रामीण बैंक में प्राइवेट बैंक के मुकाबले ज्यादा वक्त के लिए  शिक्षा ऋण दिए जाते हैं | जैसे कि अगर प्राइवेट बैंक में लोन चुकाने की अवधि 5 से 7 साल है तो वही लोन चुकाने की अवधि ग्रामीण बैंक में 10 साल तक की भी हो सकती है | 

यह ऋण छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए विभिन्न स्तरों पर, जैसे कि कॉलेज, प्रोफेशनल कोर्सेज, या अन्य शैक्षिक संस्थानों में प्रवेश के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। 

इस प्रकार के लोन की विशेषताएँ, शर्तें, और विवरण ग्रामीण बैंक की नीतियों और नियमों के अनुसार भिन्न हो सकती हैं। इस बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने स्थानीय ग्रामीण बैंक से संपर्क करना उपयुक्त होगा।

शिक्षा ऋण आपको 4.5 लाख तक बड़े ही आसानी से मिल सकता है| वैसे कई  ग्रामीण बैंक आपको 10 लाख तक का शिक्षा ऋण देते हैं | अगर आप भारत से बाहर विदेश में पढ़ना चाहते हैं तब आपको 20 लाख तक का शिक्षा ऋण मिल जाएगा | अगर आपको और भी लोन चाहिए तो आप पूरे दस्तावेज के साथ अन्य बैंक जा सकते हैं वहां आपको आपके दस्तावेज और जरूरत के हिसाब से शिक्षा ऋण मिल जाएगा|

ये भी पढ़ें :

ग्रामीण बैंक लोन योग्यता

ग्रामीण बैंक से लोन लेने के लिए यह कुछ महत्वपूर्ण योग्यताएं हैं| इन योग्यताओं के हिसाब से  आपको लोन की राशि में अंतर देखने को मिल सकती है| 

  • आपके पास भारत की नागरिकता होनी चाहिए या फिर आप भारत के मूल नागरिक होने चाहिए 
  • ग्रामीण बैंक लोन की योग्यता के लिए आपकी मासिक आय की प्रमाणित प्रतिमाह की आवश्यकता होती है। आपकी आय का स्रोत भी महत्वपूर्ण होता है।
  • आपकी उम्र 21 वर्ष से 60 वर्ष तक होनी चाहिए 
  • आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए अगर आपका क्रेडिट स्कोर 750 के ऊपर है तो बहुत अच्छी बात है | अगर आपका क्रेडिट स्कोर 700 या उससे ऊपर है तब भी आपको लोन मिल जाएगा |
  • आपके पास आधार कार्ड या पैन कार्ड जैसे जरूरी दस्तावेज होने चाहिए

Gramin Bank se Home Loan kaise le

ग्रामीण बैंक होम लोन आपको जमीन खरीदने के लिए,  घर बनाने के लिए और घर से जुड़े काम करने के लिए देता है|  ग्रामीण बैंक होम लोन पर कम से कम 8.95% का ब्याज लेता है| Gramin Bank Home loan Apply  के लिए आप मिनिमम 50000 के लिए apply कर सकते हैं और मैक्सिमम 25 लाख तक का होम लोन ले सकते हैं| Gramin Bank Home loan  चुकाने का समय 30 साल है| यानी कि आप ग्रामीण बैंक से लिया हुआ होम लोन आप 30 साल तक में चुका सकते हैं| इसमें processing fee  1% का लगता है|

   Gramin Bank home loan eligibility

  • ग्रामीण बैंक से होम लोन लेने के लिए आपकी एक 21 साल से 70 साल तक होनी चाहिए| 
  • आपके पास अच्छी संपत्ति होनी चाहिए जैसे की जमीन अपना मकान या कुछ भी ऐसी संपत्ति जो आप गिरवी रख सकते हैं| 
  • आपका क्रेडिट स्कोर भी अच्छा होना चाहिए अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा हुआ तो  आपको कम ब्याज दर पर और जल्दी लोन मिल जाएगा| 
  • आपका क्रेडिट स्कोर 750 से ऊपर हुआ तो यह एक अच्छा क्रेडिट स्कोर माना जाता है|
  • अगर आप सरकारी जॉब करते हैं, अब तक खुद का बिजनेस हो, या आप कोई ऐसा काम करते हैं या जॉब करते हैं जिससे आपको रेगुलर पैसा आता हो, तब आपको ग्रामीण बैंक से होम लोन जल्दी मिल जाएगा|

GRAMIN BANK HOME LOAN APPLY 

ग्रामीण बैंक से होम लोन के लिए आप (online) ऑनलाइन और (offline) ऑफलाइन दोनों तरीके से अप्लाई कर सकते हैं|  लेकिन दोनों में से किसी तरीके से अगर आप होम लोन अप्लाई करते हैं  तब भी आपको बैंक जाना पड़ेगा | ग्रामीण बैंक से ऑनलाइन लोन लेने का प्रक्रिया थोड़ा जटिल है इसलिए मैं कहूंगा कि  आप खुद ग्रामीण बैंक जाकर लोन ले| 

अगर आप ग्रामीण बैंक जाकर होम लोन लेना चाहते हैं तब आप इन नीचे दिए स्टेप को फॉलो करें|

  • Step 1 :- सबसे पहले आप ऊपर दिए गए सभी दस्तावेजों को तैयार कर ले|
  • Step 2:- आप अपने नजदीकी ग्रामीण बैंक का पता करें|
  • Step 3:- वहां के ग्रामीण बैंक के मैनेजर या किसी कर्मचारी से बात करें और होम लोन लेने की प्रक्रिया और दस्तावेजों के बारे में पता करें|
  • Step 4:- उसके बाद वहां के बैंक मैनेजर या कर्मचारी के अनुसार बताए गए सभी दस्तावेजों को तैयार करें|
  • Step 5 :- उसके बाद वहां के बैंक मैनेजर से मिलकर होम लोन के लिए अप्लाई करें|
  • Step 6 :- उसके कुछ समय बाद आपको होम लोन के लिए अप्रूवल मिल जाएगा|  अप्रूवल मिलने में आपको 48 घंटे से 7 दिन तक का समय लग सकता है|

Leave a Comment