SBI में KYC अपडेट कैसे करे पूरी जानकारी : SBI me KYC update kaise kare in hindi full details

इस आर्टिकल में मैं आपको बताने वाला हूं कि एसबीआई में  केवाईसी अपडेट कैसे करें(SBI me KYC update kaise kare). SBI में KYC अपडेट करवाना बहुत जरूरी होता है.  अगर आप टाइम पर एसबीआई में केवाईसी अपडेट नहीं करवाते हैं तो आपका अकाउंट फ्रीज कर दिया जाएगा. यानी की आप SBI  के बैंक खाते का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे.  ज्यादातर बैंक केवाईसी अपडेट करने के लिए आपको एक मैसेज भेज देती है तब आपको पता चल जाता है कि अब आपको अपने बैंक का केवाईसी अपडेट करना है. SBI में KYC अपडेट कैसे करे

इस लेख में एसबीआई केवाईसी अपडेट करने के सारे तरीकों के बारे में बताने वाला हूं. इस लेख को पढ़ते वक्त आपको केवाईसी अपडेट करने में कोई भी दिक्कत नहीं होगी. आपकी सुविधा के लिए मैं नीचे वीडियो भी डाल दी है ताकि आपको समझने में कोई भी परेशानी ना हो. 

SBI में KYC अपडेट कैसे करे | SBI me KYC update kaise kare

पहले एसबीआई में केवाईसी अपडेट करने के सिर्फ एक ही तरीके थे जिसमें आपको बैंक जाकर केवाईसी फॉर्म भरकर केवाईसी अपडेट करना होता था. लेकिन अभी एसबीआई के केवाईसी अपडेट करने का तीन तरीका है.

  1. बैंक जाकर केवाईसी अपडेट करवा सकते हैं.
  2. एटीएम कार्ड (ATM Card) से केवाईसी अपडेट करवा सकते हैं.
  3. घर बैठे मोबाइल से कैसे अपडेट कर सकते हैं

यह तीन तरीके से आप केवाईसी अपडेट कर सकते हैं. आप अपनी सुविधा अनुसार या चयन कर ले की कौन सा तरीका आपके लिए सही है. वैसे मैं आपको ऑनलाइन केवाईसी अपडेट करने का ही साला दूंगा. इसमें आप आसानी से घर बैठे केवाईसी कर लेंगे.

SBI बैंक जाकर KYC अपडेट कैसे करें

अगर आप एसबीआई बैंक जाकर केवाईसी अपडेट करना चाहते हैं तो आपको मुख्ता कर दस्तावेजों (Document) की जरूरत पड़ेगी. और आप इंतजार भेजो के फोटो कॉपी भी करवा कर ले जाएं.

  1. आधार कार्ड (Adharcard)
  2. पैन कार्ड (Pan Card)
  3. पासपोर्ट साइज फोटो (passport size photo)
  4. बैंक पासबुक (Passbook)

अगर आपके पास पैन कार्ड नहीं है तभी आपका केवाईसी (KYC) अपडेट बैंक द्वारा कर दिया जाएगा. लेकिन आधार कार्ड और फोटो जरूर अपने साथ रखें. पशु की जरूरत आपको फॉर्म भरने वक्त पड़ेगी. 

SBI Online Kyc Update/ SBI me online KYC update kaise karen/घर बैठे KYC अपडेट कैसे करें

SBI में KYC अपडेट कैसे करे

अगर आप घर बैठे अपने एसबीआई(SBI) बैंक खाते का केवाईसी अपडेट करना चाहते हैं तो मैंने क्रमश:  आपको नीचे बता रखा है कि एसबीआई(SBI) बैंक अकाउंट का केवाईसी अपडेट कैसे करना है. आप बढ़िया आसानी से अपने मोबाइल से ही एसबीआई का केवाईसी अपडेट कर सकते हैं. 

SBI me KYC update kaise kare
SBI me KYC update kaise kare
  1. सबसे पहले आपको अपने किसी भी ब्राउज़र में Online SBI सर्च करना है.
SBI me KYC update kaise kare

2. इसके बाद आपको www.onlinesbi.com पर जाना है.

SBI me KYC update kaise kare
SBI me KYC update kaise kare

3. इसके सामने आपको पर्सनल बैंकिंग(Personal Banking) का ऑप्शन दिखेगा उसके ठीक नीचे Login का ऑप्शन रहेगा उसे पर क्लिक करना है.

SBI me KYC update kaise kare

4. इसके बाद आपको continue to Login का ऑप्शन खोजना है और उसे पर क्लिक करना है.

5. इसके बाद यहां पर आपको अपना  यूजरनेम(username) और पासवर्ड(password)  डालकर लॉगिन कर लेना है.  अगर आपको समझने में कोई दिक्कत हो रही है तो आप ऊपर दिए गए वीडियो को देख सकते हैं.

SBI me KYC update kaise kare

6. उसके बाद आपको My account & Profile  पर क्लिक(click) करना है

7. इसके बाद आपको Update Kyc (अपडेट केवाईसी) ऑप्शन को ढूंढना है और उसे पर क्लिक करना है.

SBI me KYC update kaise kare

8. उसके बाद आपको अपना अकाउंट सेलेक्ट करना है. जिस अकाउंट में आप केवाईसी अपडेट(Kyc Update) करना चाहते हैं. अगर आपको समझने में दिक्कत हो रही है तो आप ऊपर दिए वीडियो को देख सकते हैं.

9. उसके बाद आपको निम्नलिखित चीजों को भरना है.

Name ( यह आपको अपना नाम डालना है जिस नाम से आपका बैंक अकाउंट है).

Pan ( यहां आपको अपना पैन कार्ड नंबर डालना है).

Address (यहां आपको अपना पता डालना है).

Is there Change in Address ( अगर आपने पुराना पता डाला है तो आपको No पर क्लिक करना है, यदि आपने नया एड्रेस डाला है जो आपके बैंक अकाउंट में नहीं इस्तेमाल हुआ है तो आपको Yes पर क्लिक करना है.

Monthly Income (आप एक महीने में कितना कमाते हैं वह अमाउंट यहां डालना है, जैसे कि अगर आप महीने में 40000 कमा रहे हैं तो आपके यहां पर 40000 लिखना है).

उसके बाद आपको नीचे एक खाली बक्सा दिख जाएगा उसे पर टिक लाकर सबमिट कर देना है.

10. उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, जिस नंबर से अपने बैंक में खाता खुलवाया है.

SBI me KYC update kaise kare

11. फिर आपको उसे ओटीपी(OTP) को डालकर सबमिट कर देना है.

ये भी पढ़ें :

ATM Card/ATM से केवाईसी अपडेट कैसे करें.

पहले केवाईसी करने के लिए एसबीआई बैंक शाखा में जाना पड़ता था. लेकिन अब एसबीआई का केवाईसी एटीएम से भी हो जाता है. इसके लिए आपके पास एटीएम कार्ड होने चाहिए. और एसबीआई का केवाईसी एसबीआई के एटीएम में ही होगा. वैसे आप नीचे दिए गए वीडियो को देखकर सीख सकते हैं कि एसबीआई में केवाईसी कैसे करना है. और वीडियो(visdeo) के नीचे आपको स्टेप बाय स्टेप मैंने आपको गाइड(guide) कर दिया है.

SBI में KYC अपडेट कैसे करे | SBI me KYC update kaise kare

  • Step-1 :- सबसे पहले आपको एसबीआई(SBI) के एटीएम(ATM) को ढूंढना है.
  • Step-2 :- अब एटीएम(ATM) में आपको अपना एटीएम कार्ड(ATM Card) डालना है
  • Step-3 :- अब आपको भाषा का चयन करना है.
  • Step-4 :- अब आपको बैंकिंग(Banking) के ऑप्शन (Option) का चयन करना है.
  • Step-5 :-उसके बाद आपको सर्विस(Services) के ऑप्शन (Option) का चयन करना है.
  • Step-6 :-उसके बाद आपको केवाईसी अपडेट(Kyc Update)  लिखा दिख जाएगा उस पर क्लिक करना है.
  • Step-7 :-इसके बाद आपको दो ऑप्शन दिए जाएंगे हां(Yes) और ना(No). इसमें आपको हां(Yes) क्लिक (Click) करना है.
  • Step-8 :- इसके बाद आपको 10 से 99 के बीच में किसी भी दो डिजिटल को लिखना है जैसे कि मैं 25 लिखा है.  आप दो डिजिट का कोई भी नंबर लिख सकते हैं.  उसके बाद हां(Yes) पर क्लिक(click) करना है.
  • Step-9 :- इसके बाद आपको अपना एटीएम का पिन(ATM Pin) डालना है
  • Step-10 :- इसके बाद आपको कुछ पल इंतजार करना है
  • Step-11 :-इसके बाद आपको कुछ इस तरह का दिखेगा इसमें आपको हां(yes) और ना(No)  कर दो ऑप्शन मिलेगा इसमें आपको हां(yes) के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
  • Step-12:- उसके बाद फिर आपको हां(yes) और ना(No) का ऑप्शन दिखेगा जिसमें आपको हां(Yes) के ऑप्शन पर क्लिक करना है
  • Step-13 :- इसके बाद आपको कुछ इस तरह का दिखेगा. इसमें लिखा है कि आपका केवाईसी अपडेट (kyc update) कार्ड रिक्वेस्ट सबमिट हो चुका है.
  • Step-14 :- अब आपको एटीएम से अपना कार्ड निकालने को कहा जाएगा अब उसके बाद आपको अपने एटीएम कार्ड  एटीएम से निकाल लेना है.
  • Step-15 :- इसके बाद  24 घंटे के अंदर आपको आपका फोन पर मैसेज आएगा जिसमें लिखा होगा कि आपका केवाईसी अपडेट हो चुका है. 
  • Step- 16:-मेरे अकाउंट में कोई भी केवाईसी करने को नहीं कहा गया था इसलिए मेरे फोन में इस तरह का मैसेज आया है. आप ऊपर देख सकते हैं.  उसे मैसेज में यही लिखा है कि आपको अभी केवाईसी अपडेट करने की जरूरत नहीं है.

उपर्युक्त बताए गए तरीकों से आप अपना SBI में KYC अपडेट कैसे जानकार अपना kyc अपडेट कर सकते हैं।

2 thoughts on “SBI में KYC अपडेट कैसे करे पूरी जानकारी : SBI me KYC update kaise kare in hindi full details”

Leave a Comment