सुकन्या समृद्धि योजना बच्चियों के लिए लाया गया है. इस योजना के तहत प्रधानमंत्री की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को बढ़ावा दे रहे हैं. इस योजना का उद्देश्य है कि लड़कियों को आगे चलकर पढ़ाई लिखाई या फिर शादी के वक्त कोई भी परेशानी ना हो. इस योजना में आप हर महीने या हर साल निश्चित धन्य राशि आप सुकन्या समृद्धि योजना के नाम पर जमा करते हैं. और आपको यह काम अगले 15 साल के लिए करना होता है. जब बच्ची का उम्र 21 साल हो जाता है तो आप या फिर आपकी बच्ची इस पैसे को निकाल सकते हैं.
अगर आप सुकन्या समृद्धि योजना में रोज ₹50 जमा करते हैं तब भी 844000 रुपए होंगे. और सबसे खास बात यह है कि इस रुपए पर आपको कोई भी टैक्स नहीं जमा करना है. यानी कि यह पूरा का पूरा 844000 रुपए अपने काम के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं.
- सुकन्या समृद्धि योजना प्रधानमंत्री के जरिए लाया गया है. इसके कारण आप चाहे किसी भी स्टेट से हो इस योजना के लाभ आप उठा सकते हैं.
- इस योजना के लाभ सिर्फ लड़कियां ही उठा सकती है.
- इस योजना के लाभ आप अपने बस दो बेटियों पर उठा सकते हैं.
- अगर आपकी दो से अधिक बेटियां हैं तो आप केवल दो बेटियों पर ही इस योजना का लाभ ले सकते हैं.
- अगर आपकी एक बेटी और दो बेटियां हैं तब भी आप अपने दोनों बेटियों पर इस योजना का लाभ उठा सकते हैं.
- इस योजना में एक अपवाद भी है वह यह है कि आपके पास पहले से ही एक बेटी है और दूसरी बार आपको जुड़वा बेटियां होती है तो ऐसे मामलों में आप तीनों बेटियों पर इस योजना का लाभ ले सकते हैं.
- इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपकी बेटी का उम्र 1 दिन से 10 साल ताकि होना चाहिए 10 साल से ज्यादा उम्र वाली लड़कियों पर इस योजना का लाभ नहीं ले पाएंगे.
- इस योजना में आपको एक साल में काम से कम ₹250 और ₹150000 रुपए तक जमा कर सकते हैं.
- इस योजना में आपको 15 साल तक के लिए पैसे जमा करने होते हैं, उसके बाद आपको इसमें एक भी रुपए नहीं डालना होता है और जैसे ही 21 साल होता है वैसे ही आप अपना पैसा ले सकते हैं.
- सुकन्या समृद्धि योजना में जमा किया हुआ पैसा आपके कई साल से पहले नहीं निकाल सकते हैं. लेकिन इमरजेंसी के समय आप इन पैसों को निकाल सकते हैं. जैसे की बच्ची के पढ़ाई के लिए, बच्ची के शादी के लिए और अगर बच्ची के साथ कोई हादसा हो गया है तो उसके मेडिकल खर्च के लिए आप बीच में भी पैसे निकाल सकते हैं.
Sukanya Samriddhi yojana Apply Kaise kare
चलिए अब जानते हैं कि आप सुकन्या समृद्धि योजना में खाता कैसे खुलवा सकते हैं.
- सबसे पहले आपको उसे बैंक शाखा में जाना है जिस बैंक में आपका अकाउंट खुला हुआ है.
- आपको अपने साथ अपना आधार कार्ड, बच्ची का जन्म प्रमाण पत्र और बच्ची का आधार कार्ड अपने साथ लेकर जाए साथ ही अपने और बच्ची का फोटो भी साथ में रखें.
- इसके बाद आपको बैंक के कर्मचारियों को कहना है कि मुझे सुकन्या समृद्धि योजना का खाता खुलवाना है.
- इसके बाद बैंक के कर्मचारी आपको एक फॉर्म देंगे जिस आपको भरना होगा फॉर्म भरने का प्रक्रिया मैंने आपको नीचे बता रखा है.
- फार्म के साथ आपको अपना आधार कार्ड का फोटो कॉपी बच्ची के जन्म प्रमाण पत्र का फोटो कॉपी साथ ही बच्ची के आधार कार्ड का फोटो कॉपी और आपको अपना और बच्ची का फोटो साथ में बैंक वालों को जमा करना है.
Document For Open Sukanya Samriddhi yojana
चलिए जानते हैं किसी को नहीं समृद्धि योजना के लिए आपको कौन-कौन से दस्तावेज की जरुरत पड़ेंगे.
- आधार कार्ड ( माता या पिता में से किसी एक का )
- जन्म प्रमाण पत्र (बच्ची का )
- फोटो (माता-पिता और बच्ची का)
- पैन कार्ड (अगर बनवाए हुए हैं तब)
Sukanya Samriddhi yojana Online Account Opening
कई लोगों के मन में यह सवाल है कि सुकन्या समृद्धि योजना का अकाउंट ऑनलाइन कैसे खुलवा सकते हैं यह सुकन्या समृद्धि योजना में ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें. तो मैं बहुत पता किया और बैंक से पूछा तब बैंक वालों ने कहा कि सुकन्या समृद्धि योजना का अकाउंट ऑनलाइन नहीं खुल रहा है. सुकन्या समृद्धि योजना का अकाउंट खुलवाने के लिए आपको बैंक जाना ही पड़ेगा. ऐसे इसलिए किया जा रहा है ताकि लोग इस योजना का गलत इस्तेमाल ना हो.
Sukanya Samriddhi yojana Form Kaise Bhare
अगर आप सुकन्या समृद्धि योजना मैं खाता खुलवाने जा रहे हैं तब आपको एक फॉर्म भरना पड़ेगा. फॉर्म भरने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना है.
ऊपर एक वीडियो आपको दिख रहा होगा उसे वीडियो को देखकर भी आप फॉर्म भर सकते हैं या फिर नीचे दिए गए स्टेप बाय स्टेप फॉलो करके आप सुकन्या समृद्धि योजना का फॉर्म भर सकते हैं.

Family ID Aadhar Card se kaise nikale | फैमिली आईडी आधार कार्ड से कैसे निकाले
STEP :- 1
सबसे पहले आपको ऊपर बैंक के ब्रांच का नाम लिखना है.
STEP :- 2
यहां पर सबसे पहले उनका नाम लिखना है जो सुकन्या समृद्धि योजना का खाता खुलवाने जा रहे हैं.
इसके बाद आपको बच्ची का नाम लिखना है जिसे आप सुकन्या समृद्धि योजना खुलवा रहे हैं
- इसके बाद आपको अमाउंट डालना है जितना अमाउंट आप हर महीने सुकन्या समृद्धि योजना के खाते में डालेंगे आप कम से कम ₹250 डाल सकते हैं. आप पहले ₹250 नंबर में लिखेंगे. उसके बाद Two Hundred Fifty आप शब्द में लिखेंगे. जिस तरह से मैंने लिखा है इस तरह से आपको लिखना है.
STEP 3 :-
- अब यहां फिर आपको बच्ची का नाम लिखना है.
- इसके बाद आपको माता या पिता में से किसी एक का नाम लिखना है जिनके साथ आप बच्ची के अकाउंट को जोड़ना चाहते हैं.
- और आखिर में आपको बच्ची का जन्म तिथि डालना है
STEP 4 :-
अब आपको बच्ची के बर्थ सर्टिफिकेट में लिखें जानकारी को भरना है.
- सबसे पहले आपको बर्थ सर्टिफिकेट नंबर डालना है
- Date Of Issue :- बच्ची के बर्थ सर्टिफिकेट के नीचे स्टांप के पास एक दिनांक लिखा होगा दिनांक डेट को यह बर्थ सर्टिफिकेट इश्यू हुआ होगा आपको उसे दिनांक को लिखना है
- Issuing Authority:- इसके बाद आपको आपके बस सर्टिफिकेट को जिसने इशू किया है उसका नाम लिखना है.
यह सभी जानकारी आपकी बच्ची के बर्थ सर्टिफिकेट पर लिखा होगा. आपको वहीं से देखकर लिखना है.
STEP 5 :-
- यहां पर फिर से आपको बच्ची के माता-पिता में से किसी एक का नाम लिखना होगा
STEP 6 :-
यहां बच्ची के माता-पिता का सर्टिफिकेट खोजा जा रहा है. आप यहां अपने आधार कार्ड की जानकारी दे सकते हैं.
- सबसे पहले आपको यहां आधार कार्ड लिखना है
- इसके बाद आपको अपने आधार कार्ड का नंबर देना है.
- Date Of Issue :- इसके नीचे आपसे डेट का इशू पूछा जा रहा है यह वह डेट है जिस दिन आपका आधार कार्ड इशू होता है. वह डाटा आपका आधार कार्ड में ही लिखा होगा.
- Issuing Authority:- यहां पर आपको उसका नाम लिखना है जिसने आपका आधार कार्ड को इशू किया है.
STEP 7 :-
- Address ( Present) :- यहां आपको अपने घर का पता देना है जहां पर अभी आप रह रहे हैं. पता लिखते वक्त आप पिन कोड भी अवश्य लिखें.
- Address ( Permanent) :- यह आपको उसे घर का पता डालना है जहां पर आपका अपना घर बना हुआ है.
STEP 8 :-
Details of other KYC Documents :- इस फोन को जमा करने वक्त आपको अपने पास आधार कार्ड पैन कार्ड और फोटो रखना है. और यहां पर आपको आधार कार्ड और पैन कार्ड लिखना है. साथ में आप अपनी बच्ची का भी आधार कार्ड रखें
STEP 9 :-
- इसके बाद नीचे अकाउंट खाली जगह आपको दिखेगा यहां आपको अपनी बच्ची का नाम लिखना है.
- इसके ठीक नीचे आपको Signature लिखा दिखेगा वहां आपको अपना सिग्नेचर करना है.
- यूनियन बैंक खाता बंद करने के लिए आवेदन पत्र | Union Bank Account Close Application in hindi full details
- एटीएम कार्ड एक्सपायर होने पर क्या करें | ATM Card Expired Application in hindi full details
- ब्लॉक एटीएम कार्ड कैसे चालू करे : ATM Card Unblock Application in Hindi Full details
- एसबीआई जन धन खाता लिमिट क्या है | sbi jan dhan khata limit full details
- एसबीआई डायमंड अकाउंट के फायदे | sbi diamond salary account benefits full details in hindi
1 thought on “सुकन्या समृद्धि योजना : Sukanya Samriddhi yojana Apply Kaise kare full details”