यदि आपका खाता भारतीय स्टेट बैंक में है और आपने नया atm कार्ड के लिए अप्लाइ किया था और आपका atm कार्ड बनकर आ चुका है तो आपको बता दें की atm card को प्रयोग मे लाने से पहले उसको activate करना पड़ता है जिसके बाद ही आप अपने एटीएम कार्ड से पैसे निकाल पाएंगे अन्यथा आप पैसा नहीं निकाल पाएंगे तो इस लेख मे inमैं आपको बताने वाला हूँ SBI ATM कार्ड कैसे activate करे (SBI ATM Card Kaise Activate Kare) ।
यदि आप अपना एटीएम कार्ड घर बैठे activate करना चाहते हैं तो आपके खाते का नेट बैंकिंग चालू होना चाहिए या आप अपने YONO SBI मे रेजिस्ट्रैशन करवा रखा हो । SBI अपने ग्राहकों को अलग अलग प्रकार की एटीएम कार्ड प्रदान करती है तो इससे कोई फरक नहीं पड़ता की आपका किस प्रकार का एटीएम कार्ड है चाहे ओ VISA Card हो या Rupay Card, आप सभी तरह के एसबीआई के एटीएम कार्ड को अपने नेट बैंकिंग के माध्यम से activate कर सकते हैं ।
SBI ATM कार्ड कैसे activate करे / SBI ATM Card Kaise Activate Kare / How to activate sbi atm card in hindi
वैसे तो sbi atm card activate करने का बहुत सारा तरीका है जैसे आप अपने नेट बैंकिंग के माध्यम से एटीएम कार्ड activate कर सकते हैं , yono sbi के माध्यम से भी आप अपना एटीएम कार्ड activate कर सकते हैं और एसबीआई के किसी एटीएम मशीन से भी अपना एटीएम कार्ड activate कर सकते हैं । सबसे पहले मैं आपको बता रहा हूँ की आप अपने नेट बैंकिंग के माध्यम से कैसे घर बैठे अपना atm कार्ड activate कर सकते हैं :
चरण 01 – सबसे पहले अपने मोबाईल के किसी ब्राउजर मे भारतीय स्टेट बैंक का आधिकारिक वेबसाईट खोल लें जो की इस प्रकार है www.sbionline.com .
चरण 02 – उसके बाद अब आपको पर्सनल बैंकिंग के सेक्शन मे जाकर login पर क्लिक करके उसको खोल लेना है
चरण 03 – उसके बाद अब एक ऑप्शन दिखेगा Continue to Login जिसपर क्लिक करने के बाद, आपके सामने एसबीआई का डैश्बोर्ड खुल जाएगा ।
चरण 04 – अब आपको e-Services के ऑप्शन पर क्लिक करना है ।
चरण 05 – e-Services के ऑप्शन पर क्लिक करने पर आपको ATM Card Services का ऑप्शन दिखेगा उसको क्लिक करके खोल लेना है ।
चरण 06 – अब आपको New ATM Card Activation का ऑप्शन दिखेगा जिसपर क्लिक करके खोल लेना है ।
चरण 07 – फिर अब आपको Enter ATM Card Number का ऑप्शन दिखेगा जिसमे आपको अपना कार्ड नंबर डाल देना है और फिर एक और डाल कर Activate के button पर क्लिक कर देना है ।
चरण 08 – फिर एक बार अपना कार्ड नंबर डाल कर Confirm के बटन पर क्लिक कर देना है ।
चरण 09 – अब आपके रेजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर एक otp जाएगा जिसको भर कर आपको कन्फर्म पर क्लिक कर देना है और आपका sbi का atm card activate हो जाएगा ।
ये भी पढ़ें :
- SBI का प्रोफाइल पासवर्ड कैसे चेंज करे पूरी जानकारी
- SBI ATM कार्ड अप्लाइ कैसे करे
- SBI में ऑनलाइन ATM कैसे अप्लाइ करें
- SBI में KYC कैसे करें पूरी जानकारी
- SBI क्रेडिट कार्ड का पिन कैसे चेंज करे पूरी जानकारी
Yono SBI से ATM कार्ड कैसे activate करे / SBI ATM Card Activation Yono SBI
Yono sbi से atm card activate करने के लिए सबसे पहले आपका खाता yono sbi पर रेजिस्टर्ड होना चाहिए जिसके बाद आप अपना एटीएम कार्ड घर बैठे activate कर लेंगे । तो चलिए जानते हैं की yono sbi से atm कार्ड कैसे activate करे :
चरण 01 – सबसे पहले yono sbi ऐप्लकैशन को अपने फोन मे डाउनलोड करके Mpin डालकर लॉगिन कर लेना है ।
चरण 02 – उसके बाद आपको डैश्बोर्ड पर Cards का ऑप्शन दिखेगा जिसपर क्लिक करके उसको खोल लेना है ।
चरण 03 – अब आपको My Debit Cards का ऑप्शन दिखेगा उसको भी खोल लेना है ।
चरण 04 – उसके बाद आपका जो atm card आपके खाता से जुड़ा होगा यानि जो एटीएम कार्ड बनकर आया है उसका अंतिम का 4 अंक दिख रहा होगा और नीचे मे एक कोने मे ऑप्शन होगा Activate Card जिसपर क्लिक करके आपको खोल लेना है ।
चरण 05 – अब आपसे पूछेगा की आपने अपना डेबिट कार्ड प्राप्त किए तो आपको yes यानि हाँ पर क्लिक करना है ।
चरण 06 – अब आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसके उप्पार मे लिखा होगा Activate Physical Card और नीचे मे कार्ड नंबर डालने का ऑप्शन होगा जहां आपको अपने atm card पर अंकित अपना कार्ड नंबर डाल देंगे और Next पर क्लिक कर देंगे ।
चरण 07 – और फिर आपका जो मोबाईल नंबर बैंक से जुड़ा होगा उसपर एक otp आएगा जिसको डालकर Submit के बटन पर क्लिक कर देना है।
चरण 08 – Submit के बटन पर क्लिक करने के बाद आपका एटीएम कार्ड activate हो जाएगा और आपके सामने कुछ इस तरह से लिख कर आएगा जिसके बाद आप अपना एटीएम कार्ड उपयोग मे ला सकते हैं :
SBI ATM Activate करने के अन्य तारीकें
यदि आपके पास आपके खाते का नेट बैंकिंग या yono sbi चालू नहीं तो भी आप अपना एटीएम कार्ड activate कर सकते है जिसके लिए आप किसी भी sbi के atm मे जाए और अपना कार्ड डालकर ऐक्टवैट कर सकते हैं जिसके लिए आपको जरूरत पड़ेगी otp जो की उसी नंबर पर जाएगा जो मोबाईल नंबर आपके खाते जुड़ा है। अपना otp डालकर आप खुदसे अपना कार्ड ऐक्टवैट कर सकते हैं और यदि इससे भी नहीं होता है तो आप अपने बैंक मे जाकर भी अपना कार्ड ऐक्टवैट करवा सकते हैं।
SBI एटीएम कार्ड को एक्टिवेट कैसे करें?
SBI बैंक के टॉल फ्री नंबर 1800 11 2211/1800 425 3800 पर कॉल करके आप अपना ATM कार्ड एक्टिवेट करवा सकते हैं इसके अलावा आप अनलाइन भी अपने नेट बैंकिंग या yono sbi की मदद से खुद से घर बैठे अपना एटीएम कार्ड एक्टिवेट कर सकते हैं ।
मोबाइल में एसबीआई एटीएम पिन कैसे जनरेट करें?
आपको अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से 567676 पर एक टेक्स्ट भेजना होगा – “एसबीआई एटीएम कार्ड के अंतिम चार नंबर पिन <स्पेस> एसबीआई खाता नंबर के अंतिम चार नंबर”। और इसके बाद आपका पिन जनरेट हो जाएगा ।
इसके अलावा यदि बैंकिंग से जुड़ी कोई समस्या आती है तो आप कमेन्ट करके अपना समाधान ले सकते हैं ।
- यूनियन बैंक खाता बंद करने के लिए आवेदन पत्र | Union Bank Account Close Application in hindi full details
- एटीएम कार्ड एक्सपायर होने पर क्या करें | ATM Card Expired Application in hindi full details
- ब्लॉक एटीएम कार्ड कैसे चालू करे : ATM Card Unblock Application in Hindi Full details
- एसबीआई जन धन खाता लिमिट क्या है | sbi jan dhan khata limit full details
- एसबीआई डायमंड अकाउंट के फायदे | sbi diamond salary account benefits full details in hindi
1 thought on “SBI ATM कार्ड कैसे activate करे : SBI ATM Card Kaise Activate Kare full details in hindi”