SBI में ऑनलाइन ATM कैसे अप्लाइ करें | sbi me online atm apply kaise kare Full Details

आज के इस भाग दौर वाली जिंदगी में सभी चाहते हैं की उनका काम जल्दी में और आसानी से हो जाए। ऐसे में ही बैंक मे भीड़ से बचने के लिए और ग्राहकों के सुविधा का ध्यान रखते हुए सभी बैंक के पास बहुत सारे ATM मसिने हैं जहां से आप आसानी से पैसे निकाल सकते हैं बिना बैंक में  गए और लाइन मे लगे ।

आपको सारे बैंक का ATM कहीं न कहीं मिल जाएगा, जहां से आप पैसा निकासी कर सकते हैं बिना अपने ब्रांच मे गए लेकिन ATM से पैसा निकालने के लिए आपके पास अपना ATM कार्ड होना अनिवार्य है उसके बिना आप ATM से पैसे निकासी नहीं कर पाएंगे, ऐसे में मैं आपको बताने वाला हूँ की बिना बैंक  जाए आप अपने घर से कैसे SBI ATM Card अप्लाइ कर सकते हैं यानि sbi me online atm apply kaise kare

SBI में ऑनलाइन ATM कैसे अप्लाइ करें | sbi me online atm apply kaise kare

SBI में अनलाइन ATM अप्लाइ करने के लिए सबसे पहले आपका बैंक खाता SBI बैंक में होना चाहिए और उसके बाद आपका yono या नेट बैंकिंग का रेजिस्ट्रैशन होना चाहिए । yono SBI का एक ऐप्लकैशन हैं जहां से आप अपने खाते से लेन देन  कर सकते हैं, अपने लेन देन का हिसाब देख सकते हैं और साथ मे ही और भी बहुत सारी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं बिना बैंक जाए हुए अपने घर से । yono SBI का रेजिस्ट्रैशन आपको अपने बैंक से करवाना होगा , उसके बाद आप सारी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। तो चलिए सुचारु रूप से जानते हैं की SBI मे घर बैठे अनलाइन ATM कैसे अप्लाइ कर सकते हैं

ये भी पढ़ें :

SBI Online Atm Apply के लिए आवस्यक जानकारियाँ 

Yono SBI और नेट बैंकिंग के माध्यम से sbi का अनलाइन एटीएम अप्लाइ करने से पहले आपको कुछ जानकारी की आवस्यकता पड़ती है जो इस प्रकार है : 

  • सबसे पहले तो आपका नेट बैंकिंग चालू रहना चाहिए । 
  • आपको अपने नेट बैंकिंग का username और पासवर्ड पता रहना चाहिए । 
  • आपकी उम्र 18 वर्ष से ज्यादा होगा तभी visa कार्ड और अन्य कार्ड के लिए अप्लाइ कर पाएंगे अन्यथा Rupay ही अप्लाइ हो पाएगा । 
  • आपका पैन कार्ड और आधार कार्ड दोनों बैंक से लिंक होना चाहिए ।

प्रक्रिया 01 – सबसे पहले अपने फोन या लैपटॉप मे CHROME खोलें और सर्च करें SBI और सबसे अपर जो SBI का वेबसाईट आएगा  www.onlinesbi.com इसको क्लिक करके खोल लेना है। 

sbi me online atm apply kaise kare

प्रक्रिया 02 – क्लिक करने बाद आपके सामने SBI का आधिकारिक वेबसाईट खुल जाएगा जहां पर आपको Personal Banking के सेक्शन में LOGIN का ऑप्शन दिखेगा जिसपर क्लिक करके उसको खोल लेना है । 

प्रक्रिया 03 – खोलने के बाद Continue to Login के ऑप्शन पर क्लिक करके आगे बढ़ना है । 

sbi me online atm apply kaise kare

प्रक्रिया 04 – अब आपको Username, Password और Captcha का ऑप्शन आएग जिसमे आपको अपने नेट बैंकिंग का पूरा डिटेल्स भर देना है जो आपको आपके बैंक से मिला था Username और Password फिर login पर क्लिक कर देना है जिसके बाद आपका SBI का नेट बैंकिंग का डैश्बोर्ड खुल जाएगा जहां आपको बहुत सारे ऑपटीऑनस दिखेंगे अलग अलग सुविधाओं के लिए। 

sbi me online atm apply kaise kare

प्रक्रिया 05 – अब आपको e-service के ऑप्शन पर क्लिक करके उसको खोल लेना है 

sbi me online atm apply kaise kare

प्रक्रिया 06 – उसके बाद ATM Card Services के ऑप्शन को क्लिक करके उसको भी खोल लेना है । 

sbi me online atm apply kaise kare
sbi me online atm apply kaise kare

प्रक्रिया 07 – फिर अब आपको एक ऑप्शन मिलेगा Request ATM / Debit Card जिस पर क्लिक करके इसे खोल लेना है । 

प्रक्रिया 08 – अब आपको अपना खाता संख्या , Account Type और ब्रांच का नाम दिखेगा जहां आपको खाता संख्या के आए क्लिक करके उसको सिलेक्ट कर लेना है ।  

sbi me online atm apply kaise kare

प्रक्रिया 09 – उसके बाद स्क्रॉल करके नीचे जाएंगे जहां आपको Debit Card और My Card का ऑप्शन दिखेगा वहां आपको Debit Card के ऑप्शन पर क्लिक करना है ।

sbi me online atm apply kaise kare

प्रक्रिया 10 –  फिर Name on the card में अपना नाम लिख देना है जो डेबिट कार्ड पर रहेगा

प्रक्रिया 11 –  उसके बाद Select Type of Card के ऑप्शन से जिस तरह का कार्ड बनवाना चाहते हैं उसको सिलेक्ट कर लेंगे ज्यादा तर लोग Rupay सिलेक्ट करते हैं बाकी आपको जिस कार्ड की जरूरत है आप ओ सेलेक्ट लर सकते हैं। 

प्रक्रिया 12 – अब आपको Disclaimer को सेलेक्ट कर लेना है और submit के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है । 

प्रक्रिया 13 – उसके बाद आपको कुछ डिटेल्स दिखेंगे जैसे आपका खाता संख्या , कार्ड पर नाम और किस प्रकार का कार्ड है और नीचे मे पूछेगा की ATM Card को किस पत्ते पर पहुचना है तो वहाँ आपको Registered Address पर क्लिक करेंगे तो आपका जो Registered Address है ओ दिख जाएगा जहां आपका कार्ड जाएगा फिर आपको submit के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है । 

प्रक्रिया 14 – फिर आपको दो ऑप्शन दिखेगा  Using One Time Password(OTP) and Using Profile Password दोनों मे से किसी को सिलेक्ट कर सकते हैं । Profile Password सिलेक्ट करने के बाद आपका जो Profile Password है उसको डालना है और SUBMIT पर क्लिक कर देना है

 उसके बाद आपका कार्ड अप्लाइ करने का प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगा और आपको कुछ ऐसा लिखा दिखेगा

FAQs

  • क्या sbi का ATM अनलाइन अप्लाइ कर सकते हैं ? 

हाँ , आप क्या sbi का ATM अनलाइन अप्लाइ कर सकते हैं उसके लिए आपका नेट बैंकिंग चालू होना चाहिए जिसके बाद आप sbi के आधिकारिक वेबसाईट पर लॉगिन करके अपना atm अनलाइन अप्लाइ कर सकते हैं । उसके लिए बैंक जाने की कोई आवस्यकता नहीं है । 

  • बिना बैंक जाए SBI का ATM कैसे बनाएं ? 

बिना बैंक जाए SBI का ATM आप अपने yono sbi अकाउंट और नेट बैंकिंग के माध्यम से घर बैठे अपना ATM अप्लाइ कर सकते हैं । 

  • स्टेट बैंक का एटीएम कितने दिनों मे आता है ?

यदि आपने अपना ATM अनलाइन नेट बैंकिंग और YONO SBI के माध्यम से अप्लाइ किया है तो आपका ATM  7 से 14 दिनों के भीतर आपके registered पत्ते पर पहुच जाएगा । 

  • नया ATM कैसे बनवा सकते हैं ? 

नया ATM बनवाने का बहुत सारा तरीका है जैसे आप अपने बैंक जाकर वहाँ फॉर्म भर कर भी अप्लाइ कर सकते हैं उसके अलावा अनलाइन भी अप्लाइ कर सकते है नेट बैंकिंग के माध्यम से या YONO SBI के थ्रू । 

बाकी अनलाइन SBI ONLINE ATM Apply के बारे मे कोई और जानकारी चाहिए तो आप कमेन्ट करके पुचः सकते हैं आपकी पूरी तरह से मदद की जाएगी ।