इस लेख में मैं आपको बताने वाला हूं कि आप SBI login password change Kaise kare ( एसबीआई का लॉगिन पासवर्ड चेंज कैसे करें), Sbi ka net banking password change kaise kare( एसबीआई नेट बैंकिंग का लॉगिन पासवर्ड चेंज कैसे करें), और साथ ही Yono Sbi lite ka password change kaise kare (योनो एसबीआई लाइट का लॉगिन पासवर्ड चेंज कैसे करें).
सबसे पहले मैं आपको बता दूं कि एसबीआई का लॉगिन पासवर्ड (sbi login password), नेटबैंकिंग पासवर्ड(net banking password)और योनो एसबीआई लाइट(yono sbi lite) सभी का पासवर्ड एक ही होता है. एसबीआई हमें साल में एक बार लॉगिन पासवर्ड बादल ने को कहता है लेकिन यह जरूरी है कि आप हर 5 से 6 महीने पर पासवर्ड चेंज कर ले.
आपकी सहायता के लिए नीचे आपको वीडियो मिल जाएगा जिसे देखक कर भी आप SBI Login password change kaise kare, Yono SBI Login password change kaise kare, Yono SBI lite logon password change kaise kare, SBI net banking password change kaise kare आप सिख सकते हैं.
SBI Login Password Reset | SBI Login password reset kaise kare
कई बार हम लोग पासवर्ड लगानें वक्त जब मोबाइल में सेव पासवर्ड का ऑप्शन देता है तब हम लोग मोबाइल में ही पासवर्ड सेव कर लेते हैं. ऐसे में होता ये है कि जब भी हमारा मोबाइल हैक होगा उस वक़्त हमारा बैंक खता भी हैक हो जाएगा. इसलिए जरुरी है कि आप हर 5-6 महीने पर SBI नेट बैंकिंग का पासवर्ड बदलना जरुरी है. इस लेख में आपको पूरी जानकारी मिल जायेगी की आप कैसे अपने योणो SBI का लॉगिन पासवर्ड ,SBI नेट बैंकिंग पासवर्ड कैसे चेंज कर सकते हैं, साथ ही आप अपने Yono SBI lite का पासवर्ड कैसे चेंज कर सकते हैं.
SBI login password change Kaise kare | एसबीआई लॉगिन पासवर्ड चेंज कैसे करें
अब जानते हैं की SBI का लॉगिन पासवर्ड चेंज कैसे करना हैं। आप इसे क्रमसः पालन करके अपने SBI खाते का पॉवर्स चेंज कर सकते है।
- Step 1:- सबसे पहले आपको अपने YONO SBI App में MPIN डाल कर login कर लेना है ।
- Step 2:- YONO SBI App खुलने के बाद आपको ऊपर कोने में 3 लाइन दिखेगा, उस पर आपको क्लिक करना है।
- Step 3:- अब आपको service request के option पर क्लिक करना है।
- Step 4:- उसके बाद सेटिंग(setting) के ऑप्शन(option) पर जाना है।
- Step 5:- उसके बाद आपको कई सारे ऑप्शन दिखेगा उसमे आपको Reset Internet Banking Password पर क्लिक करना है।
- Step 6:- उसके बाद आपको profile password डालना है। अगर आपको profile password याद नहीं है तो आप यहाँ पर क्लिक करके profile password बनाना सिख सकते हो।
- Step 7:- Pofile Password डालने के बाद आपको सबमिट(submit) पर क्लिक कर देना है।
- Step 8:- अब आप जो नया पासवर्ड रखना चाहते हैं वो रख सकते है।
- Step 9:- नया पासवर्ड(password) रखने के बाद आपको निचे confirm पर क्लिक करना है।
- Step 10:- अब आपके मोबाइल नंबर पर OTP जाएग। उस OTP को डालकर Submit कर देना ह।
ये भी पढ़ें :
SBI net banking password change kaise kare | एसबीआई नेट बैंकिंग पासवर्ड चेंज कैसे करें
एसबीआई नेट बैंकिंग का पासवर्ड और एसबीआई लॉगिन पासवर्ड दोनों एक ही होता है. अगर आप एसबीआई नेट बैंकिंग का पासवर्ड चेंज करना चाहते हैं तो मैंने ऊपर क्रमशः आपको बताया है कि आप कैसे एसबीआई नेट बैंकिंग का पासवर्ड चेंज कर सकते हैं. आप चाहे तो इस वीडियो को देखकर भी एसबीआई नेट बैंकिंग का पासवर्ड चेंज करना सीख सकते हैं.
Yono SBI password change kaise kare | योनो एसबीआई का पासवर्ड चेंज कैसे करें
योनो एसबीआई में लोगिन करने के दो तरीके होते हैं. या तो आप एमपी डालकर योनो एसबीआई में लॉगिन कर सकते हैं या फिर आप यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन कर सकते हैं. यदि आप योनो एसबीआई का लॉगिन पासवर्ड चेंज करना चाहते हैं. तो आप ऊपर देख सकते हैं मैंने क्रमशः बताया है कि किस तरह से आप योनो एसबीआई का लॉगिन पासवर्ड चेंज कर सकते हैं.
Yono SBI lite password change kaise kare | योनो एसबीआई लिए का पासवर्ड चेंज कैसे करें
योनो एसबीआई लिए का इस्तेमाल जाकर हम लोग स्टेटमेंट निकालने के लिए करते हैं योनो एसबीआई से स्टेटमेंट निकालना बहुत ही आसान होता है. बहुत लोगों को लगता है कि योनो एसबीआई लाइट का पासवर्ड और एसबीआई का लॉगिन पासवर्ड अलग-अलग होता है लेकिन मैं आपको बता दूं कि दोनों एक ही होते हैं. अगर आप योनो एसबीआई लाइफ का पासवर्ड चेंज करना चाहते हैं तो सिर्फ आपको योनो एसबीआई का लॉगिन पासवर्ड चेंज करें उसके साथ आपका योनो एसबीआई लिए का भी पासवर्ड चेंज हो जाएगा.
अगर आप जानना चाहते हैं कि योनो एसबीआई लाइट का पासवर्ड कैसे चेंज करना है. तो मैंने ऊपर बता रखा है. आप वहां से देखकर योनो एसबीआई लाइट का पासवर्ड चेंज कर सकते हैं.
SBI ka password change kaise kare | एसबीआई का पासवर्ड चेंज कैसे करें
एसबीआई का पासवर्ड और योनो एसबीआई का लॉगिन पासवर्ड, एक ही होता है. अगर आप एसबीआई का पासवर्ड चेंज करना चाहते हैं तो आप ऊपर स्क्रॉल करके जा सकते हैं वह मैंने क्रमशः बताया है कि आप एसबीआई का पासवर्ड कैसे चेंज कर सकते हैं.
- यूनियन बैंक खाता बंद करने के लिए आवेदन पत्र | Union Bank Account Close Application in hindi full details
- एटीएम कार्ड एक्सपायर होने पर क्या करें | ATM Card Expired Application in hindi full details
- ब्लॉक एटीएम कार्ड कैसे चालू करे : ATM Card Unblock Application in Hindi Full details
- एसबीआई जन धन खाता लिमिट क्या है | sbi jan dhan khata limit full details
- एसबीआई डायमंड अकाउंट के फायदे | sbi diamond salary account benefits full details in hindi
1 thought on “एसबीआई लॉगिन पासवर्ड चेंज कैसे करें पूरी जानकारी : SBI login password change Kaise kare in hindi full details”