इस लेख मैं आपको बताने वाला हूं कि आप विकलांग पेंशन लिस्ट में अपना नाम कैसे देख सकते हैं ( Viklang Pension list me apna naam kaise dekhen ) . मैंने जो तरीका बताया है उससे आप चाहे किसी भी राज्य में हो आप विकलांग पेंशन योजना लिस्ट में अपना नाम देख सकते हैं.
विकलांग पेंशन उन लोगों को मिलता है जिनकी विकलांगता 40% से ज्यादा हो. और इसमें प्रतिमा 1000 रुपए तक मिलता है. विकलांगता का पेंशन उन्हें मिलता है जिनकी गांव में सालाना आय 46080 रुपए से कम हो. और अगर आप शहर में रहते हैं तो आपकी सालाना आय 56,460 से कम हो.
Mobile se Viklang Pension list me naam kaise check karen (Video)
आप चाहे तो इस वीडियो को देखकर भी विकलांग पेंशन लिस्ट में अपना नाम खोज सकते हैं. इस वीडियो में दो तरीका बताया गया है जिसे आप विकलांग पेंशन लिस्ट में अपना नाम देख सकते हैं. पहला, उन लोगों के लिए है जो लोग उत्तर प्रदेश में रहते हैं. दूसरा, उन लोगों के लिए है जो किसी भी राज्यों से विकलांग पेंशन लिस्ट में अपना नाम देखना चाहते हैं.
विकलांग पेंशन लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें | Viklang Pension list me apna naam kaise dekhen
विकलांग पेंशन लिस्ट में नाम देखने के लिए आपको नीचे दिए गए steps को follow करना है.
- 1. आपको google पर nsap list सर्च करना है.
- 2. इसके बाद आपको सबसे पहले नंबर पर जो वेबसाइट दिखेगा उसे पर आपको क्लिक करना है. या फिर आप इस वेबसाइट पर visit कर सकते हैं.
- 3. उसके बाद आपको सबसे पहले अपना राज्य का चयन करना है.
- 4. उसके ठीक नीचे scheme में जाना है.
- 5. स्कीम्स मैं आपको GNDPS का चयन करना है.
- 6. उसके बाद आपके Area के विकल्प में जाना है.
- 7. यह अगर आप गांव से हैं तो urban और शहर से हैं तो और rural पर क्लिक करना है.
- 8. यह सब के बाद आपको CAPTCHA भरना है.यह सब के बाद आपको Submit पर क्लिक करना है
- 9. इसके बाद आपका पेज थोड़ी देर के लिए लोड लगा और उसके बाद थोड़ा इस scroll करके नीचे जाएंगे तो आपको अपने राज्य के जितने भी जिले होंगे उन सभी के नाम देखने आएंगे.इसमें आपको अपने राज्य के जिले को चुना है. किस जिले में आप रहते हैं.
- 10. इसके बाद आपको अपने राज्य का subdistrict/Municipality का नाम दिखेगा.इसमें आपको अपने subdistrict / Municipality के नाम का चयन करना है
- 11. इसके बाद आपको Grampanchayat / Ward की कुल संख्या दिखेगी.उस पर आपको क्लिक करना है.
- 12. इसके बाद आपको उनसे भी लोगों का नाम दिख जाएगा जिसे अपना नाम विकलांग पेंशन लिस्ट में दर्ज किया होगा.यहां उनका नाम उनके पिता या पति का नाम सभी दिख जाएगा.
- 13. अगर आप इसको थोड़ा सा स्लाइड करेंगे बगल में तो आपको नाम के आगे Yes लिखा हुआ दिखेगा. जिन नाम के आगे yes लिखा हुआ है. उन सभी लोगों को विकलांग पेंशन मिलेगा.
- 14. और जिन लोगों के नाम के आगे No लिखा हुआ है उन लोगों को अभी विकलांग पेंशन नहीं मिलेगा.
ये भी पढ़ें :
- फैमिली आईडी आधार कार्ड से कैसे निकाले पूरी जानकारी
- सुकन्या समृद्धि योजना : Sukanya Samriddhi yojana Apply Kaise kare
Viklang Pension Yojana ke liye online apply kaise karen / Form Kaise bhare (Video)
विकलांग पेंशन योजना में अप्लाई करने के लिए. आपके पास बर्थ सर्टिफिकेट, आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, इसके अलावा आपकी सालाना आय 46000 से कम होनी चाहिए अगर आप शहर में रहते हैं तो आपकी सालाना आय 56000 से कम होनी चाहिए.
अगर आप ऑनलाइन वृद्धा पेंशन योजना में अप्लाई करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए वीडियो को विस्तार से देखकर आप अप्लाई कर सकते हैं.या फिर आप किसी नजदीकी किसी साइबर वाले के यहां जाकर अप्लाई करवा सकते हैं.
इस वीडियो में या फिर विस्तार से बताया गया है क्या वृद्धा पेंशन योजना का फॉर्म कैसे भर सकते हैं.
विकलांग पेंशन कब और कितनी आएगी?
कहा जा रहा है कि विकलांग पेंशन 4 सितंबर तक आएगी. और विकलांग पेंशन में आपको 1000 रुपए प्रति माह के हिसाब से मिलता है.
विकलांग पेंशन कब बढ़ेगी?
अभी तक इसका कोई भी न्यूज़ नहीं आया है कि विकलांग पेंशन कब तक बढ़ सकती है. अभी तो सभी को 1000 प्रति माह के हिसाब से ही दिया जा रहा है.
विकलांग पेंशन कौन बनाता है?
विकलांग पेंशन बनाने के लिए आप खुद घर पर ही ऑनलाइन पोर्टल के द्वारा बना सकते हैं. या फिर आप चाहे तो नजदीकी किसी साइबर की दुकान जाकर भी अपना विकलांग पेंशन के लिए आवेदन दे सकते हैं.
विकलांग पेंशन 1000 रुपए कब से मिलेगी 2024?
13th May से सभी लोगों को हजार रुपए महीना विक्रांत पेंशन के रूप में मिलना शुरू हो गई थी.
विकलांग पेंशन 1500 रुपए कब से मिलेगी 2024?
अभी कुछ राज्यों में ₹1500 विकलांग पेंशन के रूप में मिल रहा है. जैसे कि उत्तराखंड में कुछ जगह विकलांग पेंशन ₹1500 महीने मिल रहे हैं. और जल्द ही अन्य राज्यों में भी ₹1500 विक्रांत पेंशन मिलना शुरू हो जाएगी.
पेंशन पाने के लिए विकलांगता का प्रतिशत कितना है?
पेंशन पाने के लिए 40% की विकलांगता चाहिए. अगर आपकी विकलांगता इससे अधिक है तो आपको अधिक पेंशन मिल सकता है. जैसे कि अगर आपका विकलांग था 75% तक है तो आपको 5000 प्रति माह तक भी मिल सकता है. लेकिन कुछ ही राज्य में आपको 5000 प्रति माह तक का पेंशन देखने को मिलेगा. वैसे ज्यादातर 1000 रुपए प्रति माह पेंशन देखने को मिलता है.
- यूनियन बैंक खाता बंद करने के लिए आवेदन पत्र | Union Bank Account Close Application in hindi full details
- एटीएम कार्ड एक्सपायर होने पर क्या करें | ATM Card Expired Application in hindi full details
- ब्लॉक एटीएम कार्ड कैसे चालू करे : ATM Card Unblock Application in Hindi Full details
- एसबीआई जन धन खाता लिमिट क्या है | sbi jan dhan khata limit full details
- एसबीआई डायमंड अकाउंट के फायदे | sbi diamond salary account benefits full details in hindi