हैलो दोस्तों, मैं इस लेख में आप सभी को जन खाते से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारियाँ देने वाला हूँ , जैसे की जन धन खाते की लेन देन की क्या सीमा है , जन धन खाते खुलवाने से क्या फायदा होगा , कौन कौन जन धन खाता खुलवा सकता है और क्या क्या होता है सारी जानकारी देने वाला हूँ । यदि आपका भी बैंक खाता जन धन योजना से खुला है तो इस लेख को पूरा पढ़ें और उसके बारे में जाने की एसबीआई जन धन खाता लिमिट क्या है ( sbi jan dhan khata limit )।
कई बार क्या होता है की जिनका बैंक खाता जन धन योजना के तहत खुला हुआ है उनके अकाउंट में लिमिट लग जाता है फिर वे उस महीने अपने खाते से लेन देन नहीं कर पाते हैं और अगला ट्रैन्सैक्शन करने के लिए उनको दूसरे महीने का इंतेजार करना पड़ता । तो आप अपने खाते का लिमिट कैसे बढ़ सकते हैं हैं और कब बढ़ेगा सारी जानकारी आपको इस लेख में मिल जाएगी ।
जन धन खाता क्या होता है | What is Jan Dhan Account
जन धन खाता को प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत खोला जाता है जिसका उद्देस्य है देश के नागरिकों के बीच वित्तीय सेवाओं को बढ़ावा देना जो की बैंकिंग/बचत तथा जमा खाते, विप्रेषण, ऋण, बीमा, पेंशन तक पहुंच सुनिश्चित करता हो। इस योजना के तहत लोग किसी भी बैंक और शाखा में अपना खाता खुलवा सकते हैं और इस योजना का लाभ उठा सकते हैं ।
प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत खोले गए खातों में न्यूनतम बैलेंस रखने को कोई जरूरत नहीं है, आप अपना खाता ज़ीरो बैलेंस से भी खुलवा सकते हैं और तो और इस खाते को आप बिना बैंक जाए किसी भी CSC सेंटर से खुलवा सकते हैं जो जिस बैंक से जुड़ा हो । जन धन खाते को खोले के लिए किसी विशेष दस्तावेज़ की आवस्यकता नहीं है यदि आपके पास केवल आधार कार्ड है तो उसके माध्यम से आपका खाता खुल जाता है ।
जन धन खाते के फायदें | jan dhan khata ke fayde | Benefits of Jan Dhan Account
प्रधानमंत्री जन धन योजना (पीएमजेडीवाई) के तहत खोले गए खाते में बाँकों के द्वारा अलग से विभिन्न प्रकार की सुविधाएं दी जाती हैं , जैसे :
- बैंक में जमा किए गए राशि पर खाता धारकों को ब्याज मिलता है ।
- खाता धारकों को एक लाख रुपए तक का दुर्घटना बीमा कवर किया जाता है ।
- खाते में कोई भी न्यूनतम शेष राशि रखने की आवस्यकता नहीं है । यदि आपके खाते में ज़ीरो रुपये है फिर भी कोई डिकाट नहीं होगा ।
- प्रधान मंत्री जन धन योजना के अंतर्गत रू30,000 का जीवन बीमा लाभार्थी को उसकी मृत्यु पर सामान्य शर्तों की प्रतिपूर्ति पर देय होगा
- भारत भर में धन का आसानी से लेन देन कर पाएंगे।
- सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को इन खातों से लाभ अंतरण प्राप्तफ होगा।
- छ: माह तक इन खातों के संतोषजनक परिचालन के पश्चाूत ओवरड्राफ्ट की सुविधा दी जाएगी।
- पेंशन, बीमा उत्पांदों तक पहुंच।
- जन धन खाता धारकों को बैंक के द्वारा रुपे डेबिट कार्ड दिया जाता है
- प्रति परिवार, मख्यत: परिवार की स्त्री के लिए सिर्फ एक खाते में 5,000/- रुपए तक की ओवरड्राफ्ट की सुविधा उपलब्ध है।
एसबीआई जन धन खाता लिमिट क्या है | sbi jan dhan khata limit
एसबीआई जन धन खाता का लिमिट अलग अलग चीजों पर निर्भर करता है, जैसे यदि खाता धारक का उम्र 18 वर्ष से काम हो तो उसके खाते का लिमीट अलग होगा और यदि खाता धारक का उम्र 18 वर्ष से ज्यादा है तो उसके खाते का लिमिट अलग होगा और साथ मे ये आपको खाते के kyc पर भी निर्भर करता है की आपने अपना बैंक का kyc करवाया है या नहीं ।
प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत खोले गए खाते में कुछ सीमाएं तय की गई है जो इस प्रकार है :
- एक वितिय वर्ष में आप अपने जन धन खाते में अधिकतम राशि 1 लाख रुपये तक ही रख सकते हैं ।
- एक महीने में आप अपने खाते से 10 हजार से ज्यादा रुपये नहीं निकाल सकते हैं ।
- आपके जन धन खाते में जमा राशि कभी भी 50 हजार से ज्यादा नहीं हो सकती ।
- जन धन खाता धारकों को मुफ़्त में रुपे डेबिट कार्ड प्रदान किया जाता है ।
जन धन खाते से जुड़ी अधिक और सही जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी बैंक मे जाकर पता करने बाद ही अपना खाता खुलवाए ।
ये भी पढ़ें : SBI सिम्प्ली क्लिक क्रेडिट कार्ड ऑफर जाने
बीएसबीडीए खाता क्या है?
उ : आरबीआई ने अपने 10.08.2012 दिनांकित परिपत्र में आधारभूत बचत बैंक जमा खाता (बीएसबीडीए) को परिभाषित किया है। इसकी मुख्य विशेषताएँ हैं:
- न्यूनतम शेष राशि की कोई आवश्यकता नहीं है।
- उपलब्ध सेवाओं में बैंक शाखा के साथ-साथ एटीएम में नकदी जमा करना और आहरित करना शामिल है; इलेक्ट्रॉनिक भुगतान चैनलों या चेकों के संग्रहण/जमा के माध्यम से राशि प्राप्त/जमा करना।.
- एटीएम से आहरण सहित एक माह में अधिकतम 4 आहरण। जमा की ऐसी कोई सीमा नहीं।
- एटीएम कार्ड या एटीएम-सह-डेबिट कार्ड की सुविधा।
- ये सुविधाएँ बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के प्रदान की जानी हैं।
Sbi jan dhan khata limit per month
जन धन खाते से आप प्रति महीने 10,000 रुपये तक अपने खाते से निकाल सकते हैं ।
SBI Jan Dhan account online transaction limit
यदि आपका जन धन खाता भरतिए स्टेट बैंक में है तो आप एक महीने में अपने खाते से 10,000 रुपये तक online transaction कर सकते हैं ।
अधिक जानकारी के लिए विज़िट कीजिए एसबीआई का आधिकारिक वेबसाईट : sbi.co.in
जन धन खाते में कितने पैसे रख सकते हैं?
जन धन खाते में आप अधिकतम 50,000 रुपये रख सकते है।
जनधन खाते में कितना बैलेंस होना चाहिए?
जन धन खाते में न्यूनतम बैलेंस रखने की कोई आवस्यकता नहीं है । बस आधिकतं बैलेंस रखने पर सीमाये निर्धारित की गई है ।
- यूनियन बैंक खाता बंद करने के लिए आवेदन पत्र | Union Bank Account Close Application in hindi full details
- एटीएम कार्ड एक्सपायर होने पर क्या करें | ATM Card Expired Application in hindi full details
- ब्लॉक एटीएम कार्ड कैसे चालू करे : ATM Card Unblock Application in Hindi Full details
- एसबीआई जन धन खाता लिमिट क्या है | sbi jan dhan khata limit full details
- एसबीआई डायमंड अकाउंट के फायदे | sbi diamond salary account benefits full details in hindi