स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के खाता धारकों को ऑनलाइन सुविधाओं का लुप्त उठाने के लिए एक ऐसे पिन की जरूरत होती है जिसकी जानकारी सिर्फ खाता धारकों को होती है , और वे उस पिन को किसी भी लेन देन या अन्य किसी महत्वपूर्ण सुविधा का लुप्त उठान चाहते हैं तो सबसे पहले उन्हे ओ पिन डालना पड़ता है जो की प्रोफाइल पासवर्ड और प्रोफाइल पिन कहते हैं , जिसके बाद ही आगे का प्रक्रिया हो पाता है यानि अनलाइन बैंकिंग या yono sbi के माध्यम से कोई लेन देन या किसी तरह का कोई बदलाव करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको प्रोफाइल पिन की जरूरत पड़ती है । [ SBI Ka Profile Password Kaise Change Kare ]
काफी लोग प्रोफाइल पिन और लॉगिन पिन में अंतर नहीं समझ पाते हैं और परेशान रहते हैं ऐसे मे आपको बता दें की जो लॉगिन पिन रहता है उसका इस्तेमाल केवल लॉगिन करने मे होता है बाकी यदि आपको कोई लेन देन करना है तो उसके लिए आपको प्रोफाइल पासवर्ड व पिन की जरूरत होती है जिसके डालने के बाद यह सुनिश्चित होता है की लेन देन करने वाला व्यक्ति स्यं खाता धारक है और कोई अन्य व्यक्ति धोखा धड़ी नहीं कर रहा है ।
कई बार होता है की व्यक्ति अपना प्रोफाइल पासवर्ड भूल जाता है और किसी भी तरह का लेन देन नहीं कर पाता है ऐसे मैं आपको बताने वाला हूँ आप अपना sbi प्रोफाइल पिन कैसे बदल सकते हैं ।
SBI का प्रोफाइल पासवर्ड कैसे चेंज करे / SBI Ka Profile Password Kaise Change Kare
SBI का प्रोफाइल पासवर्ड बदलने की बहुत सारी प्रक्रियाएं हैं उन्हे मैं एक एक करके बता रहा हूँ , इन प्रक्रियाओं को देख कर आप भी अपने बैंक का प्रोफाइल पासवर्ड बदल सकते हैं और एक नया प्रोफाइल पासवर्ड बना सकते हैं :
- प्रक्रिया 01 – सबसे पहले आपको अपने ब्राउजर जैसे गूगल या क्रोम में www.onlinesbi.com को खोल लेना है जो की SBI का आधिकारिक website है ।
- प्रक्रिया 02 – अब आपको Personal Banking का एक सेक्शन दिखेगा जहां आपको login पर क्लिक करना है ।
- प्रक्रिया 03 – उसके बाद अब आपको Continue to Login पर क्लिक करके उसको खोल लेना है ।
प्रक्रिया 04 – अब आपको अपना username और login password डाल कर आपको लॉगिन कर लेना है
- प्रक्रिया 05 – अब आपको आपके नेट बैंकिंग का डैश्बोर्ड खुल जाएगा, जहां आपको प्रोफाइल ओपन कर लेना है और चेंज पासवर्ड पर क्लिक करके आपको profile password चुन लेना है ।
- प्रक्रिया 06 – अब आपको अपना पुराना profile password डालना है और submit पर क्लिक कर देना है ।
- प्रक्रिया 07 – अब आपको अपना profile password चेंज करने का विकल्प मिल जाएगा जहां आपको अपना पुराना profile password भरना है उसके बाद आपको नीचे में अपना नया profile password भर कर कन्फर्म कर देना है
जिसके बाद submit क्लिक करना है और आपका नया profile पासवर्ड बनकर तैयार है । तो इस तरह से आप अपना प्रोफाइल पासवर्ड बदल सकते हैं लेकिन उसके लिए आपको अपना पूरा पासवर्ड भी मालूम होना चाहिए ।
ये भी पढ़ें : SBI ATM कार्ड अप्लाइ कैसे करे
यदि आपको इन सब प्रक्रियाओं को पूरा करने मे कही दिक्कत आ रही है या आप किसी चीज को भूल गए हैं तो आप अपने होम ब्रांच मे जाए और वहाँ से आप मदद ले सकते हैं । यदि आप अपना लॉगिन पासवर्ड भूल गए हैं तो उसको भी आप अपने होम ब्रांच मे जाकर बदलवा सकते हैं । और आप यदि अपना पुराना प्रोफाइल पासवर्ड भूल गए हैं तो उपर्युक्त दिए गए प्रक्रिया से अपना पासवर्ड नहीं बदल पाएंगे उसके लिए अलग प्रक्रिया है जिसमे आप अपना प्रोफाइल पसवॉर्ड भूल गए हैं और उसको फिरसे रिकवर करना चाहते हैं ।
आपको अपना प्रोफाइल पासवर्ड अनलाइन बदलने के लिए किसी भी तरह के दस्तावेज की जरूरत नहीं पड़ती है उसके लिए केवल आपका नेट बैंकिंग चालू रहना चाहिए । यदि आपका नेट बैंकिंग चालू है तो आप अपना प्रोफाइल पासवर्ड घर बैठे बदल सकते हैं और भी बहुत सारे ऐसे काम आप घर बैठे खुद से कर सकते हैं , आपको छोटे छोटे काम के लिए बैंक जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी । तो यदि अभी तक आपका नेट बैंकिंग चालू नहीं है तो आप बैंक जाकर अपना अनलाइन नेट बैंकिंग शुरू करवा लें ताकि घर बैठे ही आप अपना काम कर सकें ।
कुछ महत्वपूर्ण जानकारियाँ
- समय समय पर आप अपना प्रोफाइल पासवर्ड बदलते रहें ताकि आपका खाता सुरक्षित रहे और कोई धोखा न हो ।
- यदि आप अपना प्रोफाइल एक्सेस नहीं कर पा रहें है या आपको अलग रहा है की बिना आपके अनुमति से किसी तरह का लेन देन आपके खाते से हुआ है तो तुरंत अपने होम ब्रांच मे जाकर मदद मांगे ।
- यदि आप अपना पुराना प्रोफाइल पासवर्ड भूल गए हैं तो उसे भी आप फिर से बदल सकते हैं ।
- अपना लॉगिन पासवर्ड भी समय के साथ बदलते रहें ।
योनो एसबीआई का प्रोफाइल पासवर्ड कैसे चेंज करें?
योनो एसबीआई का प्रोफाइल पासवर्ड चेंज करने के लिए आपको अपने यॉनओ एसबीआई मे लॉगिन पिन डालकर अपना अकाउंट लॉगिन कर लेना है और प्रोफाइल सेक्शन मे जाकर चेंज पासवर्ड पर क्लिक करके वह से अपना पुराना पासवर्ड डालकर फिरसे नया पासवर्ड बना सके हैं । जिसके लिए आपको कुछ जानकारियाँ होनी चाहिए जैसे आपका पुराना प्रोफाइल पासवर्ड क्या था या हो सकता है आपसे कुछ सिक्युरिटी प्रश्न पुछ दे जो आपको पता होनी चाहिए ।
एसबीआई में प्रोफाइल पासवर्ड और लॉगिन पासवर्ड क्या है?
एसबीआई में प्रोफाइल पासवर्ड और लॉगिन पासवर्ड दोनों अलग अलग है । लॉगिन पासवर्ड का प्रयोग आपको अपने नेट बैंकिंग आइडी को खोलने के लिए किया जाता है वहीं प्रोफाइल पससवॉर डक प्रयोग किसी भी तरह के लेन देन या किसी भी तरह के बदलाव को पूरा करने के लिए किया जाता है । अनलाइन नेट बैंकिंग में बिना प्रोफाइल पासवर्ड के आप किसी भी तरह के सुविधा का लुप्त नहीं उठा पाएंगे ।
क्या प्रोफाइल पासवर्ड और लॉगइन पासवर्ड एक ही है?
नहीं , प्रोफाइल पासवर्ड और लॉगिन पासवर्ड दोनों अलग अलग है और दोनों का अपना अलग काम है । आपके लेन देन को और भी सुरक्षित बनाने के लिए प्रोफाइल पासवर्ड को लाया गया ताकि आपके साथ कोई भी किसी तरह का धोखा धरी न कर पाए और आपका पैसा आपके खाते में सुरक्षित रह सके । और प्रोफाइल पासवर्ड के माध्यम से आप अपनी जानकारियाँ जैसे मोबाइल नंबर, ईमेल I’d वगैरा वगैरा अपडेट कर सकते हैं और बदल सकते हैं. और किसी भी तरह के transaction में भी प्रोफाइल पासवर्ड का ही प्रयोग किया जाता है. वहीं लॉगिन पासवर्ड का प्रयोग आपके इंटरनेट बैंकिंग के आइडी में लॉगिन करने के इस्तेमाल मे लाया जाता है ।
- यूनियन बैंक खाता बंद करने के लिए आवेदन पत्र | Union Bank Account Close Application in hindi full details
- एटीएम कार्ड एक्सपायर होने पर क्या करें | ATM Card Expired Application in hindi full details
- ब्लॉक एटीएम कार्ड कैसे चालू करे : ATM Card Unblock Application in Hindi Full details
- एसबीआई जन धन खाता लिमिट क्या है | sbi jan dhan khata limit full details
- एसबीआई डायमंड अकाउंट के फायदे | sbi diamond salary account benefits full details in hindi
7 thoughts on “SBI का प्रोफाइल पासवर्ड कैसे चेंज करे पूरी जानकारी : SBI Ka Profile Password Kaise Change Kare in hindi”