SBI ATM कार्ड अप्लाइ कैसे करे : SBI ATM card apply kaise kare in hindi full details

यदि आपको अपने खाता से पैसा निकासी के लिए हमेशा बैंक मे जाना पड़ता है और लाइन में लगे लगे थक जाते हैं या कभी लिंक फेल होने के कारण परेशानी होती है तो इन सबका एक उपाय है जिसमे आपको बैंक जाकर लंबे लाइन मे लगने की जरूरत नहीं है, आप बिना बैंक के लाइन मे लगे पैसा निकाल सकते है अपने ATM कार्ड के माध्यम से । ATM से पैसा निकालने के लिए आपके पास आपका एक एटीएम कार्ड होना चाहिए और उस कार्ड के माध्यम से आप किसी भी बैंक के एटीएम मशीन से पैसे निकाल सकते हैं । तो चलिए अब हम जानते हैं की आप बिना नेट बैंकिंग के SBI ATM कार्ड अप्लाइ कैसे करे। 

यदि आपका खाता भारतीय स्टेट बैंक मे हैं लेकिन आपका नेट बैंकिंग चालू नहीं है तो मैं आपको बताने वाला हूँ की आप अपने SBI का ATM कार्ड कैसे अप्लाइ कर सकते हैं क्यूंकी बिना एटीएम कार्ड के आप सभी बैंक के एटीएम मसीनो से पैसा नहीं निकाल पाएंगे । 

यह भी पढ़ें : एटीएम कार्ड बनवाने के लिए आवेदन कैसे लिखे

SBI ATM कार्ड अप्लाइ कैसे करे / SBI ATM card apply kaise kare / How to Apply SBI ATM Card 

वैसे तो SBI ATM card अप्लाइ करने का बहुत सारा तरीका है जैसे आप अपने ब्रांच मे जाकर एटीएम कार्ड के लिए अप्लाइ कर सकते हैं फॉर्म भरकर उसके अलावा आप अनलाइन भी अपना एटीएम कार्ड अप्लाइ कर सकते हैं। लेकिन ऑनलाइन atm अप्लाइ करने के लिए आपके खाते का नेट बैंकिंग चालू होना चाहिए परंतु किसी कारणवस यदि आपका नेट बैंकिंग चालू नहीं है तो आपको अपना एटीएम कार्ड अप्लाइ करने के लिए आपको अपने बैंक मे जाना पड़ेगा तो चलिए जानते हैं की बैंक जाके आप अपना sbi का atm कार्ड कैसे अप्लाइ कर सकते हैं । 

चरण 01 – सबसे पहले आप अपने होम ब्रांच मे जाए जहां से आपने अपना sbi का खाता खुलवाया था । 

चरण 02 – उसके बाद मदद काउन्टर पर जाकर वहाँ से atm card अप्लाइ करने के लिए आवेदन पत्र ले लेना है या आप चाहे तो ATM Card अप्लाइ करने के लिए अनलाइन आवेदन पत्र भी डाउनलोड करके उसको भर कर बैंक में जमा कर सकते हैं । atm bnwane ke liye documents 

चरण 03 – ATM Card आवेदन पत्र पर दी गई सारी जानकारी को भर कर जरूरी दस्तावेज के साथ बैंक मे जमा कर दें और फिर कुछ दिनों बाद आपका sbi का atm card बनकर आ जाएगा । 

ATM Card अप्लाइ करने के लिए जरूरी दस्तावेज / atm card banane ke liye documents / documents required to apply for atm card in sbi 

भारतीय स्टेट बैंक में atm card के लिए आवेदन करते समय कुछ जरूरी दस्तावेज आवेदन पत्र के साथ जमा करना पड़ता है जिसको आवेदन पत्र भर कर उसके साथ मे बैंक मे जमा करना होता है जिसके बाद ही एटीएम कार्ड बनकर आता है । तो चलिए जानते हैं की sbi मे atm card अप्लाइ करने के लिए कौन कौन सा दस्तावेज जरूरी होता है । 

1. आधार कार्ड का छायापत्र 

2. पैन कार्ड का छायापत्र 

3. पासपोर्ट 

4. वोटर आइडी 

5. ड्राइविंग लाइसेन्स इत्यादि 

• इनमें से कोई भी दस्तावेज चलेगा ये आप आवेदन फॉर्म भरने से पहले अपने ब्रांच में पुछ लेंगे । 

SBI ATM CARD आवेदन फॉर्म कैसे भरे / How to fill SBI  Application form for ATM Cards 

चरण 01 – सबसे पहले ऊपर में दिए गए खाने मे अलग अलग अक्षरों में अपना नाम भरना है । 

चरण 02 – उसके नीचे दिए गए खाने मे अपना पूरा पत्ता भरना है,  जैसे : आप किस जगह रहते हैं उसका नाम , शहर का नाम , राज्य , पिन कोड इत्यादि   । 

चरण 03 – फिर आपको अपना मोबाईल नंबर भरना है । 

चरण 04 – उसके नीचे चुनना है की आपका किस तरह का खाता है बचत खाता है या चालू खाता है । 

चरण 05 – उसके नीचे अपने बैंक के ब्रांच का नाम फिर अपना खाता संख्या यदि बचत खाता है तो बचत वाले में भरेंगे और चालू खाता है तो चालू वाले मे भरेंगे । 

चरण 06 – उसके बाद नीचे में एक तरफ तिथि भर देंगे जिस तिथि को आप फॉर्म जमा करेंगे और एक तरफ अपना हस्ताक्षर करके जरूरी दस्तावेज के साथ उस आवेदन पत्र को बैंक मे जमा कर देंगे । ऐसे में आप आवेदन पत्र को देखकर भी समझ सकते हैं नीचे दिया गया है ।

SBI ATM card apply kaise kare

इसके अलावा यदि आपने अपना नेट बैंकिंग भी चालू करवा रखा है तो फिर आपको अपना atm card अप्लाइ करने के लिए बैंक जाने की कोई जरूरत नहीं है , आप अपने घर बैठे ही अपना एटीएम कार्ड ऑनलाइन अप्लाइ कर सकते हैं और ओ 6 से 7 दिनों मे आपके पास पहुच जाएगा उसके लिए कुछ नहीं करना बस आपको अपना नेट बैंकिंग मे लॉगिंग करना है , चलिए संक्षेप मे जानते हैं की आप घर बैठे कैसे अपना एटीएम कार्ड आपली कर सकते हैं । 

  • भारतीय स्टेट बैंक के आधिकारिक वेबसाईट www.sbionline.com पर जाकेर पर्सनल बैंकिंग में username , password और captcha भर कर लॉगिन कर लेना है 
  • फिर e-services के ऑप्शन मे जाकर ATM Card Services जिस पर क्लिक करके उसको खोल लेना है
  • फिर Request ATM/Debit Card पर क्लिक करके उसको खोल लेना है ।
  • उसके बाद अपना खाता सिलेक्ट करने के बाद स्क्रॉल करके नीचे आना है  और कार्ड के केटेगरी मे Debit Card के ऑप्शन को क्लिक कर देना है, फिर जो कार्ड पर नाम होगा उस नाम को लिख देना है और फिर इसी तरह आगे दिए गए विकल्पों को पूरा करके आप अपना atm कार्ड घर बैठे अप्लाइ कर सकते है ।

FAQs

  • स्टेट बैंक में एटीएम कार्ड कैसे अप्लाई करें? 

स्टेट बैंक में एटीएम कार्ड आप घर बैठे भी अप्लाइ कर सकते हैं और बैंक जाकर भी आपली कर सकते हैं लेकिन घर बैठे अप्लाइ करने के लिए आपका नेट बैंकिंग चालू होना चाहिए और यदि आपका नेट बैंकिंग नहीं है तो आप बैंक जाकर आवेदन पत्र भर कर आपण एटीएम कार्ड अप्लाइ कर सकते हैं ।  

  • SBI एटीएम कार्ड बनाने के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए?

SBI एटीएम कार्ड बनाने के लिए काम से काम खाता धारकों की उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए यदि आपकी उम्र 18 वर्ष हो चुकी है तो आप आसानी से बैंक से एटीएम कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं । 

  • एसबीआई एटीएम कार्ड के लिए कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता है?

एसबीआई एटीएम कार्ड के लिए आपको आधार कार्ड या पैन कार्ड की आवस्यकता हो सकती है , इनमे से किसी भी दस्तावेज का छाया प्रति आवेदन पत्र के साथ बैंक मे जमा कर सकते हैं ।

7 thoughts on “SBI ATM कार्ड अप्लाइ कैसे करे : SBI ATM card apply kaise kare in hindi full details”

Leave a Comment