नमस्कार दोस्तों , इस लेख में आप सभी को बताने वाला हूँ की यूनियन बैंक में खाता कैसे बंद करवाना है और उसके लिए आपको क्या करना होगा सारी जानकारियाँ देने वाला हूँ । कई बार किसी कारण से आप अपने किसी बैंक का खाता बंद करवाना चाहते हैं तो ऐसे में आपको अपने बैंक में जाना होगा और वहाँ जाकर कुछ प्रक्रियाओं को पूर्ण करना होगा जिसके बाद आपका खाता उस बैंक से बंद कर दिया जाता है और उस खाते में जितना पैसा होता है, उसे आपको बैंक के द्वारा वापिस कर दिया जाता है ।
तो चलिए जानते हैं की आप कैसे अपने बैंक खाते को बंद करवा सकते हैं यदि आपका खाता यूनियन बैंक में हो तो ।
यूनियन बैंक खाता कैसे बंद करे | Union Bank Account Closing
यदि आपने अपना खाता यूनियन बैंक में खुलवाया है और किसी कारण से आप उस बैंक खाते को बंद करवाना चाहते हैं तो आपको अपने शाखा में जाना होगा जहां से आपने अपना बैंक खाता खुलवाया था और साथ में कुछ जरूरी दस्तावेज़ भी लेकर जाना होगा जैसे आपका आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पैस्बुक , एटीएम कार्ड इत्यादि ।
बैंक से आपको खाता बंद करने का फॉर्म लेकर उसको भर देन है और साथ में आपको बैंक प्रबंधक को एक आवेदन पत्र लिखन अहोगा जिसमे आपको बताना होगा की आप अपना खाता बंद करवाना चाहते हैं ,और क्यूँ बंद करवाना चाहते हैं उसका एक कारण लिखकर आवेदन पत्र को जमा कर देंगे जिसके बाद आपका खाता उस बैंक से बंद कर दिया जाएगा ।
ये भी पढ़ें : ब्लॉक एटीएम कार्ड कैसे चालू करे
यूनियन बैंक खाता बंद करने के लिए आवेदन पत्र | Union Bank Account Close Application in hindi
यदि आपका बैंक खाता यूनियन बैंक में है एर आप उस खाते को बंद करवाना चाहते हैं तो आप बड़े ही आसानी से बंद करवा सकते हैं लेकिन उसके लिए आपको अपने बैंक में जाना होगा जहां से आपने अपना खाता खुलवाया था और ध्यान रहे की उस खाते से आपका कोई लोन न चल रहा होगा । आपको अपना खाता बंद करने के लिए बैंक प्रबंधक को एक लिखित आवेदन पत्र देना होता है जिसमे आपको एक कारण देना होगा की आप खाता क्यूँ बंद करवाना चाहते हैं ।
अपने बैंक प्रबंधक को एक आवेदन पत्र लिखना है जिसके विषय में लिखना है – बैंक खाता खाता बंद करने हेतु और आपको अपने खाते की जानकारियों के साथ, उस आवेदन पत्र को जमा कर देना है । नीचे दिए गए आवेदन पत्र को देखकर आप अपने लिए भी Union Bank Account Close Application in hindi में लिख सकते हैं ।
अधिक जानकारी के लिए आप यूनियन बैंक के आधिकारिक वेबसाईट पर भी जा सकते हैं जो इस प्रकार है – www.unionbankofindia.co.in
यूनियन बैंक में खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें?
आवेदन पत्र को एक व्यवस्थित प्रारूप मे लिखना है जैसे लिखा जाता है और उसमे आपको लिखना है की मेरा नाम ………… है , मई आपके बैंक का एक खाता धारक हूँ मेरा खाता संख्या xxxxxxxx है । एक से अधिक बैंक में खाता होने कारण, मुझे अब इस खाता की आवश्यकता नहीं है इसलिए मैं अपने इस खाते को बंद करवाना चाहता हूँ । अतः आपसे सविनय निवेदन है की मेरे इस बैंक खाता को बंद कर दें और इसमे जो शेस राशि बचा है उसे मुझे दे दिया जाए । इस तरह से आप अपना आवेदन पत्र लिखकर अपने खाते को बंद करवा सकते हैं ।
यूनियन बैंक का खाता बंद कैसे करें?
यूनियन बैंक का खाता बंद करने के लिए आपको अपने बैंक में जाना है और किसी बैंक कर्मी से बात करके जो जो प्रक्रिया पूरा होता है उसको पूरा करके, एक आवेदन पत्र अपने बैंक प्रबंधक को देना है, जिसमे आपको बताना है की आप अपना खाता क्यूँ बंद करवाना चाहते हैं जिसके बाद आपके बैंक खाते को उस बैंक से हमेशा के लिए बंद कर दिया जाएगा ।
खाता बंद करने के लिए क्या करना चाहिए?
यदि किसी बैंक में आपको अपना खाता बंद करवाना चाहते हैं तो आपको अपने बैंक में जाना होगा जहां से आपने अपना खाता खुलवाया था और वहाँ के बैंक कर्मियों बात करके अपने खाते में जो पैसा बच है उसको निकाल लेना है और एक आवेदन पत्र लिखकर अपने आधार कार्ड या पैन कार्ड के फोटोकॉपी के साथ बैंक में जाम कर देना है । और यदि कूई फॉर्म भरना हो तो आपको उसको भी भरके जमा कर देना । यदि फॉर्म भरना हुआ तो ओ आपको बैंक से ही मिल जाएगा ।
- यूनियन बैंक खाता बंद करने के लिए आवेदन पत्र | Union Bank Account Close Application in hindi full details
- एटीएम कार्ड एक्सपायर होने पर क्या करें | ATM Card Expired Application in hindi full details
- ब्लॉक एटीएम कार्ड कैसे चालू करे : ATM Card Unblock Application in Hindi Full details
- एसबीआई जन धन खाता लिमिट क्या है | sbi jan dhan khata limit full details
- एसबीआई डायमंड अकाउंट के फायदे | sbi diamond salary account benefits full details in hindi