इस लेख में मैं आपको विस्तार से बताने वाला हूं कि सुकन्या समृद्धि योजना में आप कितना पैसा जमा करने पर आपको कितना पैसा रिटर्न मिलेगा. जैसा कि आपको पता होगा जिसका नाम समृद्धि योजना में आपको 15 साल के लिए पैसा जमा करना पड़ता है और 21 साल होते हैं आप उसमें से पैसा निकाल सकते हैं. तो मैं इसी के हिसाब से बताऊंगा कि आपको 15 साल में कुल कितने रुपए जमा करने होंगे और आपको 8.2 परसेंट ब्याज दर के हिसाब से कितने पैसे मिलेंगे.
यह ब्याज दर हर साल बदलते रहता है. जिस तरह इस साल का ब्याज दर 8.2% है इस तरह हो सके तो अगले साल का ब्याज दर 8.6% हो सकता है या फिर 7.9% भी हो सकता है.
साथी इस लेख में मैं सुकन्या समृद्धि योजना को Mutual Funds, F.D,PPF,SIP जैसे दूसरे निवेश के तरीकों के साथ (Compare) कंपेयर करने वाला हूं. ताकि आपको पता चल सके कि किस में निवेश करने पर आपको ज्यादा फायदा मिलेगा.
Sukanya Samriddhi Yojana Me kitna Paisa milta hai | सुकन्या समृद्धि योजना में कितना पैसा मिलता है
अब जानते हैं कि सुकन्या समृद्धि योजना पर आपको कितना रुपए जमा करने पर कितना रुपए मिलेगा. लेकिन इस बात का ध्यान रखिएगा कि अगर आप साल के पहले दिन पैसा जमा करते हैं तो आपको अपने जमा किए हुए पैसे पर ज्यादा ब्याज मिल सकता है. जैसे कि अगर आप हर महीने पैसे जमा करते हैं तो आपको पहले महीने पर पूरे साल का ब्याज मिलेगा वहीं दूसरे महीने पर साल की 11 महीने का हीं ब्याज मिलेगा इस कारण अगर आप साल के पहले दिन ही पूरा पैसा जमा कर देते हैं.
12 महीने का तब आपको उसे पैसे पर ज्यादा ब्याज देखने को मिलेगा. वहीं अगर आप साल के अंग में पहचान करते हैं तो आपको उन पैसों पर कम ब्याज मिलेगा. लेकिन सबसे अच्छा यही है कि आप हर महीने पैसा जमा करते रहे. अब जानते हैं कि इस योजना में हर महीने पैसा जमा करने पर आपको कितना रुपए मिलेगा. साथिया भी जानते हैं कि आपको 15 साल में कुल कितने पैसे जमा हो जाएंगे.
ये भी पढ़ें :
- फैमिली आईडी आधार कार्ड से कैसे निकाले पूरी जानकारी
- सुकन्या समृद्धि योजना : Sukanya Samriddhi yojana Apply Kaise kare
SSY 250 rupay jama karne par kitne rupay milenge.
अगर आप किसी योजना में ₹250 हर महीने जमा करते हैं तो आप 15 सालों में कल 45,000 रुपए जमा कर चुके होंगे. और इस पर आपको 93,647 रुपए 8.2% के ब्याज दर के हिसाब से मिलेगा. यानी की 21 साल बाद आपको बैंक से कुल 1,38,647 रुपए आपको वापस मिलेंगे.
SSY 500 rupay har mahine jama karne par kitne rupay milenge.
अगर आप किसी योजना में ₹500 हर महीने जमा करते हैं तो आप 15 सालों में कल 90,000 रुपए जमा कर चुके होंगे. और इस पर आपको 1,87,306 रुपए 8.2% के ब्याज दर के हिसाब से मिलेगा. यानी की 21 साल बाद आपको बैंक से कुल 2,77,306 रुपए आपको वापस मिलेंगे.
SSY 1000 rupay har mahine jama karne par kitne rupay milenge.
अगर आप किसी योजना में ₹1000 हर महीने जमा करते हैं तो आप 15 सालों में कल 1,80,000 रुपए जमा कर चुके होंगे. और इस पर आपको 3,74,613 रुपए 8.2% के ब्याज दर के हिसाब से मिलेगा. यानी की 21 साल बाद आपको बैंक से कुल 5,54,613 रुपए आपको वापस मिलेंगे.
SSY 1,500 rupay har mahine jama karne par kitne rupay milenge.
अगर आप किसी योजना में ₹1,500 हर महीने जमा करते हैं तो आप 15 सालों में कल 2,70,000 रुपए जमा कर चुके होंगे. और इस पर आपको 5,61,913 रुपए 8.2% के ब्याज दर के हिसाब से मिलेगा. यानी की 21 साल बाद आपको बैंक से कुल 8,31,913 रुपए आपको वापस मिलेंगे.
SSY 2,000 rupay har mahine jama karne par kitne rupay milenge.
अगर आप किसी योजना में ₹2,000 हर महीने जमा करते हैं तो आप 15 सालों में कल 3,60,000 रुपए जमा कर चुके होंगे. और इस पर आपको 7,49,218 रुपए 8.2% के ब्याज दर के हिसाब से मिलेगा. यानी की 21 साल बाद आपको बैंक से कुल 11,09,218 रुपए आपको वापस मिलेंगे.
SSY 2,500 rupay har mahine jama karne par kitne rupay milenge.
अगर आप किसी योजना में ₹2,500 हर महीने जमा करते हैं तो आप 15 सालों में कल 4,50,000 रुपए जमा कर चुके होंगे. और इस पर आपको 9,36,534 रुपए 8.2% के ब्याज दर के हिसाब से मिलेगा. यानी की 21 साल बाद आपको बैंक से कुल 13,86,534 रुपए आपको वापस मिलेंगे.
SSY 3,000 rupay har mahine jama karne par kitne rupay milenge.
अगर आप किसी योजना में ₹3,000 हर महीने जमा करते हैं तो आप 15 सालों में कल 5,40,000 रुपए जमा कर चुके होंगे. और इस पर आपको 11,23,837 रुपए 8.2% के ब्याज दर के हिसाब से मिलेगा. यानी की 21 साल बाद आपको बैंक से कुल 16,63,837 रुपए आपको वापस मिलेंगे.
सुकन्या समृद्धि योजना ब्याज चार्ट | Sukanya Samroddhi Yojana Byaaj Chart
Sukanya Samriddhi yojana me paisa nahi jama karne se kya hoga
अगर आप सुकन्या समृद्धि योजना में समय पर पैसा जमा नहीं कर पाते हैं तो तो आपको ₹50 का penalty fee देना पड़ेगा.
Kya hum Sukanya Samriddhi yojana me raashi badal sakte hain.
आप सुकन्या समृद्धि योजना में 1 साल में 250 रुपए से 1,50,000 रुपए जमा कर सकते हैं. अगर आप पिछले साल हर महीने ₹500 जमा कर रहे थे तो बेशक आप अगले साल हजार रुपए हर महीने जमा कर सकते हैं. बस आपको इतना ध्यान रखना होगा कि आप इसमें साल का 1,50,000 रुपए से ज्यादा रुपए जमा नहीं कर सकते.
Kya Mai Sukanya Samriddhi yojana khaata ko dusre band me transfer kar sakta hun
हां, आप तो कन्या समृद्धि योजना के खाता को अब दूसरे बैंक शाखा में या फिर किसी दूसरे बैंक में ट्रांसफर कर सकते हैं.
सुकन्या समृद्धि योजना से जूरी अधिक जानकारी के लिए आप उसके आधिकारिक वेबसाईट पर जा सकते हैं जो एस प्रकार है : sukanyasamriddhiyojana यहाँ आपको सुकन्या समृद्धि योजना से जूरी पूरी जानकारी मिलेगी ।
- यूनियन बैंक खाता बंद करने के लिए आवेदन पत्र | Union Bank Account Close Application in hindi full details
- एटीएम कार्ड एक्सपायर होने पर क्या करें | ATM Card Expired Application in hindi full details
- ब्लॉक एटीएम कार्ड कैसे चालू करे : ATM Card Unblock Application in Hindi Full details
- एसबीआई जन धन खाता लिमिट क्या है | sbi jan dhan khata limit full details
- एसबीआई डायमंड अकाउंट के फायदे | sbi diamond salary account benefits full details in hindi