SBI में KYC कैसे करें पूरी जानकारी | E-KYC certificate कैसे बनवाएं | SBI me kyc kaise kare full details in hindi

इस आर्टिकल में आपको बताने वाला हूं कि SBI में KYC कैसे करें (SBI me kyc kaise kare) । इस आर्टिकल में आपको सारी इनफार्मेशन मिल जाएगी जैसे कि SBI KYC करने के लिए कौन-कौन सी डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी. एसबीआई केवाईसी का फॉर्म कैसे भरें. आपकी सुविधा के लिए मैंने एक वीडियो डाल रखा है जिसे देखकर आप जान सकते हैं कि आपको कौन-कौन से स्टेप को फॉलो करना है KYC करने के लिए. 

अपने नए बैंक अकाउंट खुलवाया है लेकिन उसका केवाईसी नहीं हुआ है या फिर आपका बैंक अकाउंट खोल पर चला गया है. यानी कि आपके पास बैंक और तो है पहले आप इसका इस्तेमाल भी करते थे लेकिन अब आप इसे पैसा निकाल नहीं पा रहे हैं लेकिन कोई और पैसे जमा करता है तो आपके अकाउंट डिपॉजिट हो जाता है तो पैसे निकालने के लिए आपको KYC कंप्लीट करना पड़ेगा. 

नीचे मैंने स्टेप बाय स्टेप गाइड कर दिया है कि आप अपना केवाईसी कैसे कंप्लीट कर सकते हैं. या चाहे तो आप अपनी सुविधा अनुसार वीडियो देख सकते हैं मैं नीचे वीडियो भी डाल रखा है.

SBI में KYC कैसे करें | SBI me kyc kaise kare

अगर आपने अभी नया बैंक अकाउंट खोला है या फिर आपका बैंक अकाउंट होल्ड पर चला गया है. तब आपको केवाईसी करने के लिए आपको अपने  बैंक शाखा में जाकर KYC अपडेट करना होगा.  लेकिन अगर आप अपना केवाईसी अपडेट करना चाहते हैं तो केवाईसी अपडेट घर बैठे ऑनलाइन मोबाइल से ही हो जाता है. अगर आप केवाईसी अपडेट  करना चाहते हैं तो आपको इस अनुच्छेद (paragraph) के नीचे ही  एक वीडियो मिल जाएगा जिसे देखकर आप घर बैठे हैं केवाईसी अपडेट कर सकते हैं.

SBI me kyc kaise kare

SBI में KYC करने के लिए जरूरी दस्तावेज

एसबीआई में केवाईसी करने के लिए आपको मुख्ता 5 दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी. अगर आप बैंक शाखा में KYC करने के लिए जा रहे हैं इन 5 दस्तावेजों को अपने साथ ही रखें. अगर यह 5  दस्तावेज नहीं होता है तो बैंक वाले आपको परेशान करेंगे और हो सकता है कि आपका केवाईसी भी ना हो. 

  1. आधार कार्ड (Adharcard)
  2. पैन कार्ड (Pan Card)
  3. पासबुक (passbook)
  4. पासपोर्ट साइज फोटो (आप एक से ज्यादा फोटो अपने पास रखें)
  5. ई केवाईसी सर्टिफिकेट (e-kyc certificate)

E-Kyc certificate एक तरफ का प्रमाण पत्र होता है जिससे बैंक को यह पता चलता है कि यह बैंक अकाउंट वही व्यक्ति द्वारा  इस्तेमाल कर रहा है जिसका यह बैंक अकाउंट है. साथी बैंक को यह भी पता चलता है कि वह व्यक्ति अभी भी जीवित है.

ये भी पढ़ें :

E-KYC certificate कैसे बनवाएं

कुछ जगह पर E-KYC certificate  बैंक द्वारा ही बनाया जाता है लेकिन जहां पर आपको इक्वल सर्टिफिकेट बाहर से ही बनवाना होगा. E-KYC certificate बनाने के लिए आप किसी साइबर(cyber) की दुकान में जा सकते हैं जो कंप्यूटर से जुड़े काम करता है.  साइबर (cyber) की दुकान यात्रा को बैंक शाखा के आसपास मिल जाएगी. E-Kyc certificate की फोटो मैंने नीचे डाल दिया ताकि आपको पता चल जाए  कि E-Kyc certificate  कैसा होता है.

SBI kyc form kaise bhare

अब जानते हैं कि SBI का KYC फॉर्म आप कैसे भर सकते हैं. एसबीआई का केवाईसी फॉर्म भरने वक्त इन सभी दस्तावेजों को अपने पास रखें इन सभी दस्तावेजों को आपको फॉर्म भरने की जरूरत पड़ेगी.  अपनी के स्टेप बाय स्टेप देख सकते हैं कि SBI का KYC फॉर्म कैसे भरना है.  साथी मैं आपकी सहायता के लिए एक वीडियो भी डाल दिया है आप चाहे तो वीडियो देखकर भी समझ सकते हैं कि एसबीआई का केवाईसी फॉर्म कैसे भरना है. 

अगर आप एसबीआई का केवाईसी फॉर्म डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंग पर क्लिक करके एसबीआई का फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं. एसबीआई का फॉर्म लगभग सभी शाखों में  एक जैसा होता है.

                   DOWNLOAD LINK

अब जानते हैं कि एसबीआई का केवाईसी फॉर्म स्टेप बाय स्टेप कैसे भरना है.आपको इस चीज का ध्यान देना है कि मैं जिस  ऑप्शन के बारे में बताया है. आप केवल उसी को भरे और बाकी सभी को खाली छोड़ देना है. अगर आप बाकी ऑप्शन भर देते हैं तो  आपकी KYC में दिक्कत हो सकती है.

SBI me kyc kaise kare
  1. DATE :- आपको फॉर्म के सबसे ऊपर दाएं और दिनांक(Date)  लिखा दिख जाएगा. वहां आपको उसे दिन का डेट डालना है जिस दिन आप केवाईसी फॉर्म भरने जा रहे हैं.
  2. BRANCH NAME :- यहां आपको उसे  बैंक शाखा का नाम लिखना है जिसमें आपका बैंक अकाउंट खुला हुआ है.  जैसे कि मेरा बैंक खाता एसबीआई के कप्तानगंज (Kaptanganj) के शाखा में खुला हुआ है
  3. CUSTOMER ID :- कस्टमर आईडी में आपको अपने आधार कार्ड का नंबर डालना है.या फिर आपके पास ऊपर कस्टमर आईडी नंबर दिया होगा वह भी डाल सकते हैं
  4. Account No. :- अकाउंट नंबर में आपको अपने बैंक का अकाउंट नंबर डालना है. आप अपने पासबुक में देखकर अकाउंट नंबर डाल सकते हैं
  5. Existing customer Id :- इसे आपको खाली छोड़ देना है.
SBI me kyc kaise kare

6. Name :- यहां पर आपको अपना नाम लिखना है. जो नाम आपका आधार कार्ड या फिर बैंक शाखा में दिया गया है.

7. Maiden Name :- इस जगह को आप खाली रहने दे.

8. Date of Birth :- यहां पर आपको अपना डेट ऑफ बर्थ लिखना है जो आपके आधार कार्ड में है. अपना जन्म तिथि लिखते वक्त ध्यान देंगे की सबसे पहले आपको अपने जन्म का दिन लिखना है, फिर जन्म का महीना, फिर जन्म का साल लिखना है.

9. Gender :- यहां आपको अपना लिंग चुन्ना है. अगर आप पुरुष है तो पुरुष के आगे बने हुए चौकोर डिब्बे में टिक लगाना है.  इसी प्रकार यदि आप महिला हैं तो महिला के आगे बने चौक को डिब्बे में टिक लगाना है.

10. Marital Status :- यहां पर अगर आप शादीशुदा हैं तो मेरिट के आगे बने डिब्बे में टिक लगाना है अगर आप शादीशुदा नहीं है तो अनमैरिड के आगे लगे डिब्बे में टिक लगाना है

11. Name Of Father/Mother :- यहां पर आपको अपने माता या पिता किसी एक का नाम लिखना है. नाम लिखते वक्त आप उनका वही नाम लिखे जो उनका आधार कार्ड में है

12. इसके बाद आपको 6-7 ऑप्शन मिलेंगे उसे आप खाली छोड़ देना है उसमें आपको कुछ नहीं भरना है

SBI me kyc kaise kare

13. Monthly Income :- इसमें आपको आप जितना महीने में कमाते हैं वह लिखता है मिनिमम आपको 10000 डालना है

14. Religion :- इसमें आप गीत हमसे बिलॉन्ग करते हैं उसे धर्म के आगे एक बॉक्स बना होगा उसमें आपको टिक करना है.

15. Category :- अगर आप हिंदू है तो आपको category में आप जिस कास्ट(caste) से हैं उसे कास्ट के आगे टिक करना है.

16. Place / City of birth :- इसमें आपको ऊर्जा का नाम लिखना जहां आपका बर्थ हुआ है या फिर आप पूजा का भी नाम लिख सकते हैं जहां आप फिलहाल रहे हैं या फिर जहां आपके बैंक का शाखा है.

SBI me kyc kaise kare

17. Mobile No. :- यहां पर आप अपना वह मोबाइल नंबर दे जिससे आपने अपना बैंक अकाउंट खोला है या खोलना है.

18. Email I’d :- यहां पर आपको अपना एक ईमेल आईडी डालना है

19. Document No./Identification No. :- यहां पर आपको अपने आधार कार्ड का नंबर डालना है या फिर जैसी आप अपने पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड का भी नंबर डाल सकते हैं.

SBI me kyc kaise kare

20. Address :- यहां पर सबसे पहले आपको जिस जगह पर आ रहे हैं उसे जगह का नाम डालना है. फिर अपने पोस्ट(post) का नाम लिखें. फिर आपको अपने जिले का नाम लिखना है. इसके बाद आप जिस राज्य में रह रहे हैं उसे राज्य का नाम लिखें

21. City / Village :- अगर आप शहर में रहते हैं तो उसे शहर का नाम लिखिए जहां आप रहते हैं अगर आप गांव में रहते हैं तो उसे गांव का नाम लिखें जहां आप रहते हैं

22. District :- आपका शहर अकाउंट किस जिले में पड़ता है उसे जिले का नाम लिखें

23. State :- यह आप जिस राज्य में रहते हैं उसे राज्य का नाम लिखना है

24. Pin :-    यहां पर आपको अपना पिन कोड डालना है

25. इसके बाद फिर आपको एड्रेस भरने का ऑप्शन देगा उसे आपको खाली छोड़ देना है

26. Document No. :- यहां पर आपको अपने आधार कार्ड पैन कार्ड या वोटर आईडी कार्ड किसी एक का नंबर डालना है.

27. Date :- यहां पर आपको वह डेट डालना है जिस दिन आप या फॉर्म फिल कर रहे हैं

SBI me kyc kaise kare
SBI me kyc kaise kare

28. Photo :- अब आपको फोटो का एक क्षेत्र दिख जाएगा यहां आपको अपना फोटो चिपका देना है

29. Signature :- अब आपको एक हस्ताक्षर का ऑप्शन दिखेगा वहां आपको अपना हस्ताक्षर करना है

30. Place :-यहां पर आपका बैंक का शाखा जिस जगह पर है उसे जगह पर नाम लिखना है

31. Date :- यहां आपको उसे दिन का डेट डालना है जिस दिन आप फॉर्म भर के जमा कर रहे हैं

इस फॉर्म को भरने के बाद आपको अपने पैन कार्ड पासबुक और आधार कार्ड का फोटो कॉपी करवा कर स्टेपल करके मैनेजर को आपको दे देना है

3 thoughts on “SBI में KYC कैसे करें पूरी जानकारी | E-KYC certificate कैसे बनवाएं | SBI me kyc kaise kare full details in hindi”

Leave a Comment