पंजाब नेशनल बैंक का खाता विवरण कैसे निकाले : Punjab National Bank Statement Application in hindi full details

इस लेख में, मैं आप सभी को बताने वाला हूँ की पंजाब नेशनल बैंक का खाता विवरण कैसे निकाले (Punjab National Bank Statement Application) और बैंक से खाता विवरण लेने के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखना है और उसमे कौन कौन सी जानकारियाँ देनी है सारी चीजें आपको जानने को मिलने वाला है तो पूरे आर्टिकल को अच्छे से पढ़ें । साथ आपको ये भी बताएंगे की बिना बैंक जाए भी आप अपना बैंक का खाता विवरण कैसे देख सकते हैं ।

कई बार क्या होता है की किसी कार्य के लिए आपके खाते का विवरण मांग जाता है जिसमे पूरा जिक्र रहता है की आपके खाते से कितना लेन देन हुआ है सारी जानकारियाँ दी रहती है , तब आपको अपने से खाता विवरण निकलवाना पड़ता है । तो चलिए जानते हैं की आप कैसे पंजाब नेशनल बैंक का खाता विवरण निकाल सकते हैं ।

पीएनबी का बैंक स्टेटमेंट कैसे चेक करें? | PNB Bank Statement Kaise Check Kare

पीएनबी यानि पंजाब नेशनल बैंक का खाता विवरण निकालने का बहुत सारा तरीका है , आप खआहे तो घर बैठे अपने बैंक खाते का विवरण देख सकते हैं और अपना मोबाईल पर भी मंगबा सकते हैं या आप चाहे तो अपने बैंक जाकेर भी अपने खाते का विवरण प्राप्त कर सकते हैं जिसका अलग अलग तरीका हो सकता है । इस लेख मे मैं आपको सभी तरीकों के बारे में बताऊँगा जिससे आप अपने खाते का विवरण निकाल सकते हैं ।

जिसमे से एक तरीका है अपने बैंक प्रबंधक को आवेदन पत्र लिख कर अपने खाते का विवरण लेना जिसके लिए आपको एक आवेदन पत्र लिखना होगा और उसमे बताना होगा की आपको कब से कब तक का विवरण चाहिए जिसके बाद बैंक वाले आपको उस तारीख का विवरण निकाल कर दे देगा या आप अपने पासबुक को प्रिन्ट करवाकर भी अपने खाते का विवरण देख सकते हैं और अपने बैंक के अनलाइन नेटवर्किंग या ऐप्लकैशन के माध्यम से अपने खाते का विवरण चेक कर सकते हैं ।

Punjab National Bank Statement Application | पंजाब नेशनल बैंक में खाते के विवरण के लिए आवेदन पत्र

यदि आपका खाता पंजाब नेशनल बैंक में है और आप अपने खाते का विवरण (स्टेटमेंट) निकलवाना चाहते हैं तो आपको अपने बैंक प्रबंधक को एक आवेदन पत्र दें अहोगा होगा जिसमे आपको बताना होगा की आपको अपने खाते का विवरण दिए गए समय अवधि का चाहिए जिसके आपको आपके खाते का विवरण दे दिया जाएगा जिसमे आपके खाते से जुड़ी लेन देन की सारी नाजकारियाँ दी गई होंगी ।

आपको अपने बैंक प्रबंधक को एक आवेदन पत्र लिखना है, जिसमे विषय मे लिखना है खाते का विवरण हेतु और अपने खाते से जुड़ी जानकारी भी देनी है जैसे खाता नंबर , खाता धारक का नाम , उसका मोबाईल नंबर , कब से कब तक का विवरण चाहिए इत्यादि । नीचे दिए गए आवेदन पत्र को देखकर आप अपना आवेदन पत्र लिख सकते हैं लेकिन ध्यान रहे की वहाँ पर आपको अपनी जानकारी देनी है । Punjab national bank statement application in hindi online

pnb application for bank statement in hindi
pnb application for bank statement in hindi
आर्टिकल का नाम पंजाब नेशनल बैंक का खाता विवरण कैसे निकाले
आर्टिकल का प्रकार बैंकिंग सेवा
बैंक का नाम पंजाब नेशनल बैंक
पीएनबी कस्टमर केयर नंबर1800 1800
1800 2021
आधिकारिक वेबसाईट pnbindia.in
Punjab national bank statement application in hindi download

ये भी पढ़ें : बैंक खाता स्थानांतरण आवेदन पत्र पूर्ण जानकारी

Pnb one se bank statement kaise nikale pdf download | पीएनबी वन ऐप से अकाउंट स्टेटमेंट कैसे प्राप्त करें

PNB ONE पंजाब नेशनल बैंक का एक आधिकारिक मोबाईल ऐप्लकैशन है जिसके माध्यम से आप बिना ब्रांच जाए बॅक से जूरी सारी महत्वपूर्ण कार्यों को अपने घर बैठे अपने मोबाईल से कर सकते हैं । चाहे किसी को पैसा भेजना , अपने खाते का पैसा चेक करना हो , एटीएम कार्ड अप्लाइ करना हो , बैंक स्टेटमेंट (विवरण) देखना हो इत्यादि । यहाँ पर आपको बताने वाले हैं की आप कैसे घर बैठे पीएनबी वन ऐप के मदद से अपने खाते का विवरण निकाल सकते हैं । नीचे दिए गए प्रक्रियाओं का अनुसरण करके आप अपने खाते का विवरण देख सकते हैं :

  • प्रक्रिया 01 – सबसे पहले आपको अपने मोबाईल में प्ले स्टोर से पीएनबी वन ऐप डाउनलोड करके रेजिस्ट्रैशन कर लेना है जिससे की आप पान मोबाईल बैंकिंग कर सके ।
  • प्रक्रिया 02 – अब आपको अपना mpin डालकर Login कर लेंगे
Punjab National Bank Statement Application
Punjab National Bank Statement Application

  • प्रक्रिया 03 – अब आपका पीएनबी वन का डैश्बोर्ड खुल जाएगा जहां सबसे ऊपर आपको Total Available Balance का ऑप्शन होगा जहां आँख नुमा icon पर क्लिक करेंगे तो आपके खाते में कितना पैसा है दिखा देगा ।
Punjab National Bank Statement Application
Punjab National Bank Statement Application

  • प्रक्रिया 04 – यहाँ आपको स्क्रॉल करके नीचे जाना है और other services के सेटीऑन में आपको mPassbook का ऑप्शन दिखेगा जिसपर क्लिक करके उसको खोल लेना है ।
pnb bank statement kaise nikaale
pnb bank statement kaise nikaale
  • प्रक्रिया 05 – उसके बाद आपको Select Account का ऑप्शन आएगा जहां से आपको अपना अकाउंट चुन लेना है जिसका आपको विवरण चाहिए और साथ में Transaction Period के ऑप्शन पर क्लिक करके कब से कब तक का खाता विवरण चाहिए उसका date चुन लेना है और Search के बटन पर क्लिक कर देना है। जिसमे आप एक साल तक का खाता विवरण निकाल सकते हैं ।
Punjab national bank statement
Punjab national bank statement
  • प्रक्रिया 06 – अब आपके स्क्रीन पर पूरा ट्रैन्सैक्शन का लिस्ट या जाएगा जिस समय का आप डेट चुने होंगे ।

  • प्रक्रिया 07 – जब आप स्क्रॉल करके नीचे आएंगे तो वहाँ पर आपको Download pdf का ऑप्शन मिलेगा जिसपर क्लिक कर देंगे ।
Punjab national bank statement
Punjab national bank statement
  • प्रक्रिया 08 – अब आपके सामने कुछ इस तरह का इंटरफेस दिखेगा जहां pdf के बटन पर क्लिक कर देना है जिसके बाद आपका pdf डाउनलोड हो जाएगा ।
Punjab national bank statement
Punjab national bank statement
  • प्रक्रिया 09 – जब आप उस pdf को खोलेंगे तो आपसे पासवर्ड मांगेगा जहां पर आपको अपना खाता नंबर भर देना है और open के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है जिसके बाद आपका pdf खुल जाएगा ।
Punjab national bank statement
Punjab national bank statement

पीएनबी में खाते का मिनी स्टेटमेंट कैसे देखें | PNB me Mini Statement kaise dekhe

यदि आपका खाता पंजाब नेशनल बैंक में है और आप अपने खाते का मिनी स्टैट्मन्ट यानि विवरण देखना चाहते है तो आप आसनिस ए टोल फ्री नंबर का sms के माध्यम से देख सकते हैं । आप 1800-180-2223 या 0120-2303090 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं, या आप ‘MINSTMT<स्पेस>अकाउंट नंबर’ लिखकर 5607040 पर SMS भेज सकते हैं। ( PNB Mini Statement )।

Punjab national bank statement application in hindi pdf download

मोबाइल से बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले 2024 में?

पीएनबी वन ऐप्लकैशन से मोबाईल बैंकिंग के माध्यम से या sms के माध्यम से आप आसानी से अपने मोबाईल से बैंक स्टेटमेंट निकाल सकते हैं ।

पंजाब नेशनल बैंक का एप्लीकेशन कैसे लिखा जाता है?

पंजाब नेशनल बैंक का एप्लीकेशन लिखना ऊपर में बताया गया है की कैसे आप अपने खाता प्रबंधक को आवेदन लिखकर कोई भी समस्या का हल कैसे निकाल सकते है या बैंक से किसी तरह की सुविधा पाने के लिए कैसे आवेदन पत्र लिखना है ।

पंजाब नेशनल बैंक बैलेंस चेक मिस कॉल नंबर

पंजाब नेशनल बैंक बैलेंस चेक करने के लिए मिस कॉल नंबर है :
Toll-free: 1800 180 2223
Tolled: 0120-2303090


पीएनबी बैंक स्टेटमेंट पीडीएफ पासवर्ड कैसे पता करें?

यदि आपके बैंक से कोई pdf भेज जाता है चाहे वो महीने का खाता विवरण हो या कोई अन्य डिटेल्स या कई बार जब आप अपने मोबाईल बैंकिंग से खाते का विवरण निकालेंगे तो उसके pdf को देखने के लिए पासवर्ड मांगेगा जो की आपका 11 अंकों का खाता नंबर है । बैंक द्वारा समय-समय पर पीडीएफ प्रारूप में भेजे जाने वाले खाता विवरण को खोलने के लिए आपका पासवर्ड है आपका खाता नंबर । pnb bank statement password

Leave a Comment